/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/poonam.jpg)
LOCK UPP SHOW : आपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाने जानी वाली अभिनेत्री कंगना रनौत इसी तरह का बेबाक शो लॉक अप (LOCK UPP) का आगाज हो चूका है। इस शो की निर्माता एकता कपूर है शो की शुरुआत 27 फरवरी से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो गया है। इस शो की खास बात ये कि इसमें भाग लेने वाले सभी 16 प्रतियोगियों का किसी न किसी विवाद से नाता रहा है। जिसमे सबसे बड़ा नाम है मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे जो हमेशा ही कॉन्ट्रोवर्सी में बनी रहती है। कंगना रनौत के शो लॉक अप में उन्होंने बताया कि काम न मिलने की वजह से क्रिएट की कॉन्ट्रोवर्सी, जिससे से की काम मिल सके।
लॉक अप में पहुंची पूनम पांडे
अपने बोल्ड लुक और कंटेंट की वजह से सुर्खियों में रहने वाली पूनम पांडे ने कंगना रनौत के शो में खुलासा किया कि उन्हें काम नहीं मिल रहा था ,इसलिए उन्होंने कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट करना शुरू कर दिया ,आगे उन्होंने बताया कि शुरूआती दिनों में वो यंग और मासूम थी ,जिससे वो आसानी से किसी पर भी यकीन कर लेती थी थी और वो हर किसी की बात मान लेती थी। लोगों के कहने पर ही पूनम पांडे कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया की पहले वो आंख बंद करके के हर किसी पर विश्वास कर लेती थी। लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ की उनका वो गलत फैसला था और लाइफ में कामयाबी पाने के लिए सिर्फ मेहनत करने से ही आपको ज्यादा काम और सफलता मिल सकती है। उन्हें एहसास हुआ कि 15 मिनट के फेम की लाइफ में कोई एहमियत नहीं रहती।
https://twitter.com/iPoonampandey/status/1498161060200984578
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us