Delhi Arms Smuggling दिल्ली-NCR में हथियार तस्करी का भंडाफोड़, पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजी गई बड़ी खेप, 4 तस्कर गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस रैकेट से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है

Delhi arms smuggling

दिल्ली-NCR में हथियार तस्करी का भंडाफोड़

Delhi Arms Smuggling: देश की राजधानी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस रैकेट से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत भेजे गए हथियारों की सप्लाई दिल्ली और पंजाब के कुख्यात गैंगस्टरों तक पहुंचाने की फिराक में थे।

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए आया हथियारों का जखीरा

जांच में सामने आया है कि हथियारों की यह खेप पाकिस्तान से भेजी गई थी और पंजाब के रास्ते भारत में पहुंची। इनका इस्तेमाल लॉरेंस बिश्नोई, बमबीहा, गोगी और हिमांशु भाऊ जैसे गैंगों तक सप्लाई करने के लिए किया जाना था। पुलिस के मुताबिक, बरामद हथियारों में तुर्की और चीन में बने अत्याधुनिक और हाई-टेक वेपन्स शामिल हैं।

रोहिणी से बरामद हुई हथियारों की बड़ी खेप

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर दिल्ली में हथियारों की बड़ी सप्लाई करने आ रहे हैं। इसी जानकारी के आधार पर रोहिणी इलाके में जाल बिछाया गया और चारों तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से भारी मात्रा में आधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।

पंजाब व यूपी के रहने वाले हैं आरोपी

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी पंजाब और यूपी के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार मंगवाकर उन्हें भारत में सक्रिय गैंगस्टरों तक पहुंचाता था। वर्तमान में पुलिस पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है, ताकि इस अंतरराष्ट्रीय तस्करी चेन के अन्य सदस्यों तक भी पहुंचा जा सके।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article