/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/breaking-news-live-update-20-december-2025-2025-12-20-09-39-23.jpeg)
Breaking News Live Update 20 December 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...
असम में बड़ा रेल हादसा, राजधानी एक्सप्रेस हाथियों से टकराई
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/asam-train-accident-2025-12-20-09-47-51.jpg)
असम के लुमडिंग डिवीजन में शनिवार सुबह एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया। सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जंगली हाथियों के झुंड से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज़ थी कि ट्रेन का इंजन समेत पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना तड़के असम के होजाई जिले में हुई, जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से आठ हाथियों की मौत हो गई।
हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। दुर्घटना के बाद ऊपरी असम और पूर्वोत्तर की कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। रेलवे ने मौके पर पहुंचकर राहत और बहाली का काम शुरू कर दिया है। साथ ही यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए आगे की यात्रा कराई जा रही है।
- Dec 20, 2025 23:18 IST
जम्मू के बिश्नाह के पास रिंग रोड पर स्कूली बस पलटी, 35 से अधिक छात्र और 6 शिक्षक भी घायल
जम्मू के रत्नाल के पास रिंग रोड पर एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है, जहां पिकनिक से लौट रहे छात्रों से भरी एक स्कूल बस पलट गई। हादसे में 35 से अधिक छात्र घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इंडिया टीवी न्यूज़ और कश्मीर ऑब्जर्वर की रिपोर्ट्स ने इस घटना की पुष्टि की है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/jammu-bishnah-ring-road-accident-2025-12-20-23-18-04.jpg)
घटना का संलग्न वीडियो रात के धुंधले माहौल में फैली अफरातफरी को दिखाता है, जिसमें रंग-बिरंगी स्कूल बस सड़क किनारे उलटी पड़ी दिखाई देती है। मौके पर इमरजेंसी लाइट्स की चमक, भीड़ और क्रेन की मदद से बस को सीधा करने की कोशिश भी नजर आती है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि धुंध और कम दृश्यता के कारण चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।
- Dec 20, 2025 22:45 IST
बांग्लादेशी संसद में घुसी हजारों लोगों की भीड़, उस्मान हादी के जनाजे के बाद बवाल, भीड़ ने संसद पर किया हमला
बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता और उग्र भीड़ के बीच छात्र नेता उस्मान हादी के जनाजे के दौरान बड़ा बवाल देखने को मिला। सिंगापुर से शव पहुंचने के बाद हादी का पार्थिव शरीर ढाका यूनिवर्सिटी लाया गया, जहां हजारों लोग उसे अंतिम विदाई देने पहुंचे। इस दौरान भीड़ ने जमकर भारत विरोधी नारे लगाए और हादी को “शहीद” बताते हुए दावा किया कि “उसका खून बेकार नहीं जाएगा।”
हादी के जनाजे के बाद स्थिति अचानक बिगड़ गई। हजारों प्रदर्शनकारी ढाका स्थित बांग्लादेश संसद भवन की ओर बढ़े और सुरक्षा व्यवस्था तोड़ते हुए भीतर घुस गए। यह घटना शेख हसीना के सत्ता छोड़ने के बाद दूसरी बड़ी संसद हिंसा मानी जा रही है। भीड़ ने संसद परिसर में तोड़फोड़ की जबकि वहां मौजूद पुलिस और सैन्य बल स्थिति को नियंत्रित करने में नाकाम रहे।
हादी, एक प्रख्यात बांग्लादेशी छात्र नेता और एक्टिविस्ट, को कुछ दिनों पहले अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। आगामी राष्ट्रीय चुनावों से पहले हुए इस हमले ने बांग्लादेश के राजनीतिक संकट को और गहरा कर दिया है।
ढाका में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) और पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं, फिर भी हालात काबू में नहीं आ पा रहे। इस बीच देश में हिंदू समुदाय पर हमलों की खबरें भी बढ़ रही हैं। हाल ही में भीड़ ने एक हिंदू युवक दीपू दास को ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला और जला दिया, जिससे तनाव और गहरा गया है।
- Dec 20, 2025 21:41 IST
रोहिंग्या नरसंहार मामले में ICJ में जनवरी में होगी सुनवाई, 2019 में गाम्बिया ने दायर किया था मामला
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने घोषणा की है कि रोहिंग्या मुसलमानों के नरसंहार मामले पर 12 से 29 जनवरी 2026 तक सार्वजनिक सुनवाई होगी। यह मामला गाम्बिया ने 2019 में दायर किया था, जिसमें आरोप लगाया गया है कि म्यांमार ने संयुक्त राष्ट्र के जेनोसाइड कन्वेंशन का उल्लंघन करते हुए रोहिंग्या समुदाय के खिलाफ नरसंहार जैसी कार्रवाई की।
यह मामला 2017 में म्यांमार की सेना द्वारा किए गए उन अभियानों पर आधारित है, जिनके कारण 7 लाख से अधिक रोहिंग्या अपनी जान बचाकर बांग्लादेश भागने को मजबूर हुए। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्टों में हजारों लोगों की मौत और मानवाधिकार उल्लंघन दर्ज किए गए हैं।
ICJ पहले ही 2020 में म्यांमार को अस्थायी आदेश देकर किसी भी तरह की हिंसक कार्रवाई रोकने, सबूत सुरक्षित रखने और रोहिंग्या की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दे चुका है। दोनों पक्षों ने अपनी लिखित दलीलें जमा कर दी हैं और अब 11 देशों ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया है, जिससे यह सुनवाई वैश्विक स्तर पर और अधिक महत्वपूर्ण हो गई है।
- Dec 20, 2025 21:14 IST
दिल्ली की दमघोंटू हवा पर सौरभ भारद्वाज का हमला, एलजी पर लगाया शहर छोड़ने का आरोप
दिल्ली में प्रदूषण संकट गहराता जा रहा है और इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भारद्वाज ने कहा कि जब दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 380 से 433 के बीच खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है और शहर “गैस चैंबर” बना हुआ है, तब एलजी अहमदाबाद में क्रिकेट मैच देखने में व्यस्त हैं।
ANI द्वारा साझा वीडियो में भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजधानी में GRAP-IV के नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है। संसद भवन के आसपास भी जारी निर्माण गतिविधियों पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार प्रदूषण नियंत्रण को लेकर गंभीर नहीं है।
AAP का दावा है कि प्रदूषण बढ़ने से दिल्ली के अस्पतालों में सांस की तकलीफ वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। पार्टी ने केंद्र सरकार और एलजी से जवाबदेही तय करने की मांग की है।
- Dec 20, 2025 17:56 IST
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली में आज शाम से वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मौसम खराब होने की आशंका जताई
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/environment-minister-manjinder-singh-sirsa-2025-12-20-17-56-20.jpg)
दिल्ली में आज शाम से वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मौसम खराब होने की आशंका जताई गई है। इसी बीच GRAP-4 लागू होने के बावजूद निर्माण कार्य की शिकायतों पर सरकार सख्त हो गई है। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि खराब मौसम और प्रदूषण के बीच जो भी लोग कंस्ट्रक्शन कार्य करते पाए जाएंगे, उनकी बिल्डिंगों पर तुरंत कार्रवाई होगी और जिम्मेदार JE तथा एक्सईएन पर कानूनी कार्रवाई तय है।
इसके साथ ही राजधानी में किसी भी प्रकार की प्रदूषण फैलाने वाली इंडस्ट्री—चाहे अधिकृत क्षेत्र में हो या अनधिकृत—को चलने नहीं दिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि व्यापक सर्वे पूरा हो चुका है और कल से ऐसी सभी इकाइयों को सील किया जाएगा। सरकार ने जनता से अपील की है कि दिल्ली की हवा को साफ और सुरक्षित रखने में सहयोग करें।
- Dec 20, 2025 17:26 IST
भोपाल में मेट्रो सेवा शुरू, केंद्रीय मंत्री खट्टर-CM यादव ने किया उद्घाटन, 21 दिसंबर से आम जनता कर सकेगी यात्रा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/bhopal-metro-inaugurated-2025-12-20-16-48-22.jpeg)
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार, 20 दिसंबर से मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हुई। इसी के साथ अब भोपाल मेट्रो सिटी कलहलागा। हालांकि, इसकी डेड लाइन 2019 थी यानी करीब 7 साल बाद भोपाल में मेट्रो दौड़ने लगी है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल मेट्रो का उद्घाटन किया। थोड़ी देर में दोनों अतिथि सुभाष नगर से एम्स तक का 6.22 किमी का सफर करेंगे।
भोपाल मेट्रो का उद्घाटन समारोह कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में हुआ। इसमें केंद्रीय मंत्री खट्टर, सीएम डॉ. यादव, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिकॉर्डेड वीडियो भाषण भी हुआ।
- Dec 20, 2025 16:45 IST
गुवाहाटी एयरपोर्ट का नया टर्मिनल प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन, देश का पहला नेचर-थीम्ड एयरपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 दिसंबर 2025 को गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का भव्य उद्घाटन किया। लाइव कार्यक्रम में भारी भीड़ और कई प्रमुख गणमान्य लोग मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान लोगों ने जोरदार उत्साह और तालियों के साथ स्वागत किया।
यह टर्मिनल देश का पहला नेचर-थीम्ड एयरपोर्ट है, जिसकी डिज़ाइन में असम की समृद्ध पारिस्थितिकी को दर्शाने वाले बांस के स्ट्रक्चर और जैव विविधता आधारित आर्किटेक्चर का उपयोग किया गया है। नए टर्मिनल के शुरू होने से एयरपोर्ट की सालाना यात्री क्षमता बढ़कर 6 मिलियन हो जाएगी, जिससे उत्तर-पूर्व भारत की कनेक्टिविटी को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट न सिर्फ असम बल्कि पूरे उत्तर-पूर्व के लिए विकास का नया द्वार खोलेगा। यह पहल केंद्र सरकार की UDAN योजना और राष्ट्रीय इंफ्रास्ट्रक्चर लक्ष्य को आगे बढ़ाने वाला महत्वपूर्ण कदम है। नए टर्मिनल के साथ गुवाहाटी हवाई क्षेत्र अब आधुनिकता और प्रकृति का बेहतरीन संगम बन गया है।
- Dec 20, 2025 15:39 IST
वर्ष 2047 तक शहरों में बस जाएंगी भारत की आधी से ज्यादा आबादी- केंद्रीय मंत्री खट्टर
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में भविष्य के भारत की नींव रखी गई। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि 2047 तक भारत की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी शहरों में निवास करेगी। केंद्रीय मंत्री खट्टर ने जोर दिया कि जहां केंद्र सरकार एक सहयोगी की भूमिका निभाती है, वहीं जमीन, शहरी नियोजन और कॉलोनाइजेशन का वास्तविक नियंत्रण और जिम्मेदारी राज्यों के पास है। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने में शहरों का सुनियोजित विकास ही सबसे बड़ा कारक होगा। राज्यों ने अपनी वित्तीय सीमाओं को स्वीकार किया और केंद्र से अतिरिक्त सहायता की मांग की। कई राज्यों में 'अमृत योजना' के तहत लगभग 30 प्रतिशत कार्य अभी भी लंबित हैं। बजट पर बढ़ते दबाव और कमजोर वित्तीय स्थिति को देखते हुए राज्यों ने केंद्र से पीएम आवास योजना (PMAY) और अन्य परियोजनाओं में रियायत मांगी है। नगर निकायों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संपत्ति कर (Property Tax) में सुधार, सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने और अनावश्यक खर्चों में कटौती करने जैसे ठोस उपायों पर चर्चा हुई। प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए सात नए डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किए हैं। ऑटो बिल्डिंग परमिशन सिस्टम (ABPS 3.0) और आधार आधारित बायोमेट्रिक उपस्थिति से कार्यप्रणाली में जवाबदेही बढ़ेगी। व्हीकल फ्लीट एंड फ्यूल मैनेजमेंट और PMIS डैशबोर्ड के माध्यम से संसाधनों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/bansal-news-2025-12-20-15-39-35.jpeg)
- Dec 20, 2025 14:14 IST
आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत की टीम का ऐलान
आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत की टीम की घोषणा कर दी गई है।
- Dec 20, 2025 13:49 IST
कोलकाता एयरपोर्ट से पीएम मोदी वर्चुअली नदिया रैली को कर रहे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण पश्चिम बंगाल के ताहेरपुर में उतर नहीं सका और उन्हें कोलकाता वापस लौटना पड़ा। वे नादिया जिले के ताहेरपुर में एक सरकारी कार्यक्रम और एक राजनीतिक रैली में शामिल होने जा रहे थे। खराब विजिबिलिटीके चलते हेलीकॉप्टर को कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट पर वापस भेजा गया। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी अब वर्चुअल माध्यम से सभा को संबोधित कर रहे हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/outlookindia/2024-10-28/qgjd9d5y/PM%20Narendra%20Modi%20%7C-418283.jpeg?w=1200&h=675&auto=format%2Ccompress&fit=max&enlarge=true)
- Dec 20, 2025 13:32 IST
पीएम मोदी का बंगाल दौरा, नादिया में लैंड नहीं कर पाया मोदी का हेलीकॉप्टर, वापस लौटे कोलकाता एयरपोर्ट
घने कोहरे के कारण कम दृश्यता होने की वजह से शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर पश्चिम बंगाल के तहेरपुर हेलीपैड पर लैंड नहीं कर सका. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि हेलीकॉप्टर कुछ देर तक हेलीपैड के ऊपर मंडराता रहा, लेकिन लैंडिंग संभव नहीं होने पर यू-टर्न लेकर वापस कोलकाता एयरपोर्ट लौट गया.
/bansal-news/media/post_attachments/_media/bs/img/article/2025-09/26/full/1758867115-3115-130178.jpg?im=FeatureCrop,size=(826,465))
- Dec 20, 2025 12:09 IST
असम ट्रेन हादसा अपडेट: राजधानी एक्सप्रेस से टक्कर में 8 हाथियों की मौत, 5 डिब्बे पटरी से उतरे
असम के लुमडिंग डिवीजन में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जंगली हाथियों के झुंड से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। वन अधिकारी ने बताया कि शनिवार तड़के असम के होजाई जिले में सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 8 हाथियों की मौत हो गई।
- Dec 20, 2025 12:07 IST
आज दोपहर निकलेगा उस्मान हादी का जनाजा, मोहम्मद यूनुस भी हो सकते हैं शामिल
इंकलाब मंच के प्रवक्ता उस्मान हादी का शव शुक्रवार शाम सिंगापुर से ढाका पहुंचा था। आज उस्मान हादी का जनाजा दोपहर करीब दो बजे जातीय संसद भवन से निकलेगा। जनाजे को देखते हुए बांग्लादेश में फिर से हिंसा भड़कने की आशंका है।
/bansal-news/media/post_attachments/assets/images/2024/07/19/bangladesh-violence_e14aa1a3a9372a772b767c3185f12594-994620.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=80)
- Dec 20, 2025 12:05 IST
दिल्ली एयरपोर्ट पर पैसेंजर से मारपीट, पायलट सस्पेंड
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर शुक्रवार को ऑफ-ड्यूटी पायलट ने एक यात्री से मारपीट की। इस घटना के बाद यात्री ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए हादसे की जानकारी शेयर की। साथ ही पायलट के कपड़ों और अपने चोटिल चेहरे की तस्वीर भी पोस्ट की।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/20/shocking-incident-at-delhi-airporta-passenger-ank_1766205353-946828.jpg)
- Dec 20, 2025 10:14 IST
बिल गेट्स, ट्रम्प के करीबी बैनन समेत कई नामी हस्तियों की तस्वीरें आईं सामने
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/bill-gates-2025-12-20-10-14-42.webp)
सेक्स स्कैंडल से जुड़ी चर्चित एपस्टीन फाइल्स के तहत डेमोक्रेटिक पार्टी ने 70 फोटो सार्वजनिक की हैं। इन तस्वीरों में अरबपति बिल गेट्स, ट्रम्प के करीबी और पूर्व सलाहकार स्टीफन केविन बैनन, गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन, फिल्ममेकर वुडी एलन और दार्शनिक नोम चॉम्स्की जैसी चर्चित हस्तियों के फोटो शामिल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एपस्टीन फाइल्स में कुल करीब 95 हजार तस्वीरें हैं, जिन्हें भारतीय समयानुसार शुक्रवार देर रात जारी किया जाना है। इस बीच डेमोक्रेट्स ने आरोप लगाया है कि ट्रम्प प्रशासन कुछ तस्वीरों को सार्वजनिक होने से रोक सकता है। एपस्टीन से जुड़े यौन अपराध मामले में फाइलें सामने आने के बाद अब ट्रम्प सरकार पर दबाव बढ़ गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार को 15 दिनों के भीतर फाइल्स में सामने आए सभी नामों, तस्वीरें कब और कहां ली गईं, इससे जुड़ी पूरी जानकारी सार्वजनिक करनी होगी।
- Dec 20, 2025 10:00 IST
पीएम मोदी का बंगाल-असम दौरा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/pm-narendra-modi-2025-12-20-10-00-20.webp)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल और असम के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि असम के गुवाहाटी में एक हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। अपने प्रस्तावित दौरे की जानकारी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए साझा की।जिसमें लिखा कि शनिवार दोपहर 20 दिसंबर को वह राणाघाट में भाजपा की रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग केंद्र सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ उठा रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर टीएमसी के कुशासन के कारण उन्हें हर क्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि टीएमसी की लूट और धमकियों ने सारी सीमाएं पार कर दी हैं, और इसी वजह से भाजपा ही जनता की सच्ची उम्मीद बनी हुई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us