/bansal-news/media/media_files/2026/01/21/breaking-news-live-update-21-jan-2026-2026-01-21-09-01-42.jpg)
Breaking News Live Update 21 January: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज 21 जनवरी की लेटेस्ट न्यूज latest news.....
27 साल की सेवा, 3 अंतरिक्ष मिशन और 608 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद सुनीता विलियम्स ने लिया रिटायरमेंट
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/21/nasa-sunia-2026-01-21-09-03-41.jpg)
नासा की मशहूर अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने 27 साल की लंबी सेवा के बाद रिटायरमेंट ले लिया है। नासा ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। उनका रिटायरमेंट 27 दिसंबर 2025 से लागू हो गया, जो क्रिसमस के ठीक बाद की तारीख है। सुनीता विलियम्स का आखिरी मिशन सिर्फ 10 दिनों का होना था, लेकिन वह बढ़कर करीब साढ़े नौ महीने का हो गया और उन्होंने यह समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर बिताया।
नासा के प्रशासक जैरेड आइज़ैकमैन ने कहा कि सुनीता विलियम्स मानव अंतरिक्ष उड़ान की दुनिया में एक प्रेरणास्रोत रही हैं। उन्होंने स्पेस स्टेशन पर अपने नेतृत्व से भविष्य के मिशनों की दिशा तय की और लो अर्थ ऑर्बिट में कमर्शियल मिशनों का रास्ता आसान किया। उनके विज्ञान और तकनीक से जुड़े कामों ने चांद और मंगल मिशनों की नींव रखी है। उनकी उपलब्धियां आने वाली पीढ़ियों को बड़े सपने देखने और नई सीमाएं पार करने की प्रेरणा देती रहेंगी।
- Jan 21, 2026 14:35 IST
ICC ODI रैंकिंग में कोहली से छिना नंबर 1 का ताज
ICC की ताजा ODI बल्लेबाज रैंकिंग में भारत के स्टार बैटर विराट कोहली को झटका लगा है. उनसे नंबर-1 की पोजीशन छिन गई है, अब इस पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल काबिज हो गए हैं. हालिया मैचों में शानदार प्रदर्शन की बदौलत मिचेल ने यह उपलब्धि हासिल की, जबकि कोहली की रैंकिंग में गिरावट आई है.
- Jan 21, 2026 14:27 IST
प्रयागराज में भारतीय वायुसेना का ट्रेनी विमान तालाब में गिरा, बड़ा हादसा टला
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक ट्रेनी विमान (Training Aircraft) हादसे का शिकार हो गया। यह विमान उड़ान के दौरान अचानक अनियंत्रित होकर शहर के बीच स्थित एक तालाब में जा गिरा। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस व प्रशासन को सूचना दी।
सूचना मिलते ही वायुसेना, पुलिस और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीमें मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। राहत की बात यह रही कि तालाब में गिरने के कारण विमान में आग नहीं लगी, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। पायलटों की स्थिति को लेकर जांच जारी है और अधिकारियों की ओर से आधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। वायुसेना की टीम दुर्घटना की जांच में जुटी है और तकनीकी खराबी (Technical Fault) समेत सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।
- Jan 21, 2026 14:21 IST
महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, लखनऊ के मेदांता में भर्ती हुए
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/21/mahant-nritya-gopal-das-hospitalised-medanta-2026-01-21-14-21-08.jpg)
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और वरिष्ठ संत महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। अयोध्या में रहने के दौरान उनकी स्वास्थ्य स्थिति लगातार कमजोर होती चली गई, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि महंत नृत्य गोपाल दास ने पिछले करीब 36 घंटे से कोई भी भोजन नहीं किया था, जिससे उनके शरीर में कमजोरी बढ़ गई और तबीयत गंभीर हो गई।
सूत्रों के अनुसार, उन्हें उल्टी और दस्त (Vomiting and Diarrhoea) की शिकायत बनी हुई थी। हालत बिगड़ने की सूचना मिलते ही श्रीराम अस्पताल के सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. एसके पाठक ने उनका प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच के दौरान डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर मानते हुए तत्काल बड़े अस्पताल में रेफर करने की सलाह दी।
इसके बाद महंत नृत्य गोपाल दास को अयोध्या से लखनऊ ले जाने की तैयारी की गई। उनके उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास स्वयं उन्हें लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुए। मेदांता अस्पताल पहुंचने के बाद विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी विस्तृत जांच करेगी और आवश्यक इलाज शुरू किया जाएगा। चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल उन्हें लगातार मेडिकल निगरानी (Medical Observation) में रखना जरूरी है।
- Jan 21, 2026 12:08 IST
रानी कपूर ने बहू प्रिया कपूर पर लगाया संपत्ति हड़पने का आरोप, दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा मामला
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/21/136314-state-mirror-2025-07-27t154353934-2026-01-21-12-07-18.webp)
दिवंगत उद्योगपति डॉ. सुरिंदर कपूर की पत्नी और दिवंगत संजय कपूर की मां रानी कपूर ने अपनी बहू प्रिया कपूर के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में नया मुकदमा दायर किया है। रानी कपूर का आरोप है कि प्रिया कपूर ने परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के साथ मिलकर एक फर्जी ट्रस्ट बनाया, जिसके जरिए उन्हें उनकी पूरी संपत्ति, पारिवारिक विरासत और सोना ग्रुप (Sona Group) की प्रमुख कंपनियों में नियंत्रण हिस्सेदारी से अवैध रूप से वंचित कर दिया गया।
रानी कपूर ने अदालत में कहा है कि यह कथित साजिश सुनियोजित तरीके से रची गई, ताकि उनके अधिकार खत्म किए जा सकें और कारोबारी फैसलों से उन्हें पूरी तरह अलग कर दिया जाए। मामले में अब दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगा।
- Jan 21, 2026 12:03 IST
रुपये का नया निचला स्तर, डॉलर के मुकाबले 91.28 पर पहुंची भारतीय मुद्रा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/21/indian-rupee-reaches-all-time-in-the-beginning-of-market-opening-2026-01-21-12-02-27.jpg)
भारतीय मुद्रा (Indian Rupee) ने बुधवार को शुरुआती कारोबार में एक और रिकॉर्ड निचला स्तर छू लिया। डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे गिरकर 91.28 पर आ गया, जिससे निवेशकों और बाजार विशेषज्ञों की चिंता बढ़ गई है। इससे पहले मंगलवार को रुपया 7 पैसे की गिरावट के साथ 90.97 पर बंद हुआ था, जो उस समय तक का रिकॉर्ड लो था।
फॉरेक्स बाजार (Forex Market) से जुड़े जानकारों के मुताबिक, डॉलर की मजबूत मांग, खासकर मेटल आयातकों (Metal Importers) की ओर से, और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने रुपये पर दबाव बढ़ा दिया है। इसके अलावा वैश्विक भू-राजनीतिक अनिश्चितता (Geopolitical Uncertainty) और अमेरिका से जुड़े नए विस्तारवादी संकेतों ने जोखिम से बचने की प्रवृत्ति को बढ़ाया है, जिसका असर उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुद्राओं पर साफ दिख रहा है।
- Jan 21, 2026 11:52 IST
मद्रास हाईकोर्ट ने अमित मालवीय के खिलाफ सनातन धर्म बयान मामले में दर्ज FIR रद्द की
मद्रास हाईकोर्ट ने 2023 में दर्ज उस एफआईआर को रद्द कर दिया है, जो बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज की गई थी। यह मामला तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन के उस भाषण से जुड़ा था, जिसमें उन्होंने सनातन धर्म के “उन्मूलन” की बात करते हुए उसकी तुलना मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी।
कोर्ट ने अपने फैसले में उदयनिधि स्टालिन के बयान को नफरत भरा भाषण (Hate Speech) करार देते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणी देश की करीब 80 प्रतिशत हिंदू आबादी के खिलाफ जनसंहार जैसे संकेत देती है। वहीं, अमित मालवीय की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की गई पोस्ट को अदालत ने एक मात्र प्रश्नात्मक टिप्पणी (Rhetorical Question) माना और कहा कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दायरे में आती है।
न्यायालय ने स्पष्ट किया कि मालवीय की पोस्ट भारतीय दंड संहिता की धारा 153A, 505(2) और 109 के तहत किसी भी तरह से दुश्मनी फैलाने या भड़काने की श्रेणी में नहीं आती। कोर्ट ने यह भी टिप्पणी की कि तमिलनाडु में उदयनिधि स्टालिन के बयान को लेकर शिकायतें होने के बावजूद उनके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई, जबकि मालवीय के खिलाफ मामला आगे बढ़ाया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us