/bansal-news/media/media_files/2026/01/02/new-poster-1-76-2026-01-02-10-13-16.png)
Breaking News Live Update 2 January 2026: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...
- Jan 03, 2026 00:06 IST
HP: नालागढ़ धमाका मामले में केस दर्ज, खालिस्तानी समर्थक संगठनों ने किया दावा
- Jan 02, 2026 19:44 IST
केंद्र ने X को लिखी चिट्ठी, अश्लील सामग्री को रोकने में लापरवाही बरतने का मामला
केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने X Corp (पूर्व में ट्विटर) को कड़ा नोटिस जारी किया है। मंत्रालय ने प्लेटफ़ॉर्म पर अश्लील, नग्न और अनुचित सामग्री के प्रसार को रोकने में लापरवाही बरतने पर कड़ी आपत्ति जताई है। खासतौर पर, AI आधारित सेवाओं जैसे ‘Grok’ और xAI के अन्य टूल्स का दुरुपयोग कर इस तरह की सामग्री अपलोड और साझा किए जाने के मामलों पर चिंता जताई गई है।
मंत्रालय ने X Corp के चीफ कंप्लायंस ऑफिसर को लिखे पत्र में कहा कि प्लेटफ़ॉर्म ने IT Act, 2000 और IT Rules 2021 के तहत निर्धारित "स्टैच्युटरी ड्यू डिलिजेंस" का पालन नहीं किया है। सरकार ने कंपनी से तुरंत प्रभाव से एक Action Taken Report जमा करने को कहा है, ताकि ऐसे कंटेंट को रोका जा सके और प्लेटफ़ॉर्म पर सुरक्षित डिजिटल माहौल सुनिश्चित किया जा सके।
सरकार का यह कदम AI टूल्स के बढ़ते दुरुपयोग और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स की जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
- Jan 02, 2026 19:26 IST
दिल्ली में GRAP-3 हटाया गया, आज AQI 236 रिकॉर्ड किया गया
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/02/delhi-aqi-drops-to-236-grap-3-lifted-construction-and-vehicle-bans-removed-across-ncr-2026-01-02-19-24-08.jpg)
दिल्ली-NCR में लगातार बिगड़ती हवा से परेशान लोगों को आखिरकार बड़ी राहत मिली है। पिछले कुछ दिनों से लगातार गंभीर स्तर पर बना AQI अब सुधार के संकेत दे रहा है। शुक्रवार, 2 जनवरी शाम चार बजे दिल्ली का AQI 380 से गिरकर 236 पर पहुंचा, जिसके बाद सेंट्रल एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमेटी ने राजधानी में लागू GRAP-3 की सख्त पाबंदियां हटाने का बड़ा फैसला किया। जहरीली हवा की पकड़ ढीली पड़ते ही शहर में रुकी कई गतिविधियां फिर से शुरू होने जा रही हैं।
CAQM की सब-कमेटी ने शुक्रवार को दिल्ली-NCR की एयर क्वालिटी का पुनर्मूल्यांकन किया। पिछले 24 घंटे में प्रदूषण में आए तेज सुधार को देखते हुए यह महसूस किया गया कि GRAP-3 के तहत लागू सख्त नियम अब आवश्यक नहीं हैं। कमेटी ने तुरंत प्रभाव से स्टेज-III हटाने का आदेश जारी किया, हालांकि यह भी स्पष्ट कर दिया कि स्टेज-I और स्टेज-II की पाबंदियां अभी लागू रहेंगी ताकि प्रदूषण स्तर दोबारा न बढ़े।
GRAP-3 हटने के बाद दिल्ली-NCR में जनजीवन दोबारा सामान्य होने की दिशा में बढ़ने लगा है।
रुके हुए निर्माण कार्य अब वापस शुरू हो सकेंगे।
तोड़फोड़ और demolition activities पर लगी रोक भी हटा दी गई है।
BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल गाड़ियों के चलने पर लगी पाबंदी भी अब समाप्त हो गई है। - Jan 02, 2026 19:19 IST
इंदौर नगर निगम में 3 एडिशनल कमिश्नर नियुक्त
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/02/13fda682-ae50-4200-92ca-49e9b76de0b6-2026-01-02-19-18-59.jpeg)
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे के बाद नगर निगम में बड़ा प्रशासनिक पुनर्गठन किया गया है। राज्य सरकार ने निगम की कार्यप्रणाली को अधिक मजबूत और प्रभावी बनाने के लिए तीन नए IAS अधिकारियों को अपर आयुक्त बनाया है। यह बदलाव करीब 15 लोगों की मौत के बाद की गई गंभीर समीक्षा के आधार पर लागू किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि 2017 बैच के IAS अधिकारी रोहित सिसोनिया को इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त पद से हटाकर किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग में उप सचिव बना दिया गया है। उनकी जगह तीन नए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
2019 बैच के IAS आकाश सिंह, जो पहले खरगोन में CEO थे, को इंदौर नगर निगम का नया अपर आयुक्त बनाया गया है। वहीं 2020 बैच के IAS प्रखर सिंह, जो आलीराजपुर के CEO थे, को भी निगम में अपर आयुक्त पद दिया गया है। इसके अलावा 2020 बैच के IAS और इंदौर में उप परिवहन आयुक्त आशीष कुमार पाठक को भी नई भूमिका सौंपी गई है।
- Jan 02, 2026 18:49 IST
कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (KDMC) चुनाव: महायुति के 15 पार्षद निर्विरोध जीते
निर्विरोध जीते बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट
रंजना पेणकर – 26 ब
आसावरी नवरे – 26 क
मंदा पाटील – 27 अ
ज्योती पाटील – 24 ब
रेखा चौधरी – 18 अ
मुकंद तथा विशू पेडणेकर – 26 अ
महेश पाटील – 27 ड
साई शेलार – 19 क
दिपेश म्हात्रे – 23 अ
जयेश म्हात्रे – 23 ड
हर्षदा भोईर – 23 क
डॉ. सुनिता पाटील – 19 ब
पूजा म्हात्रे – 19 अ
रविना माली – 30 अ
मंदार हलबे – 26 ड
- Jan 02, 2026 18:48 IST
इनकिलाब मंच का ढाका के शाहबाग इलाके में उस्मान हादी की मौत पर प्रदर्शन
ढाका, बांग्लादेश में इनक़िलाब मंच संगठन ने शाहबाग इलाके में जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उस्मान हादी की मौत के खिलाफ था, जो शेख हसीना सरकार के खिलाफ चल रहे आंदोलनों के प्रमुख नेताओं में से एक थे। हादी का 18 दिसंबर को निधन हो गया था, जिसके बाद से विरोध की लहर तेज हो गई है।
शाहबाग में जुटे प्रदर्शनकारियों ने उस्मान हादी की मौत को संदिग्ध बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सरकार पर आवाज़ दबाने का आरोप लगाया और कहा कि आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। इनक़िलाब मंच के नेताओं ने कहा कि वे लोकतांत्रिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए लड़ाई जारी रखेंगे और हादी की मौत का सच सामने आने तक पीछे नहीं हटेंगे।
- Jan 02, 2026 17:50 IST
फरीदपुर से BJP विधायक श्याम बिहारी लाल का हार्ट अटैक से निधन, CM योगी ने जताया शोक
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/02/bjp-mla-shyam-bihari-lal-died-fardpur-mla-2026-01-02-17-49-54.jpg)
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का शुक्रवार, 2 जनवरी को अचानक हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, वे एक बैठक के दौरान अस्वस्थ हुए और उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई, लेकिन बचाया नहीं जा सका। इस घटना ने पूरे क्षेत्र और पार्टी कार्यकर्ताओं को गहरे सदमे में डाल दिया है।
1 जनवरी को ही उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था, और यह खबर उनके करीबियों व समर्थकों के लिए और भी भावुक कर देने वाली साबित हुई। फरीदपुर क्षेत्र में उनकी सादगी और जनता से जुड़ाव के लिए वे विशेष रूप से पहचाने जाते थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि फरीदपुर के विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का आकस्मिक निधन अत्यंत दुखद है। उन्होंने दिवंगत नेता को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
- Jan 02, 2026 17:43 IST
इंदौर नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार- सैंपल जांच की रिपोर्ट अभी नहीं आई; 3-4 दिन लग सकते हैं
इंदौर, मध्य प्रदेश में भागीरथपुरा क्षेत्र में पानी प्रदूषण की समस्या को लेकर नगर निगम की जांच जारी है। नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार ने बताया कि इलाके के बोरवेल से लिए गए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। इसके साथ ही टैंक और पाइपलाइन से दोबारा सैंपल लेकर जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है।
आयुक्त ने कहा कि पूरी सप्लाई लाइन की जांच की जा चुकी है और यह प्रयास लगातार जारी है कि नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित पानी मिले। उन्होंने बताया कि सामान्य जल आपूर्ति बहाल होने में लगभग 3 से 4 दिन का समय लग सकता है। निगम की टीमें लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रही हैं, ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और समस्या का समाधान जल्द किया जा सके।
- Jan 02, 2026 17:34 IST
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हाईकोर्ट से जमानत, 168 दिन बाद होगी रिहाई
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/02/chaitanya-baghel-granted-bail-in-cg-liqour-scam-by-bilaspur-high-court-2026-01-02-17-34-16.jpg)
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। बहुचर्चित लिकर स्कैम केस में जस्टिस अरविंद वर्मा की सिंगल बेंच ने उन्हें जमानत प्रदान की है। कोर्ट के फैसले के बाद चैतन्य करीब 168 दिनों बाद जेल से बाहर आ सकेंगे। हालांकि, ईओडब्ल्यू और ईडी से जुड़े जिन दो मामलों में जमानत मिली है, उनके अलावा अन्य मामलों की जांच अभी भी जारी है।
ईडी की ओर से पेश की गई दलीलों में यह बताया गया था कि 2019 से 2022 तक प्रदेश में शराब की अवैध बिक्री बड़े पैमाने पर की गई। लाइसेंसी दुकानों में डुप्लिकेट होलोग्राम लगाकर शराब बेची गई, जिससे प्रदेश के राजस्व विभाग को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। इसके लिए नोएडा स्थित प्रिज्म होलोग्राफी सिक्योरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड को नियमों में संशोधन करके टेंडर दिया गया, जबकि कंपनी इस काम के लिए पात्र नहीं थी।
इसके अलावा, सीएसएमसीएल के जरिए शराब खरीदी में रिश्वतखोरी के आरोप भी लगे। ईडी का कहना है कि डिस्टिलर्स से बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने और कार्टेल बनाकर काम करने के लिए रिश्वत ली गई। मामले की एफआईआर में अनिल टुटेजा, अरुणपति त्रिपाठी और अनवर ढेबर पर आरोप है कि घोटाले से कमाई गई रकम को उन्होंने अपने परिवारजनों के नाम पर निवेश किया।
- Jan 02, 2026 14:23 IST
उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति का विवादित बयान—'बिहार में 25 हजार में लड़कियां मिल जाती हैं
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/02/uttrakhand-mantri-vivadit-bayan-2026-01-02-14-23-44.jpg)
उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे कह रहे हैं कि अगर शादी नहीं हो रही है तो 20–25 हजार में बिहार से लड़की खरीद लो।उनके इस बयान ने राजनीति के गलियारे में सियासी तूफान ला दिया है। वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने भाजपा को महिला विरोधी बताते हुए हमला बोला दिया वहीं आरजेडी ने भी बिहार की महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया है। हालांकि इस मामले में साहू ने बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने की बात कही है।
- Jan 02, 2026 13:39 IST
इंदौर में गंदे पानी पीने से हुई मौतों पर उमा भारती का एक्स पोस्ट, लिखा-जिंदगी की कीमत दो लाख रुपए नहीं होती...
देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में दूषित पानी से करीब 15 लोगों की जान चली गई है। हालांकि आधिकारिक तौर पर नौ की पुष्टि की गई है। इस गंभीर मामले में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की सीनियर नेता उमा भारती ने मोहन यादव सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। कहा है कि "साल 2025 के अंत में इंदौर में गंदे पानी पीने से हुई मौतें हमारा प्रदेश, हमारी सरकार और हमारी पूरी व्यवस्था को शर्मिंदा और कलंकित कर गईं। प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड प्राप्त करने वाले नगर में इतनी बदसूरती, गंदगी, जहर मिला पानी जो कितनी जिंदगियों को निगल गया और निगलता जा रहा है, मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है।"
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/02/uma-bharti-2026-01-02-13-41-52.jpeg)
- Jan 02, 2026 13:11 IST
कल से शुरू होगा माघ मेला, संगम तट पर पहुंचे साधु-संत और कल्पवासी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/02/sangam-2026-01-02-13-11-28.webp)
संगम नगरी प्रयागराज की पावन रेती पर एक बार फिर आध्यात्मिक आस्था का महापर्व सजने जा रहा है। माघ मेला 2026 की शुरुआत शनिवार 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा के पहले स्नान के साथ होगी। यह धार्मिक आयोजन 15 फरवरी 2026 को महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान के साथ संपन्न होगा। माघ मेले को हिंदू धर्म में विशेष महत्व प्राप्त है। मान्यता है कि माघ मास में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन के पापों का क्षय होता है। इसी आस्था के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों से साधु-संत और श्रद्धालु संगम तट पर पहुंचने लगे हैं।
- Jan 02, 2026 11:45 IST
इंडोनेशिया में नए साल से लागू होंगे सख्त कानून
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/02/indonesia-president-2026-01-02-11-45-03.webp)
इंडोनेशिया में नए साल से लागू होंगे सख्त कानून मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया में 2 जनवरी से नया आपराधिक कानून लागू होने जा रहा है। जिसे लेकर देश में तीखी बहस छिड़ गई है। इस कानून के तहत शादी से पहले यौन संबंध बनाना और राष्ट्रपति या सरकारी संस्थानों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना अपराध माना जाएगा। सरकार का दावा है कि यह नया कानून देश की सांस्कृतिक मूल्यों और आधुनिक कानूनी जरूरतों के अनुरूप तैयार किया गया है, लेकिन मानवाधिकार संगठनों और कानूनी विशेषज्ञों ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर चोट करार दिया है। उनका कहना है कि ऐसे प्रावधानों का दुरुपयोग कर असहमति की आवाज़ों को दबाया जा सकता है।
- Jan 02, 2026 11:02 IST
इंदौर लैब रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, पुलिस चौकी के शौचालय से सीवेज मिला पेयजल लाइन में
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/02/indore-2026-01-02-11-02-18.webp)
indore देश के सबसे स्वच्छ शहर के तमगे पर इंदौर में दूषित पानी की गंभीर घटना ने बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। भागीरथपुरा इलाके में फैली डायरिया की बीमारी के पीछे कारण दूषित पेयजल ही था, इसकी पुष्टि मेडिकल कॉलेज की लैब रिपोर्ट में हुई है। अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1400 से अधिक लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। गंभीर हालत में 32 मरीजों को ICU में भर्ती कराया गया है। लैब जांच में सामने आया है कि जिस पाइपलाइन से लोगों को पीने का पानी सप्लाई किया जा रहा था, उसमें सीवरेज का गंदा पानी मिल गया था। बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी परिसर के शौचालय से जुड़ी सीवर लाइन में लीकेज के चलते यह गंदा पानी पेयजल पाइपलाइन में घुल गया, जिससे पूरे इलाके में संक्रमण फैल गया।
- Jan 02, 2026 10:29 IST
70 लाख की रिश्वत लेते GST अधिकारी गिरफ्तार
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/02/jhansi-cbi-action-2026-01-02-10-05-33.png)
Jhansi CBI Action
उत्तर प्रदेश के झांसी में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए GST विभाग के अधिकारियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले को दबाने के बदले रिश्वत लेने के आरोप में आईआरएस अधिकारी व डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। - Jan 02, 2026 10:24 IST
एमपी में और बढ़ेगी ठिठुरन
/bansal-news/media/media_files/2026/01/02/mp-weather-update-new-year-2026-cold-wave-rain-alert-gwalior-chambal-forecast-hindi-news-zvj-2026-01-02-04-36-20.jpg)
मध्यप्रदेश में साल 2026 का स्वागत बर्फीली हवाओं और घने कोहरे के साथ हुआ है। नए साल के लिए मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी जारी की है। प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच अब बारिश का खतरा मंडरा रहा है। उत्तर पाकिस्तान और पंजाब के ऊपर सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के कारण उत्तरी मध्यप्रदेश में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है, जिससे तापमान में भारी गिरावट की संभावना जताई जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us