/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/breaking-news-today-live-update-5-january-2026-2026-01-05-10-20-12.jpg)
Breaking News Live Update 5 January: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज 5 जनवरी की लेटेस्ट न्यूज...
- Jan 05, 2026 23:51 IST
ग्वालियर में डॉ. अंबेडकर पोस्टर केस में 7 घंटे सुनवाई, एचसी फैसला सुरक्षित
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/mp-hc-2026-01-05-23-51-46.jpg)
ग्वालियर शहर में डॉ. भीमराव अंबेडकर का पोस्टर जलाने के मामले में गिरफ्तार एडवोकेट अनिल मिश्रा और उनके तीन साथियों की याचिका पर सोमवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में लंबी सुनवाई हुई। सुबह 10:30 बजे शुरू हुई बहस शाम 5 बजे तक चली। करीब 7 घंटे तक चली इस मैराथन सुनवाई के बाद जस्टिस जीएस अहलुवालिया ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम का माहौल काफी गंभीर रहा। जस्टिस अहलुवालिया ने इस पूरे विवाद को लेकर दोनों ही पक्षों के व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। न्यायालय ने तल्ख टिप्पणी करते हुए सामाजिक सौहार्द और वैधानिक मर्यादाओं के उल्लंघन पर चिंता जताई। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक व्यवस्था और महापुरुषों के सम्मान से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता अनिवार्य है। एडवोकेट अनिल मिश्रा की ओर से उनकी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए चुनौती दी गई। सरकारी वकील ने पुलिस की कार्रवाई का बचाव करते हुए साक्ष्यों को कोर्ट के सामने रखा। डॉ. अंबेडकर के सम्मान से जुड़ी इस घटना में पीड़ित पक्ष की ओर से भी वकीलों ने हस्तक्षेप कर अपनी दलीलें पेश कीं।
- Jan 05, 2026 22:50 IST
विमेंस वर्ल्ड कप चैंपियन क्रांति गौड़ के पिता की मध्यप्रदेश पुलिस में नौकरी बहाल
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/kranti-gaud-father-mp-police-job-reinstated-2026-01-05-22-50-38.jpeg)
विमेंस वर्ल्ड कप चैंपियन क्रांति गौड़ के पिता की नौकरी मध्यप्रदेश पुलिस में बहाल कर दी गई है। सीएम मोहन यादव ने क्रांति गौड़ के पिता मुन्ना सिंह की नौकरी बहाल करने का आश्वासन दिया था। मुन्ना सिंह को 2012 में चुनाव ड्यूटी के दौरान सस्पेंड किया गया था। 13 सालों से लंबित मामले का समाधान हो गया।
- Jan 05, 2026 20:26 IST
16-17 जनवरी को IPS मीट, CM मोहन यादव करेंगे आगाज
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/mp-ips-meet-2026-01-05-20-26-04.jpg)
भोपाल आगामी 16 और 17 जनवरी को 'IPS मीट' का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे। यह आयोजन न केवल कार्यक्षेत्र की चर्चाओं के लिए, बल्कि पुलिस अधिकारियों के आपसी समन्वय और पारिवारिक मिलन का भी बड़ा केंद्र होगा। इस मीट की सबसे खास बात यह है कि इसमें मध्यप्रदेश कैडर के सभी आईपीएस अधिकारी अपने परिवार सहित शामिल होंगे। ड्यूटी के तनावपूर्ण माहौल से दूर, अधिकारी यहां अनौपचारिक वातावरण में एक-दूसरे से संवाद कर सकेंगे। दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में खेलकूद और बौद्धिक सत्रों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रहेगी, जिसमें अधिकारी और उनके परिजन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
- Jan 05, 2026 17:57 IST
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के आवास पर हमला, खिड़कियां टूटीं, एक अरेस्ट
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/jd-vance-2026-01-05-17-56-29.jpg)
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के ओहायो के आवास पर हमले की खबर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक शख्स अचानक उनके घर में दाखिल हो गया और तोड़फोड़ करने लगा। हालांकि उस वक्त वेंस आवास में मौजूद नहीं थे। संदिग्ध को तुरंत हिरासत में लिया है और पूछताछ हो रही है।
- Jan 05, 2026 17:51 IST
आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले में ONGC तेल के कुएं में गैस रिसाव के बाद जोरदार ब्लास्ट
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/andhra-pradesh-ongc-gas-plant-blast-2026-01-05-17-50-54.jpg)
आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले में सोमवार को ONGC के एक तेल कुएं से गैस रिसाव के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ और देखते ही देखते भीषण आग लग गई। घटना के समय कुएं में मरम्मत कार्य चल रहा था। स्थिति बिगड़ने पर प्रशासन ने तुरंत आसपास के गांवों को खाली कराया और राहत टीमें मौके पर जुट गईं। हालांकि किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है।
राजोले इलाके में स्थित यह तेल कुआं लंबे समय से सक्रिय था और सोमवार को इसकी रिपेयरिंग का काम जारी था। इसी दौरान अचानक गैस का दबाव बढ़ा और रिसाव शुरू हो गया। कुछ ही मिनटों में तेज धमाका हुआ और आग ने कुएं को अपनी चपेट में ले लिया। धुआं और लपटें दूर तक दिखाई दीं, जिससे गांवों में दहशत फैल गई। प्रशासन ने इरुसुमंदा सहित तीन गांवों को एहतियातन खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। ONGC की टीम आग पर काबू पाने और रिसाव रोकने का प्रयास कर रही है।
- Jan 05, 2026 17:12 IST
लखनऊ को मिलेगी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/lucknow-double-decker-bus-2026-01-05-17-12-17.jpg)
राजधानी लखनऊ को एक नई सौगात मिलने जा रही है। यूपीएसटीडीसी द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक डबल डेकर लखनऊ दर्शन बस सेवा अब शहरवासियों और पर्यटकों को राजधानी की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आधुनिक धरोहरों की सैर कराएगी। पर्यटन मंत्री 6 जनवरी को सुबह 10 बजे 1090 चौराहे से इस विशेष बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
यह सेवा 7 जनवरी से आमजन के लिए नियमित रूप से शुरू होगी। पूरी तरह इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि पर्यटकों को ऊपरी डेक से लखनऊ की खूबसूरती का शानदार दृश्य भी देगी। बस सुबह और शाम दोनों शिफ्ट में संचालित होगी, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को अपनी सुविधा अनुसार समय चुनने का विकल्प मिलेगा।
यूपीएसटीडीसी ने यात्रियों के लिए 31 जनवरी तक टिकट बुकिंग पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट की घोषणा की है। वयस्कों के लिए टिकट 500 रुपये और बच्चों के लिए 400 रुपये निर्धारित किए गए हैं।
यह बस सेवा राजधानी के प्रमुख और प्रसिद्ध स्थलों—जैसे इमामबाड़ा, रेजिडेंसी, मार्टिनियर कॉलेज, गोमती रिवर फ्रंट सहित कई अन्य ऐतिहासिक व आधुनिक जगहों का भ्रमण कराएगी। प्रशासन का मानना है कि यह पहल लखनऊ में पर्यटन को नया आयाम देगी और शहर घूमने आए लोगों के अनुभव को और यादगार बनाएगी।
- Jan 05, 2026 16:49 IST
राजस्थान में दो सड़क हादसे, निजी बस पेड़ से टकराकर पलटी, 6 की मौत, 14 घायल
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/bus-vs-crash-icon-symbol-600nw-2295268267-2026-01-05-16-49-05.webp)
राजस्थान में रविवार देर रात और सोमवार तड़के दो अलग-अलग सड़क हादसों ने छह लोगों की जान ले ली, जबकि 14 से अधिक लोग घायल हो गए। पहला हादसा जालोर जिले के आहोर थाना क्षेत्र में हुआ, जहां सांचौर से करौली जा रही एक निजी स्लीपर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई और पलट गई। हादसा इतनी तेज गति से हुआ कि ज्यादातर सो रहे यात्री अचानक चीख-पुकार के साथ फंस गए।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बस के शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। इस दुर्घटना में सांचौर निवासी बुजुर्ग दंपत्ति फगलूराम (75) और हाउ देवी (65) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भरतपुर के यात्री अमृतलाल ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। बस में सवार 12 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
दूसरा हादसा सीकर जिले के रींगस-खाटूश्यामजी रोड पर लांपुवा गांव के पास हुआ, जहां एक कार और यात्री वाहन की जोरदार टक्कर में तीन युवकों—अजय देवंदा (35), गौरव सैनी (22) और अजय सैनी (25)—की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायल यात्रियों का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और प्रारंभिक कारण तेज गति और लापरवाही को मान रही है।
- Jan 05, 2026 16:36 IST
दमन के दबेल इलाके में दो पैकेजिंग कंपनियों में भीषण आग
दमन के दबेल इंडस्ट्रियल क्षेत्र में मंगलवार देर शाम दो पैकेजिंग कंपनियों में बड़ा हादसा हो गया। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग ने देखते ही देखते दो फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। करीब साढ़े तीन मिनट के वायरल वीडियो में लपटें और काला धुआं पूरे परिसर में फैलता दिखाई दिया। घटना स्थल पर सात दमकल वाहन लगातार आग बुझाने में जुटे रहे। राहत की बात यह है कि किसी तरह के जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है।
स्थानीय सूत्रों और पीटीआई सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आग सबसे पहले एस पैकेजिंग में लगी और फिर तेजी से सटे हुए टोटल पैकेजिंग में फैल गई। आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि घंटों तक दमकल टीमें इसे काबू में नहीं कर सकीं। अनुमान है कि दोनों कंपनियों में मशीनरी और कच्चे माल को भारी नुकसान पहुंचा है।
- Jan 05, 2026 15:36 IST
भोपाल एम्स की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर की 23वें दिन मौत
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/bhopal-aiims-2026-01-05-15-35-59.jpg)
भोपाल एम्स के इमरजेंसी विभाग में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रश्मि वर्मा जिंदगी की जंग हार गईं। 23 दिन तक चले इलाज के बाद सोमवार को उन्होंने दम तोड़ तोड़ दिया। 11 दिसंबर को तनाव के चलते उठाए गए एक आत्मघाती कदम के बाद से वे पिछले 23 दिनों से वेंटिलेटर पर थीं। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्हें एनेस्थीसिया के ओवरडोज के कारण 7 मिनट तक धड़कन थम गई थी, जिसके बाद गंभीर ब्रेन डैमेज हुआ था। डॉ. रश्मि की इस मौत ने एक बार फिर मेडिकल क्षेत्र में डॉक्टरों पर बढ़ते मानसिक दबाव और एम्स के काम करने के तनावपूर्ण माहौल पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
- Jan 05, 2026 15:07 IST
अमेरिका में भारतीय महिला की हत्या, एक्स बॉयफ्रेंड पर आरोप; आरोपी भारत भागा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/db-cover-size-13_1767599098-2026-01-05-15-06-03.webp)
अमेरिका के मैरीलैंड राज्य में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां न्यू ईयर की रात से लापता भारतीय महिला निकिता गोदिशाला का शव उसके एक्स बॉयफ्रेंड के अपार्टमेंट से बरामद हुआ है। 27 वर्षीय निकिता के शरीर पर कई चाकू के निशान मिले, जिसके बाद हावर्ड काउंटी पुलिस ने इस मामले को हत्या करार देते हुए उसके एक्स बॉयफ्रेंड अर्जुन शर्मा के खिलाफ फर्स्ट और सेकंड डिग्री मर्डर का केस दर्ज कर लिया है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/g93ixzpbeaamlxh_1767601645-2026-01-05-15-07-23.webp)
आरोपी अर्जुन शर्मा पुलिस के मुताबिक, अर्जुन शर्मा ने 2 जनवरी को खुद निकिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन उसी दिन वह अमेरिका छोड़कर भारत भाग गया। अधिकारियों का शक है कि 31 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे निकिता की हत्या की गई थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए अर्जुन के भारत भागने को पुलिस ने पहले से रची गई साजिश का हिस्सा बताया है।
अमेरिकी जांच एजेंसियां अब अर्जुन को पकड़ने के लिए इंटरपोल की मदद लेने की तैयारी कर रही हैं। अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस इंटरपोल के जरिए रेड नोटिस जारी करेगा, जिससे भारत सहित 200 देशों में उसकी तलाश तेज होगी। अमेरिका और भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि होने के बावजूद आरोपी को वापस लाने की प्रक्रिया में कई महीने लग सकते हैं।
भारतीय दूतावास ने निकिता के परिवार को हर तरह की सहायता देने का भरोसा दिया है। निकिता एक हेल्थकेयर प्रोफेशनल और डेटा एनालिटिक्स एक्सपर्ट थीं, जिन्होंने PharmD की डिग्री JNTU से और मास्टर्स यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड से किया था। पुलिस के अनुसार, भले ही उनका रिश्ता खत्म हो चुका था, लेकिन दोनों संपर्क में थे। हत्या की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
- Jan 05, 2026 14:57 IST
ट्रम्प का ग्रीनलैंड पर दावा फिर चर्चा में, डेनमार्क और ग्रीनलैंड ने जताई कड़ी आपत्ति
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/untitled-design-20250730t084828993jpg_1753845520871-2026-01-05-14-54-05.webp)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर ग्रीनलैंड पर नियंत्रण की अपनी पुरानी इच्छा को दोहराते हुए नया विवाद खड़ा कर दिया है। एयर फ़ोर्स वन पर पत्रकारों से बातचीत में ट्रम्प ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से ग्रीनलैंड बेहद महत्वपूर्ण है और रूस तथा चीन की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए अमेरिका का वहां प्रभाव होना जरूरी है। इससे पहले भी ट्रम्प ने एक इंटरव्यू में कहा था कि रक्षा नीति के तहत ग्रीनलैंड का अमेरिका के पास होना फायदेमंद रहेगा।
ट्रम्प के बयान के तुरंत बाद डेनमार्क और ग्रीनलैंड दोनों देशों की प्रतिक्रिया तीखी रही। डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सेन ने इस दावे को “बेतुका” बताते हुए स्पष्ट कहा कि अमेरिका को डेनिश साम्राज्य के किसी भी हिस्से पर कब्जा करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने ट्रम्प से करीबी सहयोगियों के खिलाफ धमकी भरा रवैया छोड़ने की अपील भी की।
ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री जेंस-फ्रेडरिक नीलसन ने भी गुस्सा जताते हुए कहा कि ग्रीनलैंड किसी भी कीमत पर बेचने योग्य नहीं है और इसे वेनेजुएला जैसे किसी सैन्य हस्तक्षेप से जोड़ना अपमानजनक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके लोग स्वतंत्र हैं और खुद यह तय करेंगे कि देश का भविष्य क्या होगा।
ट्रम्प द्वारा हाल ही में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लेकर अमेरिका ले जाने के बाद यह मुद्दा और संवेदनशील हो गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रम्प की यह टिप्पणी केवल भू-राजनीतिक तनाव ही नहीं बढ़ा रही, बल्कि अमेरिका के सहयोगी देशों में असंतोष भी पैदा कर रही है।
- Jan 05, 2026 14:23 IST
दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सीएम योगी, यूपी में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/5eroi4g4_yogi_625x300_05_january_26-2026-01-05-14-21-46.webp)
आज सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं की यह मुलाकात करीब एक घंटे चली, जिसे यूपी में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रदेश में जल्द ही बड़े स्तर पर फेरबदल हो सकता है।
माना जा रहा है कि सीएम योगी ने पीएम मोदी के साथ संभावित मंत्रिमंडल विस्तार और 2027 विधानसभा चुनावों की तैयारी पर चर्चा की है। अगले साल होने वाले कुछ अहम राजनीतिक घटनाक्रम और सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखकर बीजेपी संगठन और सरकार में बदलाव की रणनीति पर काम कर रही है।
सूत्र बता रहे हैं कि सीएम योगी का दिल्ली दौरा केवल पीएम मोदी तक सीमित नहीं है। उनका भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मिलने का भी कार्यक्रम है। यह मुलाकात संभावित री-शफल (reshuffle) की दिशा में एक और संकेत मानी जा रही है।
- Jan 05, 2026 14:16 IST
बांग्लादेश की युनूस सरकार ने IPL प्रसारण पर लगाई अनिश्चितकालीन रोक
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/bangladesh-bans-ipl-broadcast-after-mustafizur-rahman-removal-2026-01-05-14-16-47.jpg)
बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर किए जाने का मामला अब बड़ा विवाद बन गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीसीसीआई के निर्देश पर मुस्ताफिजुर को अपनी टीम से रिलीज़ कर दिया था, जिसके बाद बांग्लादेश में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। सरकार ने इस कदम को बांग्लादेश के प्रति असम्मानजनक बताते हुए देश में इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण और प्रचार पर तत्काल प्रभाव से अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया है।
26 मार्च को जारी सरकारी आदेश में कहा गया कि अब बांग्लादेश में आईपीएल का कोई भी प्रसारण, प्रमोशन या इवेंट कवरेज नहीं दिखाया जाएगा। सरकार ने अपने बयान में लिखा कि मुस्ताफिजुर रहमान को टीम से हटाने के निर्णय ने बांग्लादेशी जनता की भावनाओं को गंभीर रूप से आहत किया है। अधिकारी बताते हैं कि इस फैसले की जानकारी उन्हें बीसीसीआई के निर्देश के रूप में दी गई थी, लेकिन बांग्लादेश सरकार ने इसे ‘बिना किसी तार्किक कारण’ के लिया गया कदम बताया है।
मुस्ताफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीते आईपीएल मिनी नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनकी हटाए जाने की खबर फैलते ही बांग्लादेश में खेल प्रेमियों और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच गुस्सा बढ़ गया। जनभावनाओं को देखते हुए सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि अगले आदेश तक आईपीएल के किसी भी मैच या कार्यक्रम का प्रसारण नहीं किया जाएगा।
- Jan 05, 2026 14:01 IST
IRCTC केस में लालू यादव को झटका, ट्रायल पर रोक से दिल्ली HC का इनकार, अगली सुनवाई 14 जनवरी को
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें दिल्ली हाईकोर्ट ने देश के चर्चित आईआरसीटीसी घोटाला केस में ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। ट्रायल कोर्ट ने इस चर्चित केस में लालू यादव पर भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के आरोप तय किए हैं। लालू प्रसाद यादव ने ट्रायल कोर्ट की इस कार्यवाही के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जहां से उन्हें झटका लगा हैै। आपको बता दें दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान सीबीआई को नोटिस भी जारी किया है। हालांकि इस मामले में अगली सुनवाई 14 जनवरी को होगी।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/lallu-yadav-2026-01-05-14-00-57.jpg)
- Jan 05, 2026 13:35 IST
दिल्ली गवर्नर विनय कुमार सक्सेना - दिल्ली शॉप्स एंड इस्टैब्लिसमेंट्स एक्ट में संसोधन, विकास के लिए 1400 करोड़ मंजूर
दिल्ली में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सरकार द्वारा किए गए सुधारों और जारी विकास कार्यों पर विस्तृत जानकारी दी। LG ने बताया कि दिल्ली शॉप्स एंड एस्टablishments एक्ट में महत्वपूर्ण संशोधन लाने वाला एक बिल पेश किया जा रहा है, जिससे फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट, लैंड यूज चेंज, फैक्ट्री लाइसेंस और ट्रेड लाइसेंस जैसी प्रक्रियाएं आसान होंगी।
सक्सेना ने कहा कि मौजूदा श्रम कानूनों को चार व्यापक लेबर कोड्स में समाहित करना केंद्र सरकार के साथ पूर्ण समन्वय का प्रतीक है और इससे व्यापारियों व उद्यमियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार की तेज़ गति से सुधार लागू करने के लिए सराहना भी की।
LG ने बताया कि मुख्यमंत्री विकास कोष के लिए 1400 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं, जिससे दिल्ली के विभिन्न इलाकों में आधारभूत ढांचा और पूंजीगत आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। साथ ही 17 अस्पतालों में निर्माण कार्य जारी है, जिनमें से पांच नए हॉस्पिटल ब्लॉक सितंबर 2025 में उद्घाटित किए जा चुके हैं।
- Jan 05, 2026 13:15 IST
भाजपा नेता संगीत सोम को बांग्लादेश से धमकी, सरधना थाने में FIR दर्ज
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/up-bjp-leader-sangeet-som-receives-death-threats-from-bangladesh-fir-registered-2026-01-05-13-15-19.jpg)
उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक और भाजपा नेता ठाकुर संगीत सोम को बांग्लादेश से धमकी मिलने का मामला सामने आने के बाद इलाके में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है। सोम ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 8 बजे उन्हें लगातार धमकी भरे फोन कॉल, मैसेज और वीडियो कॉल प्राप्त हुए, जिनमें न केवल उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई, बल्कि कुछ प्रमुख न्यूज चैनलों को निशाना बनाने की भी बात कही गई। इस घटना से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।
धमकी भरे कॉल मिलने के तुरंत बाद संगीत सोम ने सरधना थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भाजपा नेता ने सभी संदिग्ध नंबर पुलिस टीम को सौंप दिए हैं। प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि धमकी देने वाले नंबर बांग्लादेश से जुड़े हैं। पुलिस की साइबर सेल अब इन नंबरों की लोकेशन, सोर्स और लिंक को ट्रैक करने में जुट गई है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
माना जा रहा है कि यह धमकी 31 दिसंबर को दिए गए उस बयान के बाद मिली है, जिसमें सोम ने बांग्लादेश के एक खिलाड़ी को आईपीएल में शाहरुख खान की टीम द्वारा खरीदे जाने पर सवाल उठाए थे। बयान के बाद देशभर में बहस छिड़ी और फिर बीसीसीआई ने उस खिलाड़ी को टीम से रिलीज कर दिया। इसे लेकर विवाद बढ़ा और इसी कड़ी में धमकी मिलने की आशंका जताई जा रही है।
- Jan 05, 2026 12:47 IST
लालू यादव को IRCTC घोटाला केस में बड़ा झटका, दिल्ली HC ने ट्रायल रोकने से किया इनकार
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/irctc-case-lalu-prasad-yadav-case-2026-01-05-12-45-53.jpg)
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आईआरसीटीसी घोटाला मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से अभी कोई बड़ी राहत नहीं मिली है। सोमवार, 5 जनवरी 2026 को कोर्ट ने लालू यादव की उस याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी किया जिसमें उन्होंने निचली अदालत द्वारा आरोप तय किए जाने के आदेश को चुनौती दी है। जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा की बेंच ने मामले में सीबीआई से विस्तृत जवाब मांगा है, लेकिन साथ ही ट्रायल (Trial) पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया।
लालू प्रसाद यादव ने अपनी याचिका में निचली अदालत के उस फैसले को रद्द करने की मांग की है, जिसमें उनके अलावा उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और अन्य 14 आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप तय किए गए थे। आईआरसीटीसी घोटाला केस लंबे समय से चर्चा में है, जहां रेलवे के दो होटल टेंडर देने में कथित अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 14 जनवरी 2026 के लिए तय की है। अ
- Jan 05, 2026 12:40 IST
सोने और चांदी की कीमतों में उछाल, 24 कैरेट गोल्ड पहुंचा 1,37,40 रुपये प्रति 10 ग्राम
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/gold-silver-rate-today-5-january-2026-hike-price-sona-chandi-indore-bhopal-aaj-ke-taja-bhav-rate-hindi-zxc-2026-01-05-12-40-01.jpg)
भारत में सोने के दामों में सोमवार को तेजी देखी गई। 24 कैरेट गोल्ड का भाव 13,740 रुपये प्रति ग्राम तक पहुंच गया, जो कल की तुलना में 158 रुपये अधिक है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 12,595 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड 10,305 रुपये प्रति ग्राम दर्ज किया गया। बढ़ती अंतरराष्ट्रीय कीमतों, महंगाई और निवेश मांग बढ़ने से सोने में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है।
- Jan 05, 2026 11:54 IST
UP Accident: आगरा में घने कोहरे के चलते हाईवे पर 5 ट्रक और दो कारों की टक्कर, दो की मौत
UP Accident News: यूपी में घना कोहरा हादसों का बढ़ा रहा है। कोहरे के चलते आगरा थाना इरादत नगर आगरा ग्वालियर मार्ग खारी नदी के पास हाईवे पर 5 ट्रक और दो कारों की टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद यहां चीखपुकार मच गई है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/up-accident-news-2026-01-05-11-53-48.jpg)
- Jan 05, 2026 11:22 IST
दिल्ली दंगा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद-शरजील इमाम की जमानत याचिका ठुकराई, 5 लोगों को सशर्त जमानत
दिल्ली दंगे मामले में 28 जनवरी , 2020 से जेल में बंद उमर खालिद, शरजील इमाम को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से इंनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'अनुच्छेद 21 संवैधानिक व्यवस्था में एक खास जगह रखता है। ट्रायल से पहले जेल को सजा नहीं माना जा सकता।'
कोर्ट का कहना है कि 'स्वतंत्रता से वंचित करना मनमाना नहीं होगा। UAPA एक खास कानून के तौर पर उन शर्तों के बारे में एक कानूनी फैसला दिखाता है जिनके आधार पर ट्रायल से पहले जमानत दी जा सकती है।'
ये आरोपी जेल में हैं बंद
आपको बता दें 5 साल 3 महीने से उमर खालिद, शरजील इमाम, गुलफिशा फातिमा, मीरान हैदर, शिफा उर रहमान, मोहम्मद सलीम खान और शादाब अहमद दिल्ली दंगों के आरोप में तिहाड़ में बंद हैं। इन सभी ने 2020 के दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में उन्हें गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत जमानत देने से इनकार करने पर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले 10 दिसंबर, 2025 को सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
2 जनवरी को न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी का उमर खालिद को लिखा लेटर सामने आया था, जिस पर काफी विवाद हुआ। ममदानी ने 1 जनवरी को शपथ ली थी। अगले दिन उनका लेटर सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें उन्होंने उमर के साथ एकजुटता दिखाते हुए लिखा- हम सभी आपके बारे में सोच रहे हैं।
- Jan 05, 2026 10:55 IST
इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 17वीं मौत
Indore Bhagirathpura Contaminated Water Deaths Crisis Update: इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 17वीं मौत हुई है। आपको बता दें रविवार को इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से मरने वालों की संख्या 16 हो गई थी। जबकि कई लोग अब भी अस्पतालों में गंभीर हालत में भर्ती हैं। इस बीच इलाके से एक नई और बेहद गंभीर बीमारी का मामला सामने आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई है। वहीं कई मौतों का पोस्टमार्टम नहीं होने से मामला और जटिल होता दिखाई दे रहा है, क्योंकि सरकार ने हाईकोर्ट में गंदे पानी से मौतों की संख्या 4 बताई है। अब सवाल उठ रहे हैं कि जिन शवों का पीएम नहीं हुआ या कराया, वे जांच में कैसे आएंगे?
- Jan 05, 2026 10:43 IST
दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत पर फैसला आज
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/delhi-danga-sc-decision-2026-01-05-10-42-47.jpg)
Umar Khalid Sharjeel Imam Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट मेें आज 5 जनवरी को 2020 के दिल्ली दंगों से जुड़े UAPA मामले में फैसला आना है। आपको बता दें स्टूडेंट एक्टिविस्ट उमर खालिद, शरजील इमाम समेत कुल सात आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर आज फैसला आएगा। यह फैसला जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एन. वी. अंजारिया की बेंच सुनाएगी। कोर्ट ने 10 दिसंबर को सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
उमर खालिद और शरजील इमाम के अलावा गुलफिशा फातिमा, मीरान हैदर, शिफा उर रहमान, मोहम्मद सलीम खान और शादाब अहमद की जमानत पर भी आज निर्णय होगा। गौरतलब है सभी आरोपियों पर 2020 के दिल्ली दंगों में कथित भूमिका का आरोप है और ये पिछले पांच साल से ज्यादा समय से जेल में बंद हैं। आरोपियों ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें यूएपीए के तहत दर्ज मामले में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया गया था।
यह मामला दिल्ली दंगों के पीछे बताई जा रही कथित ‘बड़ी साजिश’ से जुड़ा है। ये दंगे नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और प्रस्तावित एनआरसी के विरोध के दौरान भड़के थे, जिनमें 53 लोगों की मौत हुई थी और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
- Jan 05, 2026 10:36 IST
UP के 22 जिलों में कोल्ड वेब का अलर्ट
UP Weather Update 5 January 2026:प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने लोगों की हालत खराब कर दी है। रविवार 4 जनवरी को कई जिलों में रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे चला गया। कानपुर, इटावा, बाराबंकी और शाहजहांपुर में ठंड सबसे ज्यादा महसूस की गई। बरेली और हरदोई में भी पारा करीब 5 डिग्री के आसपास रहा। 3.2 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ कानपुर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा। वहीं इटावा में 3.8 और बाराबंकी में 4.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/up-weather-update-2026-01-05-10-01-24.jpg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us