/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/breaking-news-live-update-22-december-2025-monday-up-weather-mp-weather-hindi-news-zxc-2025-12-22-08-34-44.jpg)
Breaking News Live Update 22 December 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...
यूपी में घना कोहरा और शीतलहर की चेतावनी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/up-weather-update-dense-fog-cold-day-alert-imd-lucknow-21-to-23-december-news-zxc-2025-12-22-08-37-18.jpg)
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने 21 से 23 दिसंबर 2025 के बीच घने कोहरे (Dense Fog) और शीत दिवस (Cold Day) को लेकर बड़ा पूर्वानुमान और चेतावनी जारी की है। उत्तर प्रदेश के पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में अगले 48 घंटों तक भीषण कोहरा और ठंडी हवाओं का असर दिखेगा। यह मौसम अपडेट UP Weather Alert, IMD Fog Alert, Cold Day Warning Uttar Pradesh जैसे कीवर्ड के आधार पर SEO फ्रेंडली तरीके से तैयार है।
एमपी में कोहरे की मार
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/mp-weather-1-2025-12-22-07-41-42.jpg)
मध्यप्रदेश में ठंड का असर अब और तीखा होता जा रहा है। शनिवार और रविवार (20-21 दिसंबर) की रात कई इलाकों में तापमान तेजी से गिरा और सोमवार (22 दिसंबर) की सुबह प्रदेश के 16 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा छाया रहा। कहीं विजिबिलिटी 200 मीटर से नीचे रही तो कुछ जगहों पर हालात इससे भी ज्यादा गंभीर दिखे। कोहरे का असर रेल और सड़क यातायात पर साफ नजर आया, खासकर दिल्ली रूट से आने वाली ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई।
- Dec 22, 2025 20:41 IST
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार टकराई, बाप-बेटे समेत 3 की मौत:26 जिले शिमला से ठंडे, 40 शहरों में घना कोहरा, 100 ट्रेनें लेट
यूपी में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से पारा तेजी से गिर रहा है। प्रदेश में नैनीताल (6°C)-शिमला (11°C) से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है। यूपी के 26 जिले शिमला से ज्यादा ठंडे हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/22/gifmagicsite-2025-12-22t1156531021766384884_1766388909-448542.gif)
- Dec 22, 2025 16:17 IST
पटियाला में रिटायर्ड IG अमर सिंह चहल ने अपने लाइसेंसी हथियार से खुदकुशी की, सुसाइड नोट भी छोड़ा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/69491a5fa9840-photo-itg-221554737-16x9-2025-12-22-16-17-10.webp)
पंजाब के पटियाला से एक गंभीर और चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां पंजाब पुलिस के रिटायर्ड IG अमर सिंह चहल ने कथित तौर पर खुदकुशी की कोशिश की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उन्होंने अपने ही लाइसेंसी हथियार से छाती में गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। यह घटना उनके पटियाला स्थित निजी निवास पर हुई, जहां वे उस समय अकेले बताए जा रहे थे।
गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें तुरंत पटियाला के पार्क अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, चहल इस समय गहन निगरानी में हैं और उनकी स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच शुरू कर दी। पुलिस को वहां से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें शुरुआती जानकारी के अनुसार, कथित तौर पर ऑनलाइन धोखाधड़ी के कारण हुए भारी आर्थिक नुकसान का जिक्र है। हालांकि पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि सुसाइड नोट की सामग्री की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है और मामले की सभी पहलुओं से जांच जारी है।
- Dec 22, 2025 15:41 IST
अमृतसर, आनंदपुर साहिब और तलवंडी साबो को मिला ‘पवित्र नगरी’ का दर्जा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/punjab-government-new-decision-2025-12-22-15-39-59.jpg)
पंजाब सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अमृतसर, आनंदपुर साहिब और तलवंडी साबो को आधिकारिक रूप से पवित्र नगरी घोषित कर दिया है। इस संबंध में रविवार को अधिसूचना भी जारी कर दी गई। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इन तीनों धार्मिक शहरों का अब योजनाबद्ध और संपूर्ण विकास किया जाएगा, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को आधुनिक और सुविधाजनक व्यवस्था मिल सके।
सरकार ने घोषणा की है कि तीनों तख्तों तक पहुंच आसान बनाने के लिए ई-रिक्शा और शटल बस सेवा शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम बहुत पहले उठाया जाना चाहिए था, लेकिन अब आप सरकार ने सिख आस्था के इन महत्वपूर्ण केंद्रों को उनका उचित सम्मान दिया है।
सिख पंथ के पाँच तख्तों में से तीन—अमृतसर का श्री अकाल तख्त साहिब, आनंदपुर साहिब का श्री केसगढ़ साहिब, और तलवंडी साबो का श्री दमदमा साहिब—इन शहरों में स्थित हैं।
- Dec 22, 2025 15:31 IST
मुंबई: पनवेल में चलती ट्रेन से लेडीज़ कोच में चढ़े युवक ने छात्रा को धक्का देकर गिराया, गिरफ्तार
मुंबई के पनवेल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 18 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा श्वेता को चलती ट्रेन से धक्का दिया गया। रेलवे CPRO स्वप्निल नीला के अनुसार, श्वेता गुरुवार सुबह कॉलेज जा रही थी, तभी नवाज नाम का युवक गलत तरीके से लेडीज़ कंपार्टमेंट में चढ़ गया। दोनों के बीच हुई बातचीत के दौरान श्वेता ने उसे कोच से उतरने के लिए कहा।
इसी बीच विवाद बढ़ा और आरोपी नवाज ने श्वेता को जोर से धक्का दे दिया, जिससे वह ट्रेन से नीचे गिर पड़ी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई। रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उसके खिलाफ BNS की धारा 109 के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं, साथ ही इंडियन रेलवे कोड की धारा 162 और 138 भी लागू की गई हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है, और श्वेता की हालत को लेकर अपडेट का इंतजार है।
- Dec 22, 2025 15:29 IST
दिल्ली हाईकोर्ट ने ED की याचिका पर सोनिया–राहुल को भेजा नोटिस
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/national-herald-case-delhi-court-sends-notice-2025-12-22-15-28-05.jpg)
नेशनल हेराल्ड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित अन्य आरोपियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यह नोटिस उस याचिका पर जारी किया गया है जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राऊज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है।
ED का कहना है कि बिना FIR के भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की जा सकती है, जबकि राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इसी आधार पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था। कोर्ट के इस निर्णय के खिलाफ ED ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। अब हाईकोर्ट ने सभी पक्षों से जवाब तलब किया है।
- Dec 22, 2025 14:59 IST
कफ सिरप मामले पर सीएम योगी ने विपक्ष को दिया करारा जवाब
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/up-1-2025-12-22-14-59-11.jpg)
सीएम योगी ने विधानसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि डॉक्टर की सलाह पर हर व्यक्ति कफ सिरप लेता है, लेकिन कोडीनयुक्त सिरप से मौतों के मामले केवल अन्य राज्यों से सामने आए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश में यह सिरप प्रतिबंधित है और राज्य में ऐसी कोई मृत्यु रिपोर्ट नहीं हुई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कफ सिरप मामले में 136 फर्मों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिन पर कोर्ट ने भी सरकार की कार्रवाई को सही ठहराया है। अब तक 77 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी का सबसे बड़ा स्टॉकिस्ट शुभम जायसवाल, सपा प्रत्याशी अमित यादव का व्यापारिक साझेदार है। इसके साथ ही मिलिंद यादव भी उनका पार्टनर है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अमित यादव और मिलिंद यादव की पत्नियों के खातों में शुभम के खाते से बैंक ट्रांजेक्शन हुए हैं।
सीएम ने आरोप लगाया कि मामले से जुड़ा आलोक सिपाही “पक्का सपाई” है और अखिलेश यादव को गिफ्ट देते हुए उसकी तस्वीर भी मौजूद है।
- Dec 22, 2025 14:56 IST
सीबीआई से कराई जाए कोडीन सिरप मामले की जांच
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/up-2025-12-22-14-55-37.jpg)
सपा विधायक रविदास मल्होत्रा ने कफ सिरप मामले की जांच पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई या किसी वर्तमान/पूर्व न्यायाधीश से कराई जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि मामले में 700 फर्जी कंपनियां बनाकर बड़ा अवैध कारोबार किया गया, जबकि इतनी बड़ी संख्या में कंपनियां एक दिन में नहीं बनाई जा सकतीं।
उन्होंने कहा कि सोना लूट मामले में एसटीएफ का एक सिपाही बर्खास्त किया गया था, जिसकी लखनऊ में करोड़ों की कोठी बन गई है। एक बर्खास्त सिपाही इतनी महंगी कोठी कैसे बना सकता है, यह बड़ा सवाल है। मल्होत्रा ने कहा कि गरीबों की झोपड़ी पर बुलडोज़र चलता है, तो आरोपियों की कोठी पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
- Dec 22, 2025 13:58 IST
बांग्लादेश में फिर भड़की अशांति, ओसमान हादी की हत्या के बाद एक और युवा नेता के सिर में गोली मारी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/bangladesh-1-1766389825-2025-12-22-13-57-38.webp)
बांग्लादेश में लगातार बढ़ रही अशांति के बीच सोमवार को एक और युवा नेता पर जानलेवा हमला हुआ है। पड़ोसी देश के खुलना डिविजन में बांग्लादेश नेशनल सिटिजन पार्टी के नेता मोतालेब सिकदार को सिर में गोली मारी गई, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है। सिकदार के सिर के बाईं तरफ गोली लगी है और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह घटना ठीक कुछ दिन बाद सामने आई जब शरीफ ओसमान बिन हादी की हत्या ने देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों को जन्म दिया था। 32 वर्षीय हादी ‘इंक़िलाब मंच’ के संस्थापक थे और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ बड़े पैमाने पर हुए प्रदर्शनों में अहम भूमिका निभाई थी। हादी इसी महीने ढाका में चुनाव प्रचार के दौरान सिर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
- Dec 22, 2025 13:26 IST
TMC से निस्काषित नेता हुमायूं कबीर ने नई ‘जनता उन्नयन पार्टी’ बनाई, बेलडांगा और रेजीनगर से 2026 चुनाव लड़ने का ऐलान किया
पश्चिम बंगाल की सियासत में नई हलचल तेज हो गई है। टीएमसी से निष्कासित नेता हुमायूं कबीर ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी ‘जनता उन्नयन पार्टी’ की औपचारिक घोषणा कर दी है। बाबरी मस्जिद की नई नींव रखने के चलते पार्टी से बाहर किए जाने के बाद हुमायूं कबीर अब पूरे दमखम के साथ राज्य की राजनीति में नई चुनौती पेश करने के लिए उतर गए हैं। वे अगले वर्ष होने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 में सभी 294 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का दावा कर रहे हैं।
मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में 6 दिसंबर को नई बाबरी मस्जिद निर्माण की नींव रखने के बाद ममता बनर्जी ने उन्हें तुरंत पार्टी से निष्कासित कर दिया। इसके बाद हुमायूं कबीर ने मुस्लिम वोट बैंक पर पकड़ मजबूत करने के उद्देश्य से अपना अलग राजनीतिक मंच तैयार किया है। उन्होंने कहा कि जनता उन्नयन पार्टी का उद्देश्य विकास आधारित राजनीति पर ध्यान देना होगा और आम लोगों की आवाज बनना है।
हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि वे पश्चिम बंगाल के नए “किंगमेकर” बनकर उभरेंगे। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि हालांकि वे टीएमसी और बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे, लेकिन कांग्रेस, CPM और AIMIM के साथ गठबंधन के लिए दरवाजे खुले हैं।
मुर्शिदाबाद की 22 सीटों में से 20 सीटों पर टीएमसी का कब्जा है, जबकि दो सीटें बीजेपी के पास हैं। ऐसे में हुमायूं कबीर का दावा कि वे इस बार कम से कम 10 सीटें जीतेंगे, मुर्शिदाबाद की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकता है।
- Dec 22, 2025 13:15 IST
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 24,496.98 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन में पेश
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य सरकार ने 24,496.98 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन में प्रस्तुत किया। संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि इस वर्ष का मूल बजट 8 लाख 8 हजार करोड़ रुपये का था, जिसके बाद अब अतिरिक्त वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अनुपूरक बजट पेश किया गया है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/up-anupurak-budget-pesh-2025-12-22-13-15-52.jpg)
प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, राजस्व लेखा में 18,379.30 करोड़ रुपये और पूंजी लेखा में 6,127.68 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। सरकार ने इस अनुपूरक बजट में कई प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया है, जिनमें औद्योगिक विकास, ऊर्जा क्षेत्र, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर विकास, तकनीकी शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, मेडिकल शिक्षा और गन्ना एवं चीनी मिल सेक्टर शामिल हैं।
- Dec 22, 2025 13:11 IST
कोडीन कफ सिरप विवाद पर सीएम योगी - यूपी में कोडीन कफ सिरप से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोडीन कफ सिरप मामले पर विपक्ष के आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि यूपी में कोडीन कफ सिरप से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज है और सरकार इस केस में अदालत में पहले ही जीत चुकी है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/up-codeine-cough-syrup-case-2-2025-12-22-13-10-26.jpg)
योगी ने बताया कि यूपी में कोडीन कफ सिरप के केवल स्टॉकिस्ट और होलसेलर मौजूद हैं, उत्पादन नहीं होता। इसका निर्माण मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में होता है, और मौत के ज्यादातर मामले भी इन्हीं राज्यों में सामने आए हैं।
उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने यह मुद्दा उठाया है, वे जनता को गुमराह कर रहे हैं। सीएम ने दावा किया कि यूपी में पकड़े गए इस उत्पाद के सबसे बड़े होलसेलर को समाजवादी पार्टी की सरकार ने 2016 में लाइसेंस दिया था।
योगी ने विपक्षी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि "देश के अंदर दो नमूने हैं—एक दिल्ली में बैठता है और एक लखनऊ में। जब भी देश में कोई गंभीर चर्चा शुरू होती है, ये लोग विदेश भाग जाते हैं। यही आपके बबुआ के साथ भी हो रहा है।"
सीएम योगी ने दोहराया कि नकली दवाओं से मौत का कोई मामला यूपी सरकार के संज्ञान में नहीं आया है, और कोडीन कफ सिरप को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है।
- Dec 22, 2025 13:04 IST
India–New Zealand FTA: भारत-न्यूजीलैंड FTA समझौते को मिला अंतिम रूप, 95% निर्यात पर भारत में टैरिफ कम या समाप्त होगा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच लंबे समय से लंबित मुक्त व्यापार समझौते (India–New Zealand FTA) को आखिरकार अंतिम रूप दे दिया गया है। सोमवार को दोनों देशों ने घोषणा की कि FTA वार्ताओं का समापन हो गया है, जिसका उद्देश्य वस्तुओं, सेवाओं और निवेश में द्विपक्षीय व्यापार को तेजी से बढ़ाना है। यह वार्ताएं इस वर्ष मई में फिर से शुरू हुई थीं, जबकि 2010 में शुरुआत और नौ दौर के बाद 2015 में यह प्रक्रिया ठप हो गई थी।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने जानकारी दी कि समझौते के तहत भारत को होने वाले न्यूजीलैंड के करीब 95% निर्यात पर टैरिफ घटाए या खत्म किए जाएंगे, जिससे दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों में बड़ा बदलाव आएगा। लक्सन ने बताया कि आने वाले 20 वर्षों में भारत को न्यूजीलैंड का निर्यात 1.1 अरब डॉलर से बढ़कर 1.3 अरब डॉलर प्रति वर्ष तक पहुंचने की उम्मीद है।
एफटीए पूरी होने के बाद लक्सन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की और इसे दोनों देशों की गहरी मित्रता पर आधारित ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह समझौता न्यूजीलैंड के व्यवसायों को भारत जैसे 1.4 अरब उपभोक्ताओं वाले विशाल बाजार तक मजबूत पहुंच देगा।
वित्त वर्ष 2025 में दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार लगभग 1.3 अरब डॉलर रहा। भारत का निर्यात मुख्य रूप से ईंधन, वस्त्र, फार्मा, मशीनरी और खाद्य उत्पादों पर केंद्रित है, जबकि न्यूजीलैंड का भारत को निर्यात मुख्य रूप से लकड़ी, कोयला, ऊन, एल्युमिनियम स्क्रैप और फल (सेब, कीवी) पर आधारित है। सेवाओं के व्यापार में भी शिक्षा, आईटी, पर्यटन और फिनटेक प्रमुख भूमिका निभाते हैं।
- Dec 22, 2025 12:52 IST
कफ सिरप कांड पर सपा का हमला, अतुल प्रधान बोले—सत्ता संरक्षित लोगों की भूमिका संदिग्ध
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/up-codeine-cough-syrup-case-1-2025-12-22-12-45-37.jpg)
सपा विधायक अतुल प्रधान ने कफ सिरप कांड को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी में भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद होने के बावजूद 18 महीने बीत जाने पर भी जांच आगे नहीं बढ़ी है। मामला एसटीएफ को सौंपा गया, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई।
अतुल प्रधान का आरोप है कि जैसे ही पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से जुड़े शुभम जायसवाल का नाम इस प्रकरण में सामने आया, तब स्पष्ट हो गया कि इस पूरे मामले में सत्ता के संरक्षण में काम करने वाले बड़े लोगों का हाथ है। उन्होंने सरकार से पूछा कि आखिरकार कार्रवाई क्यों नहीं हो रही और जांच ठप क्यों पड़ी है।
- Dec 22, 2025 12:34 IST
सुप्रीम कोर्ट से माणिकराव कोकाटे को बड़ी राहत, विधानसभा सदस्यता फिलहाल बरकरार
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/69j4rnf_manikrao-kokate-_625x300_20_july_25-2025-12-22-12-34-12.webp)
एनसीपी विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री माणिकराव कोकाटे को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। सरकारी आवास योजना में धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोपों में दोषी ठहराए जाने के फैसले पर शीर्ष अदालत ने रोक लगा दी है, जिससे उनकी विधानसभा सदस्यता बनी रहेगी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि कोकाटे फिलहाल कोई सरकारी पद नहीं ले सकेंगे। कोर्ट ने उनकी याचिका पर महाराष्ट्र सरकार को नोटिस भी जारी किया है।
कोकाटे पर आरोप है कि उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए बनाई गई आवास योजना में अपनी आय की गलत जानकारी देकर फ्लैट प्राप्त किया था। निचली अदालत ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी। बॉम्बे हाई कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था, जिससे उनकी सदस्यता पर खतरा बढ़ गया था। अब सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से उन्हें अस्थायी राहत मिल गई है।
- Dec 22, 2025 12:31 IST
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर सरकारी एक्शन, आज होगी अहम बैठक
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/delhi-cabinet-meeting-environment-2025-12-22-12-31-29.jpg)
दिल्ली में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनज़र मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। यह बैठक वायु गुणवत्ता में सुधार की रणनीतियों पर केंद्रित होगी। बैठक के बाद कल कैबिनेट की भी अहम मीटिंग प्रस्तावित है, जिसमें आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा।
- Dec 22, 2025 12:10 IST
स्वास्थ्य सेवाओं में अव्यवस्थाओं पर सपा का गंभीर आरोप
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/b22e2b45-a111-4806-abd2-d53504899fdb_1766379578927_1766379583217-2025-12-22-12-10-02.webp)
सपा नेता ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि सरकारी अस्पतालों में मनमानी चरम पर है। उनका कहना है कि डॉक्टर बाहर की दवाएं लिखते हैं, जिससे गरीब मरीजों के लिए इलाज कराना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा, किसी भी सरकारी अस्पताल में एमआरआई मशीन के सुचारू रूप से न चलने और मेडिकल जांचों में भारी उगाही करने की बात भी सामने रखी गई है।
- Dec 22, 2025 12:07 IST
कोडीन कफ सिरप को लेकर सपाइयों का हंगामा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/up-vidhan-sabha-session-2025-2025-12-22-12-02-47.jpg)
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के विधायकों ने कोडीन सिरप मामले को लेकर सदन के बाहर जमर हंगामा किया।
- Dec 22, 2025 11:57 IST
श्री बांके बिहारी जी मंदिर ट्रस्ट बिल-2025 पर विधानसभा में जानकारी दी जाएगी
विधानसभा के प्रधान सचिव प्रदीप दुबे जल्द ही दोनों सदनों में श्री बांके बिहारी जी मंदिर ट्रस्ट बिल, 2025 से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करेंगे। यह बिल उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद, दोनों सदनों से पहले ही पारित हो चुका है और राज्यपाल की मंज़ूरी मिलने के बाद इसे एक्ट के रूप में नोटिफ़ाई भी कर दिया गया है। नए कानून का उद्देश्य मंदिर की पारंपरिक धार्मिक प्रणाली को सुरक्षित रखते हुए भक्तों के लिए बेहतर प्रशासन, पारदर्शिता और सुविधाएं सुनिश्चित करना है।
- Dec 22, 2025 11:49 IST
NIA का दावा: पड़ोसी देशों से हथियार सौदे में शामिल थे PFI नेता
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली की विशेष अदालत में बड़ा खुलासा किया है। एजेंसी का कहना है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के नेताओं ने पड़ोसी देशों से हथियारों की खरीद-फरोख्त और ट्रेनिंग की कोशिश की थी। NIA ने इस मामले में PFI के 20 नेताओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के आदेश की मांग की है। फिलहाल अदालत में इस याचिका पर सुनवाई जारी है।
- Dec 22, 2025 10:54 IST
मध्य प्रदेश में साइबर पुलिस का अलर्ट: 68 करोड़ ई-मेल ID और पासवर्ड लीक होने की आशंका
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/gmail-2025-12-22-10-54-13.webp)
मध्य प्रदेश साइबर पुलिस ने एक बड़ा साइबर अलर्ट जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि करीब 68 करोड़ ई-मेल ID और पासवर्ड लीक होने की आशंका है। साइबर पुलिस ने सभी नागरिकों को सलाह दी है कि वे तुरंत अपने सोशल मीडिया अकाउंट, इंटरनेट बैंकिंग, डिजिटल वॉलेट और अन्य ऐप्स के पासवर्ड बदलें। अधिकारियों के अनुसार, इस संभावित डेटा लीक से ऑनलाइन फ्रॉड और अकाउंट हैकिंग का खतरा बढ़ सकता है।
- Dec 22, 2025 10:48 IST
बिजनौर–हरिद्वार हाईवे पर भीषण हादसा, क्रेटा कार डंपर से टकराई—चार की मौत
बिजनौर–हरिद्वार हाईवे पर सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार क्रेटा कार अनियंत्रित होकर एक डंपर से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाईवे पर अफरातफरी का माहौल बन गया और पुलिस ने पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
- Dec 22, 2025 10:10 IST
दिल्ली–मुंबई एअर इंडिया फ्लाइट में तकनीकी खराबी, टेकऑफ के बाद दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/delhi-mumbai-air-india-flight-technical-glitch-safely-landed-at-igi-2025-12-22-10-09-16.jpg)
दिल्ली से मुंबई जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-887 में सोमवार को उस समय बड़ा तकनीकी संकट पैदा हो गया, जब विमान टेकऑफ के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी सामने आई। तकनीकी समस्या का अलर्ट मिलते ही पायलट ने मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत तुरंत दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लौटने का निर्णय लिया। एअर इंडिया की ओर से जारी बयान के अनुसार, विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई और सभी यात्रियों तथा क्रू मेंबर्स को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया।
- Dec 22, 2025 10:05 IST
इंडोनेशिया में दर्दनाक बस हादसा: जावा द्वीप पर बस पलटने से 16 लोगों की मौत
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/indonesia-bus-accident-2025-12-22-10-05-49.webp)
इंडोनेशिया के जावा द्वीप में सोमवार आधी रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक पैसेंजर बस के पलटने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा जकार्ता से योग्याकार्ता जा रही इंटर-प्रोविंस बस के क्राप्याक (Krapyak) टोलवे पर कंट्रोल खोने के बाद हुआ। बस में कुल 34 यात्री सवार थे। रिपोर्ट्स के अनुसार बस एक घुमावदार एग्जिट रैंप से गुजर रही थी, तभी उसका संतुलन बिगड़ा और वह तेजी से एक कंक्रीट बैरियर से टकराकर पलट गई।
स्थानीय सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के प्रमुख बुडियोनो ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि कई यात्री बस से बाहर फेंक दिए गए, जबकि कुछ लोग बस की बॉडी में बुरी तरह फंस गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल करीब 40 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। मौके से छह शव बरामद किए गए, जबकि दस अन्य यात्रियों ने अस्पताल ले जाते समय या इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
वर्तमान में 18 घायलों का इलाज दो नजदीकी अस्पतालों में चल रहा है, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना का कारण सड़क की खराब स्थिति, ओवरस्पीडिंग या ड्राइवर की लापरवाही हो सकती है। हादसे के बाद प्रशासन पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान कर रहा है और मामले की जांच जारी है।
- Dec 22, 2025 09:33 IST
पूर्व बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ICT के फैसले के बाद कहा - देश बिना जनादेश के चलाया जा रहा है
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/g8vgthmbiaau_su-2025-12-22-09-31-43.jpeg)
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल द्वारा नवंबर 2025 में सुनाई गई मौत की सजा को “राजनीतिक हत्या का प्रयास” बताते हुए खारिज कर दिया है। भारत में निर्वासन झेल रहीं हसीना ने साफ कहा कि वह देश वापस जाने की मांगों को स्वीकार नहीं करेंगी और इस फैसले को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय, हेग में चुनौती देंगी।
यह फैसला हसीना, उनके दो सहयोगियों और अन्य अधिकारियों को 2024 के छात्र विद्रोह के दौरान कथित मानवाधिकार उल्लंघन का दोषी ठहराता है। इस हिंसक आंदोलन में 1,000 से अधिक लोग मारे गए थे और इसी उथल-पुथल ने हसीना की सत्ता से विदाई का रास्ता तैयार किया। मामले में पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (IGP) की गवाही ने हसीना को कार्रवाई के लिए जिम्मेदार बताया था।
हसीना ने अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस की वैधता पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि “देश बिना जनादेश के चलाया जा रहा है।”
- Dec 22, 2025 09:30 IST
अगस्ता वेस्टलैंड केस: क्रिश्चियन मिशेल की अर्जी पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/christian-michel-james-1766233723-2025-12-22-09-19-02.webp)
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में आरोपी और कथित बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स द्वारा दायर अर्जी पर सुनवाई होगी। अदालत इस मामले में आगे की कार्यवाही पर निर्णय लेगी।
- Dec 22, 2025 08:48 IST
महाराष्ट्र निकाय चुनावों में महायुति का दबदबा, 288 में से 207 अध्यक्ष पदों पर जीत
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/inb4n2f8_maharashtra-civic-elections_625x300_21_december_25-2025-12-22-08-47-46.webp)
महाराष्ट्र निकाय चुनावों के अंतिम आंकड़े जारी हो गए हैं, जिनमें बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के महायुति गठबंधन ने भारी बढ़त बनाते हुए 288 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में से 207 अध्यक्ष पदों पर जीत दर्ज की है। दूसरी ओर, विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) केवल 44 सीटों पर ही सिमट गई।
चुनाव आयोग के अनुसार, SEC में पंजीकृत दलों को 4 सीटें मिलीं, जबकि 28 अध्यक्ष पद गैर-मान्यता प्राप्त दलों के खाते में गए। इसके अलावा, 5 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे।
- Dec 22, 2025 08:43 IST
ऑनलाइन वीज़ा सुविधा फिर शुरू: भारतीय अब घर बैठे कर सकेंगे चीन वीज़ा आवेदन
भारत और चीन के बीच सामान्य होते रिश्तों के बीच एक अहम कदम उठाते हुए, दिल्ली स्थित चीनी दूतावास ने आज से ऑनलाइन वीज़ा आवेदन सुविधा शुरू कर दी है। अब भारतीय नागरिक बिना किसी कठिनाई के डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से चीन के वीज़ा के लिए आवेदन कर सकेंगे।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/22/2025_12image_20_19_585440467china-2025-12-22-08-43-22.jpg)
गौरतलब है कि गलवान घाटी हिंसा के बाद पांच साल तक वीज़ा सर्विस और हवाई सेवाएं बंद रहीं थीं। हाल ही में दोनों देशों के बीच फ्लाइट संचालन बहाल हुआ है और अब ऑनलाइन वीज़ा सेवा की शुरुआत से यात्रा प्रक्रियाएं और आसान हो जाएंगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us