नई दिल्ली। पूरे विश्व में तांडव मचा 2022 Lockdown in China: चुका कोरोना एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है। भारत में अभी स्थिति कंट्रोल में है। लेकिन चीन के साथ ही कई यूरोपीय देशों में इसके केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। जिसके चलते एक बार फिर इसके पलटवार की आशंका जताई जा रही है। आपको बता दें ताजा रिपोर्ट के अनुसार यहां एक दिन यानि बीते 24 घंटों में रिकार्ड तोड़ 5280 नए मरीजों के सामने आने से हाहाकार मच गया है। साथ ही फिर से यहां के 10 से ज्यादा शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। एएफपी की रिपोर्ट की मानें तो मुताबिक जिन शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है, उनमें शेन्ज़ेन भी शामिल है। आपको बता दें इसे टेक हब कहा जाता है जहां करीब 17 मिलियन लोग रहते हैं।
फिर से लगाए प्रतिबंध —
कोरोना की शुरुआत चीन से ही मानी जाती है। यहां ओमीक्रोन का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है। जिसके चलते पूर्वोत्तर प्रांत से बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। आपको बता दें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी कोरोना संक्रमण पाए गए हैं। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। भारत की बात करें तो यहां गुजरात के कांग्रेस विधायक 69 वर्षीय डॉ अनिल जोशियारा की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।
क्या कहती है चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन की रिपोर्ट —
जानकारी के अनुसार चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने कोरोना के जो 24 घंटे में नए आंकड़े सामने आए हैं उसके अनुसार कुल मामलों में से ओमिक्रोन के 1337 मामले हैं। चूंकि इनसे से अकेले 895 मामले तो सिर्फ औद्योगिक प्रांत जिलिन में ही निकले हैं। जिसके चलते सरकार ने इस प्रांत के बाहर जाने पर रोक लगा दी है। अगर कोई जाना भी चाहता है तो उसके लिए पुलिस की अनुमति अनिवार्य रहेगी।