/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/new-poster-1-86-2026-01-06-09-44-16.png)
Breaking News Live Update 6 January: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज 6 जनवरी की लेटेस्ट न्यूज
- Jan 07, 2026 00:32 IST
इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी की वजह से 18वीं मौत, 70 साल की महिला ने गंवाई जान
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/07/indore-18th-death-bhagirathpura-2026-01-07-00-32-14.jpg)
हरकू बाई कुंवर इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से जुड़ी मौतों का आंकड़ा बढ़कर 18 हो गया है। 1 जनवरी को 70 साल से ज्यादा उम्र की महिला हरकू बाई कुंवर ने दम तोड़ दिया। परिजन का आरोप है कि दूषित पानी पीने के बाद बुजुर्ग की तबीयत अचानक बिगड़ी थी। बुजुर्ग की बेटी ने बताया कि 30 दिसंबर की रात मां को अचानक तेज उल्टी-दस्त शुरू हो गए थे। हालत बिगड़ती ही गई और 1 जनवरी को उनकी मौत हो गई। परिवार में तीसरे का कार्यक्रम होने की वजह से वे प्रशासन को जल्दी जानकारी नहीं दे सके थे।
- Jan 06, 2026 21:00 IST
पीएम-गृहमंत्री पर आपत्तिजनक नारेबाजी: JNU ने कहा- शामिल छात्रों का तत्काल सस्पेंशन होगा
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ लगे कथित आपत्तिजनक नारों ने विवाद को और तेज कर दिया है। सोमवार देर शाम कैंपस में हुई इस घटना के बाद जेएनयू प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि दोषी छात्रों पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह मामला अब कानून के दायरे में भी पहुंच चुका है, क्योंकि घटना को लेकर पहले ही FIR दर्ज की जा चुकी है। प्रशासन ने साफ कहा कि छात्र अगर इस तरह की गतिविधियों में शामिल पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सस्पेंशन, निष्कासन और स्थायी प्रतिबंध (Permanent Debarment) जैसे कठोर कदम उठाए जाएंगे।
जेएनयू प्रशासन ने अपने बयान में कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा इनोवेशन, शोध और नए विचारों का केंद्र रहा है और उसे किसी भी हाल में नफरत की प्रयोगशाला बनने नहीं दिया जाएगा। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता छात्रों का मौलिक अधिकार है, लेकिन इसका उपयोग देश विरोधी गतिविधियों या गैर-कानूनी व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए नहीं किया जा सकता।
यूनिवर्सिटी ने कहा कि किसी भी तरह की हिंसा, अवैध नारेबाजी या राष्ट्र-विरोधी हरकतों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विवाद बढ़ने के बाद प्रशासन ने पहचान किए गए छात्रों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की तैयारी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक कई छात्रों को निलंबित किया जा सकता है, जबकि गंभीर मामलों में Expulsion और स्थायी Debarment की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है। यह मामला आने वाले दिनों में जेएनयू की सख्त अनुशासन नीति का बड़ा उदाहरण बन सकता है।
- Jan 06, 2026 20:20 IST
वरिष्ठ IAS अधिकारी अजय कुमार शुक्ल का ट्रांसफर, प्रमुख सचिव सहकारिता बनाये गए
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/39a9d128-d391-44e6-9644-3e181f054d4f-2026-01-06-20-17-30.jpeg)
उत्तर प्रदेश शासन ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अजय कुमार शुक्ल का ट्रांसफर कर दिया है। उन्हें नगर विकास विभाग के सचिव के साथ-साथ सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आदेश जारी होने के बाद शुक्ल तुरंत नई जिम्मेदारियों का कार्यभार संभालेंगे।
- Jan 06, 2026 19:23 IST
ग्रीनलैंड पर अमेरिकी दावे पर यूरोपीय नेताओं का बयान- ग्रीनलैंड के भविष्य का निर्णय डेनमार्क और ग्रीनलैंड ही करेंगे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ग्रीनलैंड पर पुनः अधिग्रहण का संकेत देने के बाद यूरोप के सात शीर्ष नेताओं– इमैनुएल मैक्रों, फ्रेडरिक मर्ज़, जॉर्जिया मेलोनी, डोनाल्ड टस्क, पेड्रो सांचेज़, कीर स्टारमर और मेटे फ्रेडरिकसन– ने एक दुर्लभ संयुक्त बयान जारी किया है। इस बयान में ग्रीनलैंड की संप्रभुता को दोहराते हुए स्पष्ट किया गया कि उसके भविष्य का निर्णय केवल डेनमार्क और ग्रीनलैंड ही करेंगे।
संयुक्त बयान में कहा गया कि आर्कटिक क्षेत्र की सुरक्षा के लिए NATO देशों का सामूहिक प्रयास सर्वोपरि है और 1951 के यूएस-डेनमार्क रक्षा समझौते के तहत अमेरिका की भूमिका तय है, परंतु संप्रभुता से जुड़े सवालों पर बाहरी हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं। नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय कानून और UN Charter के सिद्धांतों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताते हुए चेताया कि डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन की पहले की टिप्पणी—कि ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण से NATO का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा—आज भी उतनी ही प्रासंगिक है। इस कदम को यूरोप की असामान्य एकजुटता और ट्रांसअटलांटिक रिश्तों में बढ़ते तनाव के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
- Jan 06, 2026 19:14 IST
केंद्र सरकार ने X ग्रोक अश्लील कटेंट मामले में रिपोर्ट जमा करने के लिए 7 जनवरी तक की समयसीमा दी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/aa1bsdst-2026-01-06-19-13-20.jpeg)
भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को ग्रोक AI द्वारा अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट जनरेट होने पर कड़ी चेतावनी देते हुए कार्रवाई रिपोर्ट जमा करने की समयसीमा 7 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी है। यह कदम 2 जनवरी को जारी 72 घंटे की प्रारंभिक नोटिस के बाद उठाया गया, जब महिलाओं और नाबालिगों से जुड़े डीपफेक और यौन सामग्री वाली छवियों की शिकायतें बढ़ने लगीं।
- Jan 06, 2026 18:24 IST
श्रीनगर के टेंगपोरा इलाके में भीषण आग, कई मकान जलकर खाक
श्रीनगर के टेंगपोरा इलाके में मंगलवार शाम अचानक लगी भीषण आग ने कई रिहायशी घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के समय इलाके में हल्की धुंध और ठंड के बीच आग की लपटें तेजी से फैलती गईं। दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और पानी की बौछारों से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की।
वीडियो फुटेज में आसमान में उठता काला धुआं और एक-दूसरे से सटे घरों में आग का तेजी से फैलना साफ दिखाई देता है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस घटना में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन कई परिवारों के घर जलकर खाक हो गए हैं। मौके पर स्थानीय लोग भी राहत कार्य में जुटे हुए हैं और प्रभावित परिवारों की मदद कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीनगर में 2025 के अंत से अब तक दर्जन भर से ज्यादा ऐसी आग की घटनाएं हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि ठंड के मौसम में हीटिंग उपकरणों के अत्यधिक उपयोग के कारण ऐसी घटनाओं में वृद्धि हुई है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
- Jan 06, 2026 18:20 IST
देशभर में बम की धमकियों से हड़कंप, गुजरात के 6 कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/bomb-threat-2026-01-06-18-20-42.jpg)
देशभर में बम की धमकियों से हड़कंप मच गया है। हाईकोर्ट सहित सेशन कोर्ट को ईमेल पर RDX से उड़ाने की धमकी दी गई। कर्नाटक के मैसुरु जिला कोर्ट को धमकी मिली है। यूपी के मऊ स्टेशन पर ट्रेन में बम की खबर थी। सर्चिंग के दौरान संदिग्ध बैग फर्जी निकला। केरल के कन्नूर में 12 देसी बरामद हुए हैं। बम स्क्वॉड की चेकिंग जारी है।
- Jan 06, 2026 17:26 IST
BSSC अध्यक्ष आलोक राज का इस्तीफा, नियुक्ति के तीन दिन बाद ही पद छोड़ा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/ex-bihar-dgp-resigns-from-bssc-president-position-2026-01-06-17-25-28.jpg)
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, जहां आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी आलोक राज ने पदभार संभालने के सिर्फ तीन दिनों बाद ही अपना इस्तीफा दे दिया। यह फैसला बिहार की प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। आलोक राज, जो 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी और पूर्व डीजीपी रह चुके हैं, ने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ परिस्थितियों के कारण उन्होंने पद छोड़ने का निर्णय लिया, हालांकि उन्होंने इन कारणों को सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया।
नीतीश सरकार ने 1 जनवरी को उन्हें BSSC का स्थाई अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की थी। इससे पहले वह आयोग के अतिरिक्त प्रभार में भी रह चुके थे। दिलचस्प बात यह है कि दिसंबर 2024 में उन्हें डीजीपी के पद से हटाने के बाद यह माना जा रहा था कि वे सेवानिवृत्ति के बाद किसी सरकारी पद को स्वीकार नहीं करेंगे। लेकिन अचानक सरकार ने उन्हें BSSC की कमान सौंप दी।
आलोक राज 31 दिसंबर 2024 को आईपीएस सेवा से सेवानिवृत्त हुए और उसी दिन सरकार ने उन्हें आयोग का पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। लेकिन मात्र तीन दिनों में ही उनके इस्तीफे ने एक बार फिर सरकार की नियुक्ति प्रक्रिया और अंदरूनी समीकरणों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनके इस्तीफे के पीछे की वजहें भले ही स्पष्ट न हों, लेकिन इस घटनाक्रम ने बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था में हलचल जरूर बढ़ा दी है।
- Jan 06, 2026 17:18 IST
अंकिता भंडारी हत्याकांड पर बोले सीएम धामी– परिवार से बात कर आगे बढ़ाएंगे न्याय की प्रक्रिया
देहरादून में 2022 के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड और हाल ही में सामने आए कथित वायरल ऑडियो को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले से सबसे ज्यादा दुख और पीड़ा अंकिता के माता–पिता ने झेली है, और राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर वे जल्द ही उनके परिवार से मुलाकात करेंगे।
सीएम धामी ने कहा कि परिवार से बातचीत करने के बाद और सभी पहलुओं की कानूनी जांच करवाने के बाद, जो भी कदम उनकी बेटी को न्याय दिलाने के लिए आवश्यक होगा, सरकार उसी दिशा में कार्य करेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि न्यायिक प्रक्रिया को पूरी संवेदनशीलता और दृढ़ता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
- Jan 06, 2026 16:50 IST
JNU में विवादित नारेबाजी पर प्रशासन सख्त, दिल्ली पुलिस से FIR की मांग
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/jnu-protests-objectionable-slogans-against-pm-modi-and-amit-shah-2026-01-06-16-50-14.jpg)
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में साबरमती हॉस्टल के बाहर हुई विवादित नारेबाजी ने एक बार फिर कैंपस का माहौल गरमा दिया है। 5 जनवरी 2020 के कैंपस हमले की छठी बरसी पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देर रात कुछ छात्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ भड़काऊ नारे लगाने का आरोप लगा है। इस घटना का एक 35 सेकंड का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आ गया है।
प्रशासन ने इस मामले को बेहद गंभीर मानते हुए दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज करने की मांग की है। प्रशासन का कहना है कि साबरमती हॉस्टल के बाहर एक निर्धारित कार्यक्रम अचानक भड़काऊ नारेबाजी में बदल गया, जो न केवल जेएनयू के आचार संहिता के खिलाफ है, बल्कि यह सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की सीधे तौर पर अवमानना भी दर्शाता है।
सुरक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, कार्यक्रम में करीब 30-35 छात्र मौजूद थे। इनमें से कई छात्रों की पहचान भी प्रशासन ने की है, जिन पर जानबूझकर माहौल बिगाड़ने और नफरत फैलाने वाले नारे लगाने का आरोप है। प्रशासन का कहना है कि ऐसे कृत्य लोकतांत्रिक असहमति की सीमा से बाहर हैं और विश्वविद्यालय की शांति, सद्भावना और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं। वहीं, छात्र संघ और एबीवीपी के बीच इस घटना को लेकर बयानबाजी भी तेज हो गई है, जिससे कैंपस में तनाव बढ़ गया है।
- Jan 06, 2026 12:23 IST
‘कब्र खुदेगी’ के नारे पर JNU में नया विवाद
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/whatsapp-image-2026-01-06-12-23-04.jpeg)
दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी का दावा किया जा रहा है। जिसके बाद छात्र संगठनों के बीच तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। दरअसल, वायरल हुए 35 सेकंड के वीडियो के अनुसार, साबरमती हॉस्टल के बाहर देर रात कुछ छात्रों ने मोदी-शाह की कब्र खुदेगी, जेएनयू की धरती पर जैसे नारे लगाए। इस वीडियो के सामने आने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कड़ा विरोध जताते हुए इसे हिंदू विरोधी मानसिकता करार दिया है।
- Jan 06, 2026 12:12 IST
लखनऊ में पवन सिंह की बर्थडे पार्टी में हंगामा, फैंस और सुरक्षाकर्मियों में झड़प
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/whatsapp-imag-2026-01-06-12-12-05.jpeg)
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की बर्थडे पार्टी उस वक्त हंगामे की भेंट चढ़ गई, जब उनके स्टेज पर आने से पहले ही फैंस बेकाबू हो गए। जोश में आए एक युवक ने स्टेज पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकते हुए धक्का दे दिया। इसी बात को लेकर फैंस और सुरक्षा कर्मियों के बीच हाथापाई हो गई। देखते ही देखते मामला बढ़ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह हालात संभाले और मामला शांत कराया।
हंगामे के कुछ देर बाद पवन सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। हालांकि, स्टेज पर चढ़ने की कोशिश करने वाला युवक कौन था, इसकी पहचान नहीं हो सकी। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद बाहुबली धनंजय सिंह ने पवन सिंह के साथ केक कटवाया।
- Jan 06, 2026 11:50 IST
दिल्ली विधानसभा सत्र में कुत्तो को लेकर हंगामा, बीजेपी बोली अरविंद केजरीवाल माफी मांगो
दिल्ली विधानसभा सत्र का दूसरा दिन हंगामे के साथ शुरू हुआ। इसी हंगामे के बीच स्पीकर को लंच तक के लिए सदन को स्थगित करना पड़ा है। सदन के अंदर बीजेपी नेताओं ने अरविंद केजरीवाल माफी मांगो... के नारे लगाए। हालांकि इससे विधानसभा के अंदर माहौल गरमा गया। शिक्षा मंत्री आशीष सूद समेत तमाम विधायकों का कहना है कि केजरीवाल और उनकी पार्टी ने कुत्तों की गिनती के लिए सरकारी टीचरों की नियुक्ति को लेकर झूठ फैलाया और ऐसा कोई सर्कुलर जारी नहीं हुआ है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/delhi-winter-session-day-2-2026-01-06-11-49-50.jpg)
- Jan 06, 2026 11:33 IST
पटना में सार्वजनिक जगहों पर थूकने वाले कहलाएंगे 'नगरशत्रु', देनी होगी 500 रुपये की पेनल्टी
बिहार की राजधानी पटना में अब गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं। पर एक्शन लिया जाएगा। पटना नगर निगम ने फैसला लिया है कि अगर कोई भी व्यक्ति सड़क पर थूकेगा तो उसे नगर शत्रु घोषित किया जाएगा।इतना ही नहीं उसकी फोटो भी शहर में लगाई जाएगी ओर साथ ही साथ 500 रुपए का फाइन यानी पेनल्टी भी उनको देनी होगी।
VMD पर डिस्प्ले होगी फोटो
आपको बता दें पटना नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। ऐसे लोग जो पान, गुटखा एवं अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन करके सार्वजनिक स्थलों पर थूकने हैं। उनकी फोटो तस्वीरें शहर में लगे वैरिएबल मैसेज डिस्प्ले (VMD) स्क्रीन पर प्रसारित की जाएंगी।
- Jan 06, 2026 11:24 IST
इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी में फ्लैश फ्लड का कहर, 14 लोगों की मौत, 4 लापता
इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी में फ्लैश फ्लड आया है, इसके वजह से 14 लोगों की मौत हो गई है और अभी 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं।
- Jan 06, 2026 11:06 IST
कनेर का जहरीला फल खाने से वाराणसी में दो बहनों समेत तीन की मौत
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/cascabela-thevetia-2026-01-06-11-06-10.webp)
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां खेल-खेल में कनेर का जहरीला फल खाने से तीन मासूम बच्चियों की जान चली गई। मरने वालों में दो सगी बहनें और एक पड़ोस की बच्ची शामिल हैं। मामला वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के करधना गांव का है। जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चियां घर के पास खेल रही थीं। इसी दौरान उन्होंने अनजाने में कनेर का जहरीला फल खा लिया। कुछ ही देर बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। घबराए परिजन बच्चियों को अस्पताल ले जाने के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही दो सगी बहनों की मौत हो गई। परिजन उन्हें दीनदयाल जिला अस्पताल ले जा रहे थे।
- Jan 06, 2026 10:48 IST
सुबह-सुबह तेज भूकंप से कांपा जापान, 6.2 तीव्रता के झटकों से दहशत
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/whatsapp-image-2026-01-06-10-46-57.jpeg)
आज यानी मंगलवार सुबह जापान के पश्चिमी हिस्से में तेज भूकंप के झटके महसूस हुए। अचानक आए भूकंप के झटकों से लोग घबराकर घरों और इमारतों से बाहर निकल आए। भूकंप के बाद स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं और लोगों से किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने की अपील की गई है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। इसका केंद्र शिमाने प्रांत के पूर्वी क्षेत्र में स्थित बताया गया है। राहत की बात यह रही कि फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई तत्काल सूचना सामने नहीं आई है। प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।
- Jan 06, 2026 10:21 IST
बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और हालात दिन-ब-दिन डरावने होते जा रहे हैं। बीते 18 दिनों में छह हिंदुओं की हत्या हो चुकी है, जिससे वहां रहने वाले अल्पसंख्यक भय और असुरक्षा के साये में जीने को मजबूर हैं। सोमवार की रात बांग्लादेश के नरसिंगदी जिले के चारसिंदूर बाजार में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बाजार में अपनी छोटी सी किराना दुकान पर बैठे हिंदू व्यापारी मणि चक्रवर्ती पर अज्ञात हमलावरों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में मणि गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। - Jan 06, 2026 09:54 IST
यूपी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आज होगी जारी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/06/whatsapp-image-2026-01-06-09-55-57.jpeg)
उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision SIR) की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज यानी मंगलवार को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की जाएगी। इस बीच दोपहर करीब 3 बजे लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नवदीप रिणवा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी प्रक्रिया और आंकड़ों की जानकारी साझा करेंगे।
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होते ही प्रदेश के मतदाता निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर घर बैठे अपना नाम देख सकेंगे। यह सूची आगामी चुनावों की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसी के आधार पर तय होगा कि किसका नाम मतदाता सूची में बना हुआ है और किसे दावा या आपत्ति दर्ज करानी होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us