BANK NEWS: क्या आपको लोन की जरूरत है, लेकिन आपको समय नहीं है या फिर किसी और कारण से।बैंक जाकर(LOAN AT HOME) आप लोन लेने के लिए किसी चक्कर में नहीं पड़ना चाहते तो आप सही खबर पढ़ रहे हैं। आइए जानते हैं ऑनलाइन लोन (Online loan) लेने का क्या तरीका है।
कौन कर सकता है ऑनलाइन आवेदन-LOAN AT HOME
इस तरह के लोन देने के लिए कंपनियां कुछ खास तरह की शर्तों का निर्धारण करती हैं।इस तरह के लोन तब मिलते हैं जब आप नौकरी (job) करते हैं या प्रोफेशनल (Professional) हैं। तो आप बैंक में लोन के लिए ऑनलाइन (Online) अप्लाई कर सकते हैं।और यह लोन देंगे सभी प्रमुख बैंक (Bank), एनबीएफसी (NBFC) और फिनटेक प्लेटफॉर्म ( Fintech Platform)
पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इन पांच चीजों का ध्यान रखें:
1. बैंक में आपके अकाउंट (Savings Account) और आधार नंबर (Aadhar) में आपको मोबाइल नंबर (Mobile Number) अपडेट होना चाहिए।
2. आपके पास अपने सेविंग्स बैंक अकाउंट (Savings Bank Account) के नेट बैंकिंग फैसिलिटी (Net Banking Facility) होनी चाहिए।
3.आपके सेविंग्स बैंक अकाउंट के पास आपक पता (Address) अपडेट होना चाहिए।
4. आपके पास ईमेल आईडी (Email ID) होना चाहिए, हालांकि यह अनिवार्य नहीं है।
5. आपके पास केवाईसी डॉक्युमेंट (KYC Document), पैन कार्ड (Pac card), आधार कार्ड (Aadhar Card) होना चाहिए। इनकी जरूरत वीडियो केवाईसी (Video KYC) में पड़ेगी।
उपर्युक्त चीजें होने के बाद आपको ऑनलाइन लोन के आवेदन के लिए बैंक की वेबसाइट (Bank Website) पर जाना होगा। ज्यादातर बैंक अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन लोन की फैसिलिटी देते हैं। आपको आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारियां भरनी होगी। आवेदन करने के कुछ दिन बाद आपको बैंक की तरह से लोन का आपका आवेदन मंजूर होने की जानकारी दी जाएगी। फिर, लोन की रकम आपके सेविंग्स अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
इन चीजों पर निर्भर करती है ब्याज दर
ऑनलाइन लोन में ब्याज की दर तय करने के वहीं पैमाने हैं, जो ऑफलाइन लोन के लिए है। इसका मतलब है कि आपकी सैलरी (salary), नौकरी (Job) और क्रेडिट स्कोर (Credit Score) पर लोन की ब्याज दर निर्भर करेगी। ब्याज की दर 10.25 से लेकर 36 फीसदी तक हो सकती है। इसलिए आपके लिए कई बैंकों के लोन की ब्याज दर की तुलना कर लेना ठीक रहेगा।LOAN AT HOME