Breaking News Live Update 29 December 2025: मुंबई के भांडुप में बस ने कई लोगों को कुचला, 4 लोगों की मौत, 9 घायल, रिवर्स करते वक्त एक्सीडेंट

Breaking News Live Update 29 December 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...

एडिट
29 Decebmer Breaking News

Breaking News Live Update 29 December 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...

टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच की 2 बोगियां धू-धूकर जलीं, एक यात्री की मौत

andhra pradesh train fire

रविवार देर रात आंध्र प्रदेश में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। जहां तड़के अनाकापल्ली जिले के यलमंचिली रेलवे स्टेशन पर एर्नाकुलम एक्सप्रेस में भीषण आग लगने से 70 वर्षीय व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लोको पायलट ने आग की लपटें देखीं और ट्रेन को स्टेशन पर रोक दिया। आग बी1 कोच में लगी, जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने बाकी कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया। 

  • Dec 29, 2025 23:46 IST

    मुंबई के भांडुप में बस ने कई लोगों को कुचला, 4 लोगों की मौत, 9 घायल, रिवर्स करते वक्त एक्सीडेंट

    mumbai bus accident

    मुंबई के भांडुप में स्टेशन रोड पर सोमवार रात एक बस ने कई यात्रियों को कुचल दिया। हादसे में 4 लोगों की जान चली गई। 9 घायल हैं। मुंबई पुलिस ने बताया कि हादसा रात 10:05 बजे बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) के बस से हुआ। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। रिवर्स करते समय बस बेकाबू हो गई और पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी।

  • Dec 29, 2025 19:09 IST

    भोपाल: कोलार इलाके में डॉक्टर के क्लीनिक में तोड़फोड़,पुलिस पर सबूत गायब करने का शक

    61f2407d-d367-4388-a480-63178093083c

    भोपाल के कोलार इलाके में डॉक्टर के क्लीनिक में हुई तोड़फोड़ के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। घटना के अहम सीसीटीवी फुटेज गायब होने पर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठे, जिसके बाद डीसीपी मयूर खंडेलवाल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरक्षक को लाइन हाजिर कर दिया।

    कुछ दिन पहले क्लीनिक में तोड़फोड़ के बाद कोलार थाने से हवलदार दौलत मालवीय और आरक्षक ऋषिकेश त्यागी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को पेन ड्राइव में कॉपी किया था, लेकिन डॉक्टर द्वारा फुटेज देखने पर घटना का महत्वपूर्ण हिस्सा गायब मिला। साक्ष्य से छेड़छाड़ के संदेह के बाद डॉक्टर ने अधिकारियों से शिकायत की।

    मामले को गंभीर मानते हुए डीसीपी ने आरक्षक ऋषिकेश त्यागी को कर्तव्य में लापरवाही पर थाने से हटाकर डीसीपी ऑफिस में लाइन हाजिर कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, फुटेज गायब होने में अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका भी जांच के दायरे में है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई तय है।

  • Dec 29, 2025 18:29 IST

    वायल वीडियो के बाद ललित मोदी ने मांगी माफी, कहा - मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया

    824ce011-e735-463a-93dd-7c323c470923

    बिजनेस और स्पोर्ट्स जगत से जुड़े दो बड़े आर्थिक भगोड़ों—ललित मोदी और विजय माल्या—का एक वीडियो 22 दिसंबर को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो माल्या के बर्थडे सेलिब्रेशन का था, जिसमें ललित मोदी मजाकिया अंदाज में कहते दिखे—“हम भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े हैं।” यह लाइन सामने आते ही विवाद भड़क गया और लोग सवाल उठाने लगे कि आखिर कब ये दोनों देश लौटेंगे।

    चर्चा तेज होते ही ललित मोदी बैकफुट पर आ गए और X पर सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया है। उन्होंने लिखा कि अगर उनके कमेंट से किसी की भावनाएं आहत हुई हों, विशेषकर भारत सरकार की, तो वे माफी मांगते हैं। मोदी ने दावा किया कि यह एक हल्का-फुल्का मजाक था, जिसे गलत संदर्भ में पेश किया गया।

  • Dec 29, 2025 18:04 IST

    अरावली केस में सुप्रीम कोर्ट का अपने ही ऑर्डर पर स्टे

    aravali case supreme court

    अरावली पर्वतमाला विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही आदेश पर 29 दिसंबर, सोमवार को रोक लगा दी है। 20 नवंबर को जारी आदेश में 100 मीटर से छोटी पहाड़ियों पर खनन के आदेश दिए थे, अब 21 जनवरी 2026 तक खनन पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा है कि इस मामले की जांच के लिए एक्सपर्ट कमेटी गठित की जाए।

  • Dec 29, 2025 17:39 IST

    नमो भारत कॉरिडोर की सुरक्षा के लिए CISF ने शुरू किया खास प्रशिक्षण

    देश की अगली पीढ़ी की रैपिड ट्रांजिट व्यवस्था की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए CISF ने उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (UP SSF) के कर्मियों के लिए एक विशेष छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। यह कोर्स X-BIS और आधुनिक सुरक्षा गैजेट हैंडलिंग पर आधारित है।

    पहली बैच में कुल 40 UP SSF कर्मी, जिनमें एक कमांडेंट रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं, प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण उन जवानों के लिए है जिन्हें जल्द ही एनसीआरटीसी द्वारा विकसित नमो भारत कॉरिडोर पर तैनात किया जाएगा। यह देश का पहला सेमी-हाई स्पीड रीजनल रेल नेटवर्क है, जो एनसीआर के प्रमुख शहरों को जोड़ता है।

    NCRTC ने शुरुआती चरण में 240 जवानों के प्रशिक्षण का अनुरोध किया है, जो इस कॉरिडोर की रणनीतिक अहमियत और बड़े पैमाने पर सुरक्षा आवश्यकता को दर्शाता है। CISF का यह कदम भविष्य की यात्री सुरक्षा और हाई-टेक निगरानी व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

  • Dec 29, 2025 17:31 IST

    राजीव शुक्ला ने टेस्ट कोच बदलने की अटकलों का किया खंडन

    भारतीय क्रिकेट टीम की हालिया 3-0 टेस्ट सीरीज़ हार के बाद कोचिंग स्टाफ में बदलाव की अटकलों को लेकर उठी चर्चाओं पर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने साफ बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गौतम गंभीर को हटाने या उनकी जगह किसी और को टेस्ट कोच बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

    कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि बोर्ड ने वीवीएस लक्ष्मण से इस पद के लिए संपर्क किया है। इन अफवाहों को खारिज करते हुए शुक्ला ने कहा कि गंभीर का कॉन्ट्रैक्ट 2027 तक वैध है और वह टीम के साथ ही बने रहेंगे।

    शुक्ला का यह बयान टीम मैनेजमेंट में स्थिरता बनाए रखने की दिशा में एक स्पष्ट संदेश माना जा रहा है, खासकर तब जब हालिया प्रदर्शन को लेकर लगातार आलोचनाएं हो रही हैं।

  • Dec 29, 2025 17:10 IST

    नए साल से पहले हिमाचल सरकार वित्तीय जरूरतों के लिए 1 हजार करोड़ का लोन लेगी

    हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए 1000 करोड़ रुपये का नया कर्ज लेने का निर्णय लिया है। यह राशि वेतन, पेंशन, विकास परियोजनाओं और अन्य अनिवार्य खर्चों को पूरा करने के लिए उपयोग की जाएगी।

    लगातार बढ़ते कर्ज पर विपक्ष ने सरकार की आर्थिक नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं और वित्तीय कुप्रबंधन का आरोप लगाया है। वहीं सरकार का कहना है कि मौजूदा आर्थिक परिस्थितियों में राजस्व और व्यय के संतुलन के लिए यह कदम आवश्यक है। सरकार ने दावा किया है कि कर्ज राज्य के विकास कार्यों को बाधित होने से बचाने और नियमित भुगतान सुनिश्चित करने के लिए लिया जा रहा है।

  • Dec 29, 2025 16:28 IST

    विश्व रैपिड चेस चैंपियनशिप: कोनेरू हम्पी और अर्जुन एरिगैसी ने जीते ब्रॉन्ज, पीएम मोदी ने दी बधाई

    pm-narendra-modi-congratulates-koneru-humpy-and-arjun-erigaisi-for-winning-bronze-medal-at-fide-world-rapid-chess-championship

    दोहा में आयोजित FIDE विश्व रैपिड चेस चैंपियनशिप 2023 में भारत ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से दुनिया का ध्यान खींचा। भारत की दिग्गज महिला ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी और युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी ने अलग-अलग श्रेणियों में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। यह टूर्नामेंट 26 से 28 दिसंबर के बीच खेला गया, जिसमें दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों ने भाग लिया।

    ओपन कैटेगरी में अर्जुन एरिगैसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9.5 अंकों के साथ अपना पहला ब्रॉन्ज मेडल जीता। वह महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के बाद इस इवेंट में पोडियम पर जगह बनाने वाले दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए। अर्जुन के आक्रामक और संतुलित खेल ने उन्हें इस प्रतिष्ठित स्थान तक पहुंचाया।

    वहीं, महिला वर्ग में मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। कोनेरू हम्पी, झू जिंजर और एलेक्जेंड्रा गोरियाचकिना सभी 10 में से 8 अंक लेकर बराबरी पर थीं। आखिरी राउंड में हम्पी की स्थिति मजबूत थी, लेकिन समय के दबाव में एक गलती के चलते मैच ड्रॉ में खत्म हुआ। इसके बावजूद उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि भारत के लिए गर्व का विषय है और इससे देश के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। भारतीय शतरंज के लिए यह उपलब्धि एक और मजबूत कदम मानी जा रही है, जो आने वाले वर्षों में देश की बढ़ती शक्ति को दर्शाती है। 

  • Dec 29, 2025 16:21 IST

    दिल्ली के मॉडल टाउन रेस्टोरेंट में शेड टूटने से 11वीं के छात्र की मौत

    768-512-25387569-thumbnail-16x9-roof

    दिल्ली के बाहरी इलाके मॉडल टाउन में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां इनविटेशन रेस्टोरेंट में घूमने आए 16 वर्षीय छात्र कबीन कुमार की प्लास्टिक की शेड से गिरकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, रविवार शाम कबीन अपने तीन दोस्तों—आर्यमन, कबीर और यश त्यागी—के साथ रेस्टोरेंट पहुंचा था। सभी अशोक विहार स्थित प्रूडेंस स्कूल में 11वीं के छात्र हैं।

    जानकारी के मुताबिक, सभी दोस्त सीढ़ियों से ऊपर गैलरी के पास पहुंचे, जहां दुकानों के बीच लगी प्लास्टिक की शेड थी। इसी दौरान कबीन उस शेड पर चढ़ गया, लेकिन थोड़ी ही देर में शेड अचानक टूट गई और वह सीधे नीचे जमीन पर आ गिरा। गिरने से कबीन गंभीर रूप से घायल हो गया।

    रेस्टोरेंट प्रबंधन और आसपास मौजूद लोगों ने उसे तुरंत पेंटामिड अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मॉडल टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की।

    पुलिस अधिकारी के अनुसार, हादसा कैसे हुआ और छात्र शेड पर क्यों चढ़ा, इसकी वजह जानने के लिए दोस्तों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही, रेस्टोरेंट परिसर की संरचना और सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी जांच की जाएगी। मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

  • Dec 29, 2025 15:12 IST

    ED की कार्रवाई: वॉन्टेड इंदरजीत सिंह यादव से जुड़े नेटवर्क के पास से 5 लग्जरी कार 17 लाख नकद जब्त

    ईडी ने दुबई में बैठे कुख्यात अपराधी इंदरजीत सिंह यादव के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लग्जरी कारें, बैंक लॉकर, 17 लाख रुपये नकद, कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं। यह कार्रवाई 26-27 दिसंबर को दिल्ली, गुरुग्राम और रोहतक में हुई रेड के दौरान की गई।

    प्रवर्तन निदेशालय की रेड मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़े उन ठिकानों पर हुई, जो इंदरजीत, उसके सहयोगियों और Apollo Green Energy Ltd से जुड़े थे। इंदरजीत के खिलाफ हरियाणा और यूपी पुलिस की 15 से अधिक FIR दर्ज हैं, जिनमें हत्या, रंगदारी, धोखाधड़ी, अवैध कब्जा और हिंसक अपराध शामिल हैं। ईडी ने बताया कि इंदरजीत लंबे समय से यूएई में छिपा है और भारत में उसका आपराधिक नेटवर्क सक्रिय था।

  • Dec 29, 2025 12:53 IST

    अरावली केस में सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया स्टे, सरकार से खनन पर मांगी साफ जानकारी

    अरावली पर्वतमाला को लेकर उठे विवाद पर सोमवार 29 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा ​है कि विशेषज्ञ समिति की सिफारिशें और उन पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से की गईं टिप्पणियां स्थगित रहेंगीं। एससी ने कहा है कि विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट या अदालत के फैसले को लागू करने से पहले एक निष्पक्ष और स्वतंत्र मूल्यांकन जरूरी है, ताकि कई अहम सवालों पर स्पष्ट दिशा मिल सके।

  • Dec 29, 2025 12:30 IST

    उन्नाव रेप केस में दोषी कुलदीप सेंगर को बड़ा झटका, SC ने दिल्ली HC के फैसले पर लगाई रोक

    उन्नाव रेप केस में दोषी  सजायाफ्ता पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को बड़ा झटका लगा है। SC ने दिल्ली HC के फैसले पर रोक लगाई है। आपको बता दें दिल्ली HC ने सेंगर को जमानत दी थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हम आदेश के रोक लगाने के पक्ष में हैं। आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने सेंगर की सजा के निलंबन पर भी रोक लगाई है। 

    Unnav Case

  • Dec 29, 2025 11:43 IST

    आंध्र प्रदेश में ताता–एर्नाकुलम एक्सप्रेस के AC कोच में लगी आग, 1 यात्री की मौत

    आंध्र प्रदेश के इलमंचिली रेलवे स्टेशन पर आज ताता–एर्नाकुलम एक्सप्रेस के बी1 कोच में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। कोच के अंदर से जली हुई वस्तुएं और सामान पाए गए। घटना में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि बाकी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मौके पर पहुंची रेलवे और दमकल टीमों ने आग पर काबू पाया।

    घटना के बाद ट्रेन के सुरक्षित कोचों को अतिरिक्त डिब्बों के साथ जोड़कर यात्रियों समेत आगे गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।

  • Dec 29, 2025 10:20 IST

    CG में भारत माला घोटाले में ED की कार्रवाई, रायपुर-महासमुंद में जमीन व्यापारी हरमीत के 9 ठिकानों पर छापा

    छत्तीसगढ़ के रायपुर महासमुंद में भारत माला घोटाले को लेकर ED ने 9 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। आपको बता दें पूरा मामला इकोनॉमिक कॉरिडोर से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार जमीन अधिग्रहण मुआवजे में अनियमितता मिली थी। टीम ने जमीन व्यापारी हरमीत के ठिकाने पर छापा मारा है। 

  • Dec 29, 2025 10:02 IST

    ऑपरेशन सिंदूर के 7 महीने बाद पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री ने कबूला सच, कहा -नूर खान एयरबेस को हुआ था नुकसान

    Opration Sindoor


    पहलगाम अटैक के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तानियों से बदला लिया था। ऑपरेशन सिंदूर के 7 महीने बाद पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने पहली बार कबूला है ब्रह्मोस का सटीक निशाना लगने से नूर खान एयरबेस पर तबाही मची थी। और भारतीय ब्रह्मोस मिसाइल और ड्रोनों से हमले में बेस की इमारतें क्षतिग्रस्त हुईं थीं और सैनिक घायल हुए थे। इसी के साथ पाकिस्तान ने 80 ड्रोन हमलों का भी जिक्र किया है। 

  • Dec 29, 2025 09:32 IST

    RSS और BJP की सराहना करने पर राहुल गाँधी ने कहा- 'कल आपने गलत व्यवहार कर दिया

    pm modi rss bjp digvijaye singh

    27 दिसंबर को दिल्ली में CWC की बैठक के पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा RSS और भाजपा की तारीफ को लेकर रविवार को शेयर की गई पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आपत्ति जताई। आपको बता दें दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय 'इंदिरा भवन' में पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान दोनों नेता आमने-सामने दिखाई दिए। इस दौरान दिग्विजय सिंह से हाथ मिलाते समय राहुल गांधी ने मजाकिया लहजे में कहा कि 'कल आपने गलत व्यवहार कर दिया।' ये सुनकर आसपास मौजूद नेताओं की हंसी छूट गई। सोनिया गांधी भी वहां मौजूद थीं। वे भी हंसने लगीं। हालांकि इसके बाद फिर राहुल और दिग्विजय के बीच थोड़ी देर बातचीत हुई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article