/bansal-news/media/media_files/2026/01/08/9fc8fa40-4cd8-49d3-adb7-6b58115834d5-2026-01-08-08-32-10.jpeg)
Breaking News Live Update 8 January: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज 7 जनवरी की लेटेस्ट न्यूज
वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल का निधन
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/08/vedanta-group-chairman-anil-agrawal-son-agnivesh-agrawal-died-in-america-while-skiing-2026-01-08-08-39-21.jpg)
उद्योगपति अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल के असमय निधन की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। 49 वर्षीय अग्निवेश अमेरिका में एक स्कीइंग (Skiing) ट्रिप के दौरान हादसे का शिकार हो गए थे। जानकारी के अनुसार, वह अपने एक करीबी दोस्त के साथ स्कीइंग करने गए थे, तभी यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई और उन्हें तत्काल न्यूयॉर्क के Mount Sinai Hospital में भर्ती कराया गया।
परिवार और करीबी लोगों को उम्मीद थी कि इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार होगा, लेकिन इलाज के दौरान उन्हें अचानक कार्डिक अरेस्ट (Cardiac Arrest) आ गया। डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
अनिल अग्रवाल ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से बेटे के निधन की पुष्टि की। उन्होंने इसे अपने जीवन का सबसे दुखद और पीड़ादायक दिन बताया। उन्होंने भावुक शब्दों में लिखा कि एक पिता के लिए इससे बड़ा दुख कुछ नहीं हो सकता कि उसका बेटा उससे पहले इस दुनिया को छोड़ दे। उनके इस संदेश के बाद देश-विदेश से संवेदनाएं आने लगीं।
- Jan 09, 2026 01:21 IST
वेनेजुएला मामले में ट्रंप के खिलाफ अमेरिकी सीनेट में प्रस्ताव पास, विरोध में 52 वोट
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/09/trump-ke-khilaf-prastav-pass-2026-01-09-01-21-17.jpg)
वेनेजुएला मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी सीनेट में उनके खिलाफ एक अहम प्रस्ताव पास हुआ, जिससे विदेशों में सैन्य कार्रवाई को लेकर ट्रंप की शक्तियों पर सवाल खड़े हो गए। इस प्रस्ताव के पक्ष में और ट्रंप के एक्शन के विरोध में 52 वोट पड़े, जबकि 47 सीनेटरों ने ट्रंप का समर्थन किया। खास बात ये रही कि ट्रंप की ही पार्टी के 5 सीनेटरों ने उनके खिलाफ वोट देकर अंदरूनी असहमति जता दी।
अमेरिकी सीनेट में ये प्रस्ताव वेनेजुएला में संभावित अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के विरोध में लाया गया था। प्रस्ताव में लिखा था कि अमेरिका बिना संसद की अनुमति के किसी भी देश के खिलाफ युद्ध या सैन्य कार्रवाई नहीं कर सकता। अब मतलब साफ है कि वेनेजुएला या किसी अन्य देश में सैन्य कदम उठाने से पहले ट्रंप को कांग्रेस की सहमति लेनी होगी। अगर ये प्रस्ताव कानून बनता है तो राष्ट्रपति ट्रंप के हाथ काफी हद तक बंध सकते हैं। इस प्रस्ताव को संसद के दूसरे सदन यानी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से भी पास होना जरूरी है।
- Jan 08, 2026 19:48 IST
ऋतुराज गायकवाड़ का तूफानी शतक
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/08/whatsapp-image-2026-01-08-19-48-20.jpeg)
भारतीय वनडे टीम से बाहर किए जाने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने बल्ले से ऐसा जवाब दिया, जिसे नज़रअंदाज़ करना मुश्किल है। विजय हज़ारे ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ उन्होंने 134 रन की नाबाद पारी खेलते हुए न सिर्फ अपनी टीम को संभाला, बल्कि बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। जयपुर में खेले गए महाराष्ट्र के आखिरी लीग मुकाबले में ऋतुराज नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे, तब टीम की हालत बेहद खराब थी। महज़ 2 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे और दबाव पूरी तरह सामने था। ऐसे मुश्किल हालात में गायकवाड़ ने एक बार फिर साबित किया कि वह संकटमोचक बल्लेबाज क्यों माने जाते हैं।
- Jan 08, 2026 14:59 IST
अकोट में बीजेपी-AIMIM गठबंधन टूटा, सीएम फडणवीस ने दी थी चेतावनी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/08/maharashtra-cm-devendra-fadnavis-orders-break-bjp-alliance-with-congress-and-aimim-in-ambarnath-and-akot-2026-01-08-14-55-45.jpg)
महाराष्ट्र की स्थानीय राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। अकोला जिले के अकोट नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के बीच बना गठबंधन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सख्त चेतावनी के कुछ ही घंटों बाद टूट गया। इस घटनाक्रम ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है।
दरअसल, 35 सदस्यीय अकोट नगर परिषद में बीजेपी ने 11 सीटें जीती थीं, लेकिन पार्टी बहुमत से काफी दूर रह गई थी। इसके बाद सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी, AIMIM, शिवसेना के दोनों गुट, एनसीपी के दोनों धड़े, कांग्रेस और बच्चू कडू के नेतृत्व वाली प्रहार जनशक्ति पार्टी के पार्षदों ने मिलकर ‘अकोट नगर विकास मंच’ नाम से एक साझा मोर्चा बनाया। इस मोर्चे ने 25 पार्षदों के समर्थन का दावा किया था।
हालांकि, जैसे ही यह गठबंधन सार्वजनिक हुआ, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ संकेत दिए कि पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर किए गए किसी भी गठजोड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके कुछ ही घंटों के भीतर राज्य बीजेपी इकाई ने अकोट से विधायक प्रकाश भारसकाले को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। नोटिस में आरोप लगाया गया कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व को विश्वास में लिए बिना इस गठबंधन को आगे बढ़ाया।
- Jan 08, 2026 13:44 IST
सुप्रीम कोर्ट में स्ट्र डॉग मामले की आज की सुनवाई समाप्त
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/08/stray-dogs-supreme-court-case-2026-01-08-13-24-56.jpg)
आवारा कुत्तों से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार की सुनवाई समाप्त हो गई है। अदालत ने स्पष्ट किया कि इस अहम मुद्दे पर चर्चा अब शुक्रवार को दोबारा की जाएगी। सुनवाई के दौरान जस्टिस संदीप मेहता ने आगे की प्रक्रिया को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
जस्टिस मेहता ने अदालत में कहा कि अगली सुनवाई से पहले सभी पक्षों के वकील 29 दिसंबर को प्रकाशित टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट को पढ़कर आएं। यह रिपोर्ट लद्दाख में जंगली कुत्तों द्वारा दुर्लभ प्रजातियों के शिकार से जुड़े मुद्दे पर आधारित है। कोर्ट ने संकेत दिया कि अगली बहस में इस रिपोर्ट के तथ्यों पर भी विस्तार से चर्चा हो सकती है।
- Jan 08, 2026 13:42 IST
सपा विधायक विजय सिंह गोंड का निधन, लंबे समय से थे बीमार
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/08/samajwadi-party-mla-of-sonbhadra-vijay-singh-gond-passed-away-2026-01-08-13-41-10.jpg)
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट से विधायक विजय सिंह गोंड का निधन हो गया है। उन्होंने लखनऊ स्थित संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। लंबे समय से बीमार चल रहे विजय सिंह गोंड की दोनों किडनी खराब हो चुकी थीं, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन की पुष्टि विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण यादव ने की है।
विजय सिंह गोंड का नाम पूर्वांचल की आदिवासी राजनीति में एक मजबूत और संघर्षशील नेता के तौर पर जाना जाता रहा है। उनके निधन की खबर मिलते ही सोनभद्र, दुद्धी और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई। समर्थकों और स्थानीय लोगों के लिए यह एक अपूरणीय क्षति मानी जा रही है।
विजय सिंह गोंड को दुद्धी क्षेत्र में आदिवासी राजनीति का पितामह कहा जाता था। उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में आदिवासी समाज के अधिकारों, जंगल-जमीन और पहचान से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाया। दुद्धी और ओबरा विधानसभा सीट को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित कराने की लड़ाई उन्होंने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ी थी। उनके प्रयासों ने आदिवासी समाज को राजनीतिक मंच पर मजबूत पहचान दिलाई।
- Jan 08, 2026 13:25 IST
स्ट्रे डॉग मामले में सुनवाई के दौरान SC- कुत्ते इंसानों के डर को पहचान लेते हैं
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/08/stray-dogs-supreme-court-case-2026-01-08-13-24-56.jpg)
आवारा कुत्तों से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जानवरों के व्यवहार को लेकर अहम टिप्पणी की। बेंच ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों का हवाला देते हुए कहा कि कुत्ते इंसानों के डर को पहचान लेते हैं और यही डर कई बार उनके आक्रामक व्यवहार की वजह बनता है।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कुत्ते यह आसानी से भांप लेते हैं कि कौन इंसान उनसे डर रहा है। बेंच के मुताबिक, जैसे ही कुत्ते को किसी व्यक्ति के डर का एहसास होता है, उसके हमला करने की आशंका बढ़ जाती है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह टिप्पणी उनके निजी अनुभवों पर आधारित है। इस दौरान कोर्टरूम में मौजूद कुछ कुत्ता प्रेमियों ने सहमति जताते हुए प्रतिक्रिया दी, जिस पर बेंच ने हस्तक्षेप करते हुए सभी से संयम बरतने और किसी भी तरह की प्रतिक्रिया न देने को कहा।
- Jan 08, 2026 13:14 IST
सुवेंदु अधिकारी - ममता केंद्रीय एजेंसियों के काम में दखल दे रहीं
बीजेपी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वह ईडी की छापेमारी पर कोई सीधी टिप्पणी नहीं करेंगे, क्योंकि इस पर पूरी जानकारी जांच एजेंसी ही दे सकती है। हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मौके पर पहुंचकर केंद्रीय एजेंसियों के काम में दखल दिया, जो जांच को प्रभावित करने जैसा कदम है। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि ममता ने जो किया वह जांच में बाधा डालने के बराबर है और इस पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि IPAC के ऑफिस में वोटर लिस्ट क्यों पाई गई और क्या IPAC किसी राजनीतिक पार्टी का कार्यालय है। साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा कि वे कहीं भी छापेमारी करवाएं, अगर मुख्यमंत्री के आवास पर छापा पड़ा तो वहां से कम से कम 100 करोड़ रुपये बरामद होंगे।
- Jan 08, 2026 13:05 IST
कोलकाता में ED रेड के बीच पहुंचीं CM ममता बनर्जी, बोलीं- पार्टी की रणनीति जानने की साजिश
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/08/mamata-banerjee-prateek-jain-ed-raid-2026-01-08-12-57-26.jpg)
केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी खुद पहुंच गई है। कोलकाता में IPAC (Indian Political Action Committee) के प्रमुख प्रतीक जैन के आवास और कार्यालय पर चल रही ED की छापेमारी के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद मौके पर पहुंच गईं। मुख्यमंत्री के अचानक वहां पहुंचने से राजनीतिक माहौल और तनावपूर्ण हो गया है।
सूत्रों के मुताबिक, ED यह छापेमारी कथित वित्तीय अनियमितताओं के एक मामले में कर रही है। जांच एजेंसी की टीम एक साथ प्रतीक जैन के घर और उनके कार्यालय में दस्तावेजों की जांच कर रही है। इसी दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहां पहुंचीं और उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से बातचीत भी की। ममता का कहना है कि यह कार्रवाई किसी आर्थिक मामले की नहीं, बल्कि उनकी पार्टी की गतिविधियों और रणनीति को समझने की कोशिश है।
ED रेड पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और जांच एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ED पार्टी के आईटी (IT) और चुनावी प्रबंधन से जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रही है, ताकि उम्मीदवारों की सूची और चुनावी रणनीति की जानकारी हासिल की जा सके। ममता ने इस पूरी कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताते हुए कहा कि यह सब केंद्रीय गृहमंत्री की स्क्रिप्ट के तहत हो रहा है।
- Jan 08, 2026 12:55 IST
राजनांदगांव जिला-सत्र कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, परिसर कराया गया खाली
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/08/rajnandgaon-district-and-session-court-bomb-threat-2026-01-08-12-55-53.jpg)
राजनांदगांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जिला एवं सत्र न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर ई-मेल के जरिए भेजी गई, जिसके बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं। एहतियातन पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया गया और आम नागरिकों व वकीलों की आवाजाही रोक दी गई।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। बम निरोधी दस्ता (Bomb Disposal Squad) और डॉग स्क्वॉड ने पूरे कोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू किया। फिलहाल किसी भी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच पूरी होने तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है। पुलिस अधीक्षक (SP) अंकिता ने धमकी भरा मेल मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि ई-मेल की जांच साइबर सेल द्वारा की जा रही है और भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश जारी है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
- Jan 08, 2026 12:41 IST
रूस पर शिकंजा कसने की तैयारी: ट्रंप समर्थित बिल में रूसी तेल खरीदने वाले देशों पर 500% टैरिफ का प्रस्ताव
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/08/us-senator-lindsey-graham-says-trump-backs-russia-sanctions-bill-targeting-india-china-and-brazil-over-russian-oil-purchases-2026-01-08-12-39-49.webp)
यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) के बीच रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ाने की दिशा में अमेरिका में एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी हो रही है। अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने खुलासा किया है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक द्विदलीय (Bipartisan) रूस प्रतिबंध विधेयक को हरी झंडी दे दी है। इस प्रस्तावित बिल के तहत उन देशों पर भारी आर्थिक कार्रवाई की जा सकती है, जो रूस से सस्ता कच्चा तेल (Russian Oil) खरीद रहे हैं। इनमें भारत (India), चीन (China) और ब्राजील (Brazil) जैसे बड़े देश शामिल हैं।
सीनेटर ग्राहम के मुताबिक, इस विधेयक का उद्देश्य उन देशों पर दबाव बनाना है, जो रूसी तेल खरीदकर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की युद्ध मशीन को आर्थिक रूप से मजबूती दे रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई एक बैठक के बाद इस बिल को आगे बढ़ाने की मंजूरी मिली है। यह विधेयक सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल और अन्य सांसदों के सहयोग से तैयार किया गया है।
प्रस्तावित कानून के तहत अमेरिका ऐसे देशों से आयात होने वाले सामान पर 500 प्रतिशत तक का टैरिफ (Tariff) लगा सकता है। ग्राहम ने कहा कि यह बिल ट्रंप को भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों के खिलाफ “जबर्दस्त लीवरेज” देगा। उनका मानना है कि
- Jan 08, 2026 12:26 IST
महिला शूटर से यौन उत्पीड़न का आरोप, NRAI ने नेशनल शूटिंग कोच अंकुश को किया सस्पेंड
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/08/8k68ull_sc_625x300_08_january_26-2026-01-08-12-26-40.webp)
भारतीय शूटिंग जगत से जुड़ी एक गंभीर और संवेदनशील खबर सामने आई है। नाबालिग महिला खिलाड़ी से कथित अश्लील हरकत के आरोपों के बाद नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने नेशनल शूटिंग कोच अंकुश भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR के बाद की गई है।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित एक होटल में 17 वर्षीय नेशनल लेवल की महिला शूटर के साथ कथित यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता के परिजनों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। FIR में कहा गया है कि यह घटना नई दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित नेशनल लेवल शूटिंग प्रतियोगिता के दौरान हुई।
शिकायत के अनुसार, कोच अंकुश भारद्वाज ने शूटर के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के बहाने उसे फरीदाबाद के एक होटल के कमरे में बुलाया, जहां कथित तौर पर उसके साथ अनुचित व्यवहार किया गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। जांच के तहत गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और होटल व आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
- Jan 08, 2026 12:05 IST
टीम इंडिया को झटका, तिलक वर्मा की सर्जरी हुई, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज़ से बाहर
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/08/tilak-varma-injury-t20-world-cup-2026-india-nz-t20-series-2026-01-08-12-00-04.jpg)
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक एक महीने पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज तिलक वर्मा चोट के कारण कुछ हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। हालिया फॉर्म और बड़े मैचों में प्रभावी प्रदर्शन के चलते टीम मैनेजमेंट के लिए यह खबर चिंता बढ़ाने वाली मानी जा रही है।
23 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद की ओर से राजकोट में खेल रहे थे। मैच के दौरान उन्हें अचानक पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जांच में टेस्टिकुलर टॉर्शन की पुष्टि हुई, जिसे मेडिकल इमरजेंसी माना जाता है। डॉक्टरों की सलाह पर उनकी तुरंत सर्जरी की गई।
- Jan 08, 2026 11:54 IST
पटना सिविल कोर्ट को RDX से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वॉड जांच में जुटी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/W4aes89j-Breaking-News-750x536-1.webp)
पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद राजधानी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई, जिसके सामने आते ही प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पटना सिविल कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था तत्काल सख्त कर दी गई और एहतियातन किसी भी तरह की ढिलाई से बचने के निर्देश दिए गए।
धमकी को गंभीरता से लेते हुए बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया। पूरे कोर्ट परिसर के अंदर और बाहर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। कोर्ट में प्रवेश करने वाले वकीलों, कर्मचारियों और आम नागरिकों की कड़ी जांच की जा रही है। परिसर के सभी गेटों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां किसी भी खतरे को नजरअंदाज नहीं करना चाहतीं। इसी कारण कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में लगातार निगरानी रखी जा रही है।
- Jan 08, 2026 11:51 IST
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सड़क हादसा, चत्रू में मिनी बस पलटी, 10 यात्री घायल
जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में शुक्रवार को एक मिनी बस हादसे का शिकार हो गई, जिससे कम से कम 10 लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना चत्रू (Chatroo) इलाके में हुई, जहां पहाड़ी सड़क पर बस का संतुलन बिगड़ गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
- Jan 08, 2026 11:42 IST
प्रख्यात साहित्यकार ज्ञानरंजन का 90 वर्ष की उम्र में निधन
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/08/4c60b2f0-56ec-4045-b476-1cfc92b197cc-2026-01-08-11-42-25.jpeg)
साहित्य जगत के लिए बुधवार की रात एक दुखद खबर लेकर आई, जब प्रसिद्ध कथाकार और वरिष्ठ साहित्यकार ज्ञानरंजन का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने जबलपुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से हिंदी साहित्य जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। विनोद शुक्ल के बाद ज्ञानरंजन का जाना साहित्यिक दुनिया के लिए एक और बड़ी क्षति माना जा रहा है।
परिवार से जुड़े लोगों के अनुसार ज्ञानरंजन लंबे समय से वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे। बुधवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे उनका निधन हो गया। पारिवारिक मित्र पंकज स्वामी ने बताया कि अंतिम समय में परिवार के सदस्य उनके साथ मौजूद थे। ज्ञानरंजन अपने पीछे पत्नी सुनयना, पुत्री वत्सला और पुत्र शांतनु को छोड़ गए हैं, जो सभी जबलपुर में ही रहते हैं। गुरुवार दोपहर उनका अंतिम संस्कार गौरीघाट मुक्तिधाम में किया जाएगा।
- Jan 08, 2026 09:05 IST
अंबरनाथ की राजनीति में बड़ा उलटफेर, कांग्रेस के 12 निलंबित पार्षद बीजेपी में शामिल
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/08/maharashtra-ambernath-alliance-12-congress-corporators-joined-bjp-2026-01-08-09-05-08.jpg)
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित अंबरनाथ नगर परिषद चुनाव के बाद राजनीति में बड़ा खेल देखने को मिला है। कांग्रेस के जिन 12 पार्षदों को पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया था, वे अब आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। इस घटनाक्रम ने स्थानीय राजनीति में हलचल तेज कर दी है और कांग्रेस को बड़ा झटका माना जा रहा है।
बुधवार देर रात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने इन सभी पार्षदों के पार्टी में शामिल होने की औपचारिक घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अंबरनाथ के विकास को गति देने के लिए ये नेता बीजेपी के साथ जुड़े हैं और पार्टी उनके अनुभव का उपयोग नगर के विकास कार्यों में करेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us