/bansal-news/media/media_files/2026/01/24/0ea9bbc0-9a20-4b29-b99b-0b2ab49e258f-2026-01-24-10-49-46.jpeg)
Breaking News Live Update 24 January: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज 24 जनवरी की लेटेस्ट न्यूज
पीएम मोदी आज 18वें रोजगार मेले में 61 हजार युवाओ को देंगे नियुक्ति पत्र
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/24/pm-modi-2-2026-01-24-10-49-03.png)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 जनवरी, 2026 को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 18वें रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे देशभर के विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नव नियुक्त युवाओं को 61,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। Latest Update | latest news
यह रोजगार मेला युवाओं को सरकारी सेवा से जोड़ने और रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में केंद्र सरकार की निरंतर पहल का हिस्सा है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री युवाओं को संबोधित भी करेंगे और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर बल देंगे।
- Jan 24, 2026 14:41 IST
यूपी दिवस पर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को ‘उत्तर प्रदेश गौरव’ सम्मान
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को ‘उत्तर प्रदेश गौरव’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें यह सम्मान नवाचार और अंतरिक्ष अनुसंधान (Innovation and Space Exploration) के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अपने कार्य से न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे और यूपी दिवस को राज्य की उपलब्धियों और गौरवशाली परंपरा के प्रतीक के रूप में मनाया गया।
- Jan 24, 2026 14:32 IST
भोपाल में सशुल्क वृद्धाश्रम संध्या-छाया का लोकार्पण, सीएम ने किया वृद्धजनों का सम्मान
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/24/b5319020-48cd-42ee-ab8b-358dc476e782-2026-01-24-14-32-17.jpeg)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भोपाल में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा नव निर्मित सर्व सुविधायुक्त, सशुल्क वृद्धाश्रम संध्या-छाया का लोकार्पण किया गया। इस अवसर उन्होंने वृद्धजनों का साल श्रीफल से सम्मान किया।
- Jan 24, 2026 13:20 IST
अमेरिका में स्नो स्टॉर्म अलर्ट, Air India ने न्यूयॉर्क और नेवार्क की उड़ानें रद्द कीं
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/24/winter_storm-2026-01-24-13-20-08.webp)
अमेरिका के ईस्ट कोस्ट (East Coast) में संभावित भीषण और ऐतिहासिक विंटर स्टॉर्म (Winter Storm) को देखते हुए Air India ने बड़ा एहतियाती फैसला लिया है। एयरलाइन ने 25 और 26 जनवरी को न्यूयॉर्क (New York) और न्यू जर्सी के नेवार्क (Newark) से भारत आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। यह निर्णय यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
Air India की ओर से जारी ट्रैवल एडवाइजरी (Travel Advisory) में कहा गया है कि अमेरिका के ईस्ट कोस्ट, खासकर न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और आसपास के इलाकों में रविवार सुबह से सोमवार तक भारी बर्फबारी, बर्फीली बारिश और अत्यधिक ठंड पड़ने की संभावना है। इन हालातों के कारण एयरपोर्ट संचालन और उड़ान सेवाओं पर गंभीर असर पड़ सकता है।
एयरलाइन ने अपने बयान में स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और भलाई उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए 25 और 26 जनवरी को न्यूयॉर्क और नेवार्क से संचालित होने वाली सभी उड़ानों को रद्द किया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए Air India की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) या कस्टमर सपोर्ट (Customer Support) से संपर्क बनाए रखें।
उधर, अमेरिका इस समय एक रिकॉर्डतोड़ विंटर स्टॉर्म की चपेट में है। नेशनल वेदर सर्विस (National Weather Service – NWS) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यह तूफान सेंट्रल प्लेन्स (Central Plains) से लेकर नॉर्थ-ईस्ट (North-East) तक करोड़ों लोगों को प्रभावित कर सकता है। कई राज्यों में भारी बर्फबारी, तेज हवाओं और खतरनाक ठंड के चलते सड़कें बंद होने, बिजली आपूर्ति बाधित होने और यात्रा व्यवस्था पूरी तरह ठप होने की आशंका जताई गई है।
- Jan 24, 2026 12:28 IST
अमेरिका में पारिवारिक विवाद में भारतीय नागरिक ने 4 की गोली मारकर हत्या की
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/24/man-of-indian-origin-shot-4-people-in-america-lawrenceville-2026-01-24-12-25-56.jpg)
अमेरिका के जॉर्जिया (Georgia) राज्य के लॉरेंसविले (Lawrenceville) शहर में एक पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया, जिसमें एक भारतीय नागरिक समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना शुक्रवार तड़के करीब 2:30 बजे (स्थानीय समय) ब्रुक आइवी कोर्ट (Brook Ivy Court) इलाके के एक घर में हुई।
स्थानीय मीडिया और पुलिस के अनुसार, गोलीबारी की सूचना मिलने पर ग्विनेट काउंटी (Gwinnett County) पुलिस मौके पर पहुंची। घर के अंदर चार वयस्कों को गोली लगी हुई अवस्था में पाया गया, जिन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।
घटना के समय घर में मौजूद तीन बच्चे, जिनकी उम्र 7, 10 और 12 साल बताई गई है, किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे। बच्चों ने खुद को सुरक्षित रखने के लिए एक अलमारी (Closet) में छिपकर जान बचाई। पुलिस के मुताबिक 12 वर्षीय बच्चे ने हिम्मत दिखाते हुए 911 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी, जिससे पुलिस कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच सकी। बच्चों को कोई चोट नहीं आई और बाद में उन्हें परिवार के एक सदस्य की देखरेख में सौंप दिया गया।
पुलिस ने आरोपी की पहचान 51 वर्षीय विजय कुमार (Vijay Kumar) के रूप में की है, जो अटलांटा (Atlanta) का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, विजय कुमार और उसकी पत्नी मीनू डोगरा के बीच पहले अटलांटा स्थित उनके घर पर विवाद हुआ था। इसके बाद वे अपने 12 वर्षीय बच्चे के साथ लॉरेंसविले पहुंचे, जहां यह वारदात हुई।
- Jan 24, 2026 12:18 IST
18वें रोजगार मेले में पीएम मोदी ने कहा - युवाओं को अपने अनुभवों से सीख लेकर काम करना चाहिए
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकारी सेवा में नए शामिल होने वाले युवाओं से अपने अनुभवों से सीख लेकर काम करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 से 7 वर्षों में जब भी उनका सरकारी दफ्तरों या किसी अन्य माध्यम से सरकार से संपर्क हुआ, तब अगर उन्हें किसी तरह की परेशानी या कमी महसूस हुई हो, तो अब यह उनकी जिम्मेदारी है कि उनके कार्यकाल में ऐसी समस्याएं किसी और को न झेलनी पड़ें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का हिस्सा बनने के बाद प्रत्येक कर्मचारी को अपने स्तर पर छोटे सुधार सुनिश्चित करने होंगे, ताकि व्यवस्था अधिक सुगम, पारदर्शी और जनहितकारी बन सके।
- Jan 24, 2026 12:13 IST
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध धमाका, बड़ा नुकसान नहीं
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले के खानपुर गांव के पास रेलवे लाइन के नजदीक एक संदिग्ध धमाके की सूचना मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और इलाके को सुरक्षित कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार धमाके की तीव्रता काफी कम थी और इसे बड़ा विस्फोट नहीं माना जा रहा है। इस घटना में ट्रेन चालक के गाल पर मामूली कट लगा है, जबकि ट्रेन और रेलवे ट्रैक को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक जांच के बाद जल्द ही ट्रेन परिचालन दोबारा शुरू कर दिया जाएगा।
- Jan 24, 2026 12:12 IST
हिमाचल के जुब्बल में सेब के बागाने बर्फ की चादर से ढ़की
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के जुब्बल क्षेत्र स्थित तुरान गांव में सेब के बागान बर्फ की चादर से ढक गए हैं। हालिया बर्फबारी के बाद पूरे इलाके में ठंड बढ़ गई है और पहाड़ों की सुंदरता और निखर आई है। बर्फ से ढके सेब के पेड़ पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी आकर्षित कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।
- Jan 24, 2026 11:02 IST
छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल बदला, दिन में गर्मी बढ़ी, अगले 24 घंटे में 3 डिग्री तक बढ़ेगा तापमान
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/24/chhattisgarh-weather-update-2026-01-22-22-00-05-2026-01-24-11-02-04.webp)
छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। सुबह और रात के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है, जबकि दिन चढ़ते ही गर्मी का असर साफ नजर आने लगता है। दिन और रात के तापमान के बीच बढ़ते अंतर ने आम लोगों को मौसम के बदलाव का अहसास करा दिया है। खासतौर पर जनवरी के अंतिम सप्ताह में दिन का तापमान सामान्य से ऊपर जाने लगा है।
मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी जानकारी दी है। विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है। इससे कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि इसके बाद उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की ठंड दोबारा बढ़ सकती है।
- Jan 24, 2026 10:58 IST
यूपी के इन शहरों में अगले दो दिन ओलावृष्टि के आसार, जानें अपने शहर का हाल
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/24/up-weather-update-2026-01-05-10-01-24-2026-01-24-10-58-25.webp)
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार यूपी में बारिश की बूंदें बरस गई हैं। शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के साथ गाजियाबाद, नोएडा सहित प्रदेश के कई शहरों में शुरू हुई बारिश लगातार जारी रही। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते वेस्ट यूपी में 22 जनवरी की रात से शुरू हुआ बारिश का दौर 23 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहुंच जाएगा। हालांकि, 24 जनवरी को बारिश में कमी आएगी और 25 जनवरी को मौसम साफ हो जाएगा। पढ़िए, यूपी में आज, कल और 26 जनवरी के मौसम से जुड़े लाइव अपडेट।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us