हरिद्वार, आठ जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के जमालपुर क्षेत्र में नवनिर्मित रेलवे मार्ग पर परीक्षण के दौरान तेज गति की एक रेलगाड़ी की चपेट में आने से हुई चार युवकों की मौत से गुस्साए स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को रेलवे फाटक पर प्रदर्शन किया ।
घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमालपुर फाटक पर एकत्र होकर जाम लगा दिया और धरने पर बैठ गए।
हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के विधायक यतीश्वरानंद तथा रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने भी मौके पर पहुंचकर रेलवे के प्रति नाराजगी व्यक्त की।
हालात बिगड़ते देख हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदयी कृष्णराज एस सहित पुलिस और रेलवे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों का शांत कराने का प्रयास किया।
हरिद्वार और लक्सर के बीच बृहस्पतिवार देर शाम 100—120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही रेलगाड़ी की चपेट में आने से प्रवीण चौहान, मयूर चौहान, गोलू उर्फ हैप्पी और विशाल चौहान की मौके पर ही मौत हो गई थी।
मौके पर पहुंचे विधायकों ने मृतकों के परिवारों को रेलवे की ओर से मुआवजा दिए जाने की मांग की।
भाषा सं दीप्ति सिम्मी
सिम्मी