LNCT यूनिवर्सिटी कल्चरल फेस्ट: निकिता गांधी की सुरीली आवाज ने बांधा समां, कॉन्सर्ट में बारिश के बीच जमकर झूमे स्टूडेंट्स

LNCT University Cultural Fest एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में निखिता गांधी का धमाकेदार लाइव कॉन्सर्ट, बारिश में भी नहीं थमा उत्साह

LNCT University Cultural Fest

LNCT University Cultural Fest

LNCT University Cultural Fest: कोलार रोड स्थित एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में शनिवार रात का नज़ारा कुछ अलग ही था। कॉलेज के वार्षिकोत्सव 'एल एन यूनिवर्स' के तहत मशहूर बॉलीवुड सिंगर निकिता गांधी का शानदार लाइव कॉन्सर्ट हुआ।

इसमें 5000 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने शिरकत की। बारिश की फुहारों के बीच भी स्टूडेंट्स का उत्साह कम नहीं हुआ। निकिता ने बारिश में भी गाना जारी रखा और छात्रों ने भी भीगते हुए खूब डांस किया।

निकिता गांधी ने बांधा समां

कॉन्सर्ट की शुरुआत निकिता ने अपने सुपरहिट गानों "काफिराना" और "रबता" से की। जैसे ही सुर बिखरे, स्टूडेंट्स ने मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाकर उन्हें वेलकम किया और पूरा माहौल रोशनी से जगमगा उठा

[caption id="attachment_804248" align="alignnone" width="763"]LNCT University Cultural Fest LNCT University Cultural Fest[/caption]

इसके बाद नकिता गांधी ने एक के बाद एक हिट गानों की झड़ी लगा दी। उन्होंने "जुगनु", "क़ुसूर" और "तेरा यार हूं मैं" जैसे सुपरहिट गानों की शानदार प्रस्तुति दी। हर गाने पर स्टूडेंट्स ने दिल खोलकर तालियां बजाईं और जोश के साथ डांस करते हुए माहौल को और भी यादगार बना दिया।

यह भी पढ़ें-MP Pakistan Visa Outside State: MP में राजनयिक, आधिकारिक वीजाधारकों को छोड़ बाकी सभी पाकिस्तानियों के वीजा आज से रद्द

यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं

यह शानदार आयोजन यूनिवर्सिटी के कल्चरल फेस्ट का हिस्सा था। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जय नारायण चौकसे, प्रो चांसलर डॉ. अनुपम चौकसे, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर धर्मेंद्र गुप्ता, श्वेता चौकसे और पूजाश्री चौकसे भी मौजूद रहे।
उन्होंने निकिता गांधी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,"ऐसे आयोजन छात्रों के बीच सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।"

स्टूडेंट्स को दिया मोटिवेशन

कॉन्सर्ट के आखिर में निकिता गांधी ने स्टूडेंट्स से संवाद किया, उनके सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दीं और प्यार व समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद कहा।

यह भी पढ़ें- MP में भी केंद्र के समान DA: मप्र में कर्मचारियों को मिलेगा 55% डीए,‌ जून 2024 से 3%, बाकी 2% जनवरी 2025 से

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article