/bansal-news/media/media_files/2026/01/25/fb42ea37-a786-43ac-bd55-06d3c062ec68-2026-01-25-07-41-05.jpeg)
Breaking News Live Update 25 January: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज 25 जनवरी की लेटेस्ट न्यूज
चीन से नजदीकी पर ट्रंप की कनाडा को चेतावनी, 100% टैरिफ लगाने की धमकी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/25/america-warns-canada-of-100-percent-tariff-2026-01-25-07-48-24.jpg)
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ बढ़ती नजदीकी को लेकर कनाडा को कड़ी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा है कि अगर कनाडा चीन के साथ कोई बड़ा समझौता करता है तो अमेरिका उस पर 100 प्रतिशत टैरिफ (Tariff) लगा सकता है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि चीन से किसी भी तरह की डील करना कनाडा के लिए बेहद महंगा साबित होगा। latest news | Latest Update
ट्रंप ने दावा किया कि चीन धीरे-धीरे कनाडा को आर्थिक रूप से पूरी तरह निगल सकता है। उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को तंज कसते हुए ‘गवर्नर’ तक कह दिया। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब कार्नी ने हाल ही में चीन को एक भरोसेमंद व्यापारिक साझेदार बताया था।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि चीन के साथ व्यापारिक रिश्तों में सावधानी न बरती गई तो कनाडा की इंडस्ट्री और बाजार पर उसका गहरा असर पड़ेगा। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका अपने हितों की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में कनाडा ने चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों (Chinese Electric Vehicles) पर लगाए गए टैरिफ में कुछ नरमी की है। इसी फैसले के बाद ट्रंप की यह तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसे अमेरिका-कनाडा-चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
- Jan 25, 2026 14:24 IST
मन की बात में पीएम मोदी ने UAE के ‘ईयर ऑफ द फैमिली 2026’ की सराहना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जनवरी को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) द्वारा वर्ष 2026 को ‘ईयर ऑफ द फैमिली’ घोषित किए जाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत की पारंपरिक पारिवारिक व्यवस्था आज पूरी दुनिया के लिए जिज्ञासा का विषय बन चुकी है और सामाजिक स्थिरता की मजबूत नींव है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि परिवार भारतीय संस्कृति का मूल है, जहां आपसी सहयोग, जिम्मेदारी और संस्कार पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ते हैं। उन्होंने इसे आधुनिक दुनिया के लिए प्रेरणादायक बताया।
इस मौके पर भारत-यूएई के मजबूत होते रिश्तों का भी जिक्र हुआ। हाल ही में हुई द्विपक्षीय बैठकों में दोनों देशों के बीच रक्षा और रणनीतिक सहयोग को नई गति मिली है। प्रधानमंत्री मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की गर्मजोशी भरी मुलाकात इसकी मिसाल रही।
- Jan 25, 2026 13:19 IST
RJD के कार्यकारी अध्यक्ष बने तेजस्वी यादव, पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में फैसला
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/25/tejashwi-yadav-rjd-bihar-2026-01-25-13-19-30.jpg)
तेजस्वी यादव को RJD का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में फैसला हुआ है।
- Jan 25, 2026 11:37 IST
मुंबई लोकल ट्रेन में कॉलेज शिक्षक की चाकू मारकर हत्या
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/25/naarsee-monji-teacher-attacked-inmumbai-local-2026-01-25-11-37-40.jpg)
मुंबई में लोकल ट्रेन के भीतर एक कॉलेज शिक्षक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मालाड रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम चलती ट्रेन में हुए इस हमले ने यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। Government Railway Police (GRP) ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आगे की जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 33 वर्षीय आलोक कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (Narsee Monjee College of Commerce and Economics) में जूनियर कॉलेज सेक्शन में शिक्षक थे। घटना के समय आलोक कुमार सिंह विले पार्ले स्टेशन से बोरीवली की ओर जाने वाली लोकल ट्रेन में सवार थे। शाम करीब 6 बजे जब ट्रेन मालाड स्टेशन के पास पहुंच रही थी, तभी ट्रेन से उतरने को लेकर उनकी एक सहयात्री से कहासुनी हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के मुताबिक विवाद अचानक हिंसक हो गया। आरोपी ने जेब से धारदार हथियार निकालकर आलोक कुमार सिंह के पेट में वार कर दिया और ट्रेन से उतरकर मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में सिंह को तुरंत कांदिवली स्थित बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
- Jan 25, 2026 11:16 IST
मथुरा से बोले बीजेपी अध्यक्ष नितिन नवीन - यूपी में विकास के दम पर फिर सरकार बनाएंगे
मथुरा, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य में विकास के मुद्दे को प्रमुख बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से विकास के नए अध्याय लिखे जा रहे हैं, उसी के आधार पर पार्टी दोबारा जनता का विश्वास हासिल करेगी।
नितिन नवीन ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाई जाए, जो विकास की गति को और तेज करे और आम लोगों का भरोसा मजबूत करे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जन-जन तक सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने का आह्वान किया और कहा कि जनता के आशीर्वाद से भाजपा दोबारा सत्ता में लौटेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में चल रही विकास योजनाएं और नीतियां लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं, जिससे पार्टी के प्रति विश्वास लगातार बढ़ रहा है।
- Jan 25, 2026 11:13 IST
पीएम मोदी ने साल 2026 के पहले मन की बात का संबोधन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन् की बात’ के 130वें एपिसोड को संबोधित किया। यह वर्ष 2026 का पहला मन् की बात कार्यक्रम था। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने आगामी गणतंत्र दिवस का जिक्र करते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और संविधान के महत्व को रेखांकित किया।
पीएम मोदी ने कहा कि 26 जनवरी का दिन भारत के लिए बेहद खास है, क्योंकि इसी दिन देश का संविधान लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें हमारे संविधान के निर्माताओं और राष्ट्र के founding fathers को श्रद्धांजलि देने का अवसर देता है। प्रधानमंत्री ने संविधान की भावना को समझने और उसके मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि संविधान ने देश को एक मजबूत लोकतांत्रिक आधार दिया है और यह हर नागरिक को समान अधिकार और कर्तव्य का बोध कराता है। मन् की बात के जरिए पीएम मोदी ने देशवासियों से गणतंत्र दिवस को उत्साह, गर्व और एकता के साथ मनाने का आह्वान किया।
- Jan 25, 2026 10:42 IST
बांग्लादेश में चुनावी हिंसा के बीच हिंदू युवक को जिंदा जलाया गया
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/25/bangladesh-2026-01-8558fbdeadac05e2b9cb5d4ad7c34861-2026-01-25-10-37-44.webp)
बांग्लादेश में चुनावी माहौल के बीच कट्टरता और हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय खासकर हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ताजा मामला नरसिंदी जिले से सामने आया है, जहां 23 वर्षीय हिंदू युवक चंचल भौमिक को उसकी ही दुकान के अंदर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है, जब चंचल अपनी दुकान में सो रहा था। आरोप है कि हमलावर ने शटर बंद कर दुकान में पेट्रोल डाला और आग लगा दी। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी बाहर खड़ा रहकर चंचल को जलते हुए देखता रहा और उसकी मौत के बाद फरार हो गया।
चंचल भौमिक अपने परिवार का एकमात्र सहारा था। उसके पिता का पहले ही निधन हो चुका था और वह बीमार मां, दिव्यांग बड़े भाई और छोटे भाई की जिम्मेदारी निभा रहा था। पिछले छह वर्षों से वह उसी गैराज में काम करता था और वहीं रहकर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार चंचल का किसी से कोई विवाद नहीं था और वह एक मेहनती व शांत स्वभाव का युवक था।
परिवार और स्थानीय हिंदू समुदाय का कहना है कि यह घटना एक सुनियोजित हमला हो सकती है, जिसके पीछे धार्मिक नफरत की आशंका है। इससे पहले भी दीपु चंद्र दास और खोकोन चंद्र दास को इसी तरह जिंदा जलाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हाल के महीनों में हिंदुओं पर हमलों की संख्या बढ़ी है।
- Jan 25, 2026 08:05 IST
अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में अज्ञात लोगों ने की घुसने की कोशिश, पुलिस से सुरक्षा की मांग
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/25/avimukteshwar-maharaj-death-threat-police-complaint-2026-01-25-08-02-23.jpg)
प्रयागराज में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का धरना रविवार को आठवें दिन में प्रवेश कर गया। इसी बीच उनके शिविर के बाहर हंगामे की खबर सामने आई है। आरोप है कि कुछ लोगों ने लाठी-डंडों के साथ शिविर में जबरन घुसने की कोशिश की, जिससे मौके पर तनाव का माहौल बन गया।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के अनुसार, धरना स्थल के बाहर नारेबाजी करते हुए कुछ लोग पहुंचे और ‘आई लव बुलडोजर बाबा’ जैसे नारे लगाए। आरोप है कि इन लोगों ने शिविर में घुसने का प्रयास किया, जिससे वहां मौजूद समर्थकों में अफरा-तफरी मच गई। स्थिति को देखते हुए शिविर के लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की।
घटना के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि उन्हें और उनके अनुयायियों को जान का खतरा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से शिविर की सुरक्षा सुनिश्चित करने और पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।
फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले को संज्ञान में ले लिया है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। धरना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कदम उठाए जाने की बात कही जा रही है।
- Jan 25, 2026 07:59 IST
गोवा में लाइव कॉन्सर्ट से पहले सुनिधि चौहान को नोटिस, ‘बीड़ी जलाई ले’ न गाने की सलाह
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान को गोवा चाइल्ड यूनिट (Goa Child Protection Unit) की ओर से नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस उनके प्रस्तावित लाइव कॉन्सर्ट को लेकर जारी किया गया है, जो आज गोवा में आयोजित होना है। चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट ने आयोजकों को भी प्रिवेंटिव एडवाइजरी (Preventive Advisory) जारी की है।
जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई चंडीगढ़ के एक प्रोफेसर की शिकायत के बाद की गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि लाइव कॉन्सर्ट में कुछ गाने बच्चों पर गलत असर डाल सकते हैं। इसी के मद्देनजर बाल संरक्षण इकाई ने एहतियातन एडवाइजरी जारी करते हुए सिंगर और आयोजकों को सतर्क रहने को कहा है।
एडवाइजरी में विशेष रूप से लोकप्रिय गाना ‘बीड़ी जलाई ले’ को लेकर सलाह दी गई है कि इसे मंच पर प्रस्तुत न किया जाए। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के गानों के बोल बच्चों के मानसिक और सामाजिक विकास पर असर डाल सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है।
- Jan 25, 2026 07:56 IST
अमेरिका में बर्फीला तूफान का कहर, 10 राज्यों में इमरजेंसी, 9 हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द
अमेरिका में भीषण बर्फीले तूफान को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की गई है। तेज ठंड और भारी बर्फबारी के चलते देश के कई हिस्सों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हालात को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 10 राज्यों में आपातकाल (Emergency) घोषित कर दिया है और सभी एजेंसियों को पूरी तैयारी के निर्देश दिए हैं।
इस बर्फीले तूफान का सबसे बड़ा असर हवाई यातायात पर पड़ा है। बीते एक हफ्ते के भीतर अमेरिका में 9,000 से अधिक फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी हैं। कई एयरपोर्ट्स पर रनवे बर्फ से ढक गए हैं, जिससे उड़ानों का संचालन असंभव हो गया है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, ठंड और बर्फबारी की वजह से करीब 14 करोड़ लोग सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं। कई इलाकों में तापमान शून्य से काफी नीचे चला गया है, जिससे बिजली आपूर्ति, सड़क यातायात और दैनिक जरूरतों पर भी असर पड़ा है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरी कारण घरों से बाहर न निकलें और आपातकालीन स्थिति में स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। साथ ही राहत और बचाव एजेंसियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us