/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/breaking-news-live-today-latest-news-14-december-2025-lionel-messi-india-up-bjp-president-tour-zxc-2025-12-14-07-41-48.jpg)
Breaking News Live Update 14 December 2025: देश-विदेश की बड़ी खबरें, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश का बड़ा घटनाक्रम। राजनीतिक गलियारों में किस मुद्दे पर सरगर्मी है। खेल और मनोरंजन की दुनिया में क्या चल रहा है। पढ़ें आज की लेटेस्ट न्यूज...
14 दिसंबर, मुंबई- आज के शेड्यूल
• 11:40am: मेस्सी मुंबई पहुंचेंगे, ताज महम होटल
• 3:30 pm: क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में पैडल कप में हिस्सा लेना
• 4:00 pm: सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच
• 4:55- 6:30 pm: MS Dhoni या करिश्मा कपूर के साथ वानखेड़े स्टेडियम में इवेंट, फ़ुटबॉल क्लिनिक और उसके बाद चैरिटी फैशन शो
- Dec 14, 2025 23:01 IST
पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता को मिली बड़ी संगठनात्मक जिम्मेदारी: भाजपा ने बनाया राष्ट्रीय परिषद का सदस्य, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में भी निभा रहे अहम भूमिका
भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक चुनावों के बाद प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता को राष्ट्रीय परिषद का सदस्य चुना है। ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में सक्रिय संगम लाल को यह जिम्मेदारी उनके संगठनात्मक अनुभव और चुनावी रणनीति में योगदान के चलते मिली है।
- Dec 14, 2025 22:25 IST
भारत ने 7 विकेट से जीता तीसरा टी-20 मैच, साउथ अफ्रीका पर 2-1 बढ़त बनाई
भारत ने टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। टीम ने 118 रन का टारगेट 15.5 ओवर में तीन विकेट पर चेज कर लिया। शिवम दुबे ने लगातार दो बॉल पर चौका और छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। वे शिवम दुबे 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, तिलक वर्मा ने नाबाद 26 बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 12, अभिषेक शर्मा ने 35 और शुभमन गिल ने 28 रन बनाए।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/14/image-resize-color-correction-and-ai-2025-12-14t20_1765723656-839407.jpg)
- Dec 14, 2025 21:11 IST
तीसरे टी-20 में भारत को 118 रन का टारगेट मिला, साउथ अफ्रीका 117 पर ऑलआउट
साउथ अफ्रीका ने टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत को जीत के लिए 118 रन का टारगेट दिया है। जवाबी पारी में भारत ने अभिषेक शर्मा के छक्के से शुरुआत की। टीम ने 2 ओवर में बिना नुकसान के 32 रन बना लिए हैं। अभिषेक के साथ शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/14/image-resize-color-correction-and-ai-2025-12-14t20_1765723656-340903.jpg)
- Dec 14, 2025 18:36 IST
अंडर-19 एशिया कप में भारत की शानदार जीत
अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को जोरदार अंदाज में हराकर टूर्नामेंट में दमदार संदेश दिया है। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से मात देकर बड़ी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय अंडर-19 टीम ने निर्धारित ओवरों में 241 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने संयम और समझदारी के साथ खेलते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया। शुरुआत भले ही साधारण रही हो, लेकिन मध्यक्रम ने पारी को संभाला और टीम को सम्मानजनक लक्ष्य तक पहुंचाया।
- Dec 14, 2025 17:12 IST
नितिन नबीन बने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी ने अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है। बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। जेपी नड्डा के बाद अब पार्टी की जिम्मेदारी वही संभालेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/uploads/2025/11/nitin-nabin-245904.jpg)
- Dec 14, 2025 15:28 IST
Sydney Shooting; यहूदी त्योहार के दौरान बोंडी बीच पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 10 की मौत, इलाके में हाई अलर्ट
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में स्थित मशहूर बोंडी बीच रविवार शाम उस वक्त दहशत में डूब गया, जब यहूदी त्योहार हनुक्का (Hanukkah) के आयोजन के दौरान अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना के समय समुद्र तट पर करीब 2000 लोग मौजूद थे, जिससे हालात और भयावह हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोंडी बीच पर अचानक एक के बाद एक गोलियों की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। सैकड़ों लोग जान बचाने के लिए समुद्र तट और आसपास के इलाकों से भागते नजर आए। न्यू साउथ वेल्स एंबुलेंस सेवा को स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6:45 बजे फायरिंग की सूचना मिली, जिसके बाद कई एंबुलेंस और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों का प्राथमिक इलाज मौके पर किया गया और फिर उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने पुष्टि की है कि दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और पूरे इलाके में सघन सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने आम नागरिकों से बोंडी बीच और आसपास के क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है। कैंपबेल परेड समेत कई इलाकों को सील कर दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ के कार्यालय ने घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है और जनता से पुलिस के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है। फिलहाल फायरिंग के कारणों और हमलावरों के मकसद की जांच जारी है।
- Dec 14, 2025 14:43 IST
होटल ताज पहुंचे लियोनल मेसी
- Dec 14, 2025 14:00 IST
पंकज चौधरी बने यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष, सीएम योगी की मौजूदगी में हुआ ऐलान
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। पंकज चौधरी को यूपी भाजपा का नया अध्यक्ष घोषित किया गया है। रविवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया गया। चूंकि अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ही एकमात्र उम्मीदवार थे, इसलिए शनिवार को ही उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया था।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/1cb0ff7a-134c-4f1b-8c26-9a0e7eff69da-2025-12-14-14-00-04.jpeg)
पंकज चौधरी यूपी बीजेपी के निर्विरोध नए प्रदेश अध्यक्ष चुने गए लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय परिसर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षकों ने उनके नाम की घोषणा की। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के केंद्रीय प्रभारी विनोद तावड़े, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रदेश चुनाव अधिकारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय मौजूद रहे। सभी नेताओं ने पंकज चौधरी को यूपी भाजपा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी और उनकी जीत की आधिकारिक घोषणा की।
इस अहम अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंच पर मौजूद रहे। उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, साथ ही प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में शामिल हुए। पार्टी नेताओं ने पंकज चौधरी के नेतृत्व में संगठन को और मजबूत करने की उम्मीद जताई।
पंकज चौधरी के कंधों पर अब उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करने और आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों की रणनीति तैयार करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, उनके अनुभव और संगठनात्मक पकड़ को देखते हुए उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा नेतृत्व को भरोसा है कि पंकज चौधरी के नेतृत्व में यूपी भाजपा नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी।
- Dec 14, 2025 13:46 IST
Jio-Airtel Network Down; एक साथ ठप हुए कई मोबाइल नेटवर्क, कॉलिंग और इंटरनेट सेवाएं रहीं बाधित
रविवार की सुबह देशभर के लाखों मोबाइल यूजर्स के लिए परेशानी भरी साबित हुई, जब Jio, Airtel, Vodafone-Idea (Vi) और BSNL जैसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर्स की सेवाएं एक साथ प्रभावित हो गईं। तड़के अचानक नेटवर्क कमजोर पड़ गया, जिससे कई लोगों को कॉलिंग में दिक्कत हुई तो कई यूजर्स का इंटरनेट बेहद स्लो हो गया। कुछ इलाकों में तो मोबाइल फोन पर नेटवर्क की एक भी लाइन नहीं दिखी।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/98-177756020-784x441-2025-12-14-13-46-44.webp)
नेटवर्क मॉनिटरिंग वेबसाइट DownDetector के अनुसार, सुबह 3 बजे से 6 बजे के बीच सबसे ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं। इस दौरान यूजर्स ने कॉल ड्रॉप, कॉल न लगने, मोबाइल डेटा काम न करने और इंटरनेट स्पीड बहुत कम होने की शिकायत की। कई लोगों ने बताया कि साधारण वेबसाइट तक खुलने में काफी समय लग रहा था और वीडियो स्ट्रीमिंग पूरी तरह ठप हो गई थी।
आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा शिकायतें Vodafone-Idea नेटवर्क डाउन को लेकर सामने आईं। लगभग 50% यूजर्स को नेटवर्क ही नहीं मिला, जबकि 37% लोगों ने मोबाइल इंटरनेट में दिक्कत की बात कही। कुछ यूजर्स ने पूरी तरह सेवाएं बंद होने की शिकायत दर्ज कराई।
Jio Network Down की शिकायत करने वाले यूजर्स ने मोबाइल इंटरनेट और JioFiber दोनों में समस्याएं बताईं। वहीं Airtel Network Issue के चलते कई लोगों को डेटा और नेटवर्क गायब रहने की परेशानी झेलनी पड़ी। BSNL यूजर्स ने भी नेटवर्क न मिलने और इंटरनेट स्लो होने की शिकायत की।
बेंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, लखनऊ, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और पणजी जैसे बड़े शहरों से सबसे ज्यादा रिपोर्ट्स सामने आईं। खबर लिखे जाने तक सभी कंपनियों की सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य हो चुकी थीं, लेकिन नेटवर्क डाउन होने की वजह पर किसी भी टेलीकॉम कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया।
- Dec 14, 2025 13:34 IST
हरियाणा के चरखी दादरी में स्कूल बस और रोडवेज बस में भीषण टक्कर, 11वीं की छात्रा की मौत, 18 घायल
हरियाणा के चरखी दादरी जिले में रविवार सुबह घने कोहरे के बीच एक जबरदस्त सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूल बस और हरियाणा रोडवेज की बस आपस में टकरा गईं। इस दर्दनाक दुर्घटना में एक 11वीं की छात्रा की मौत हो गई और लगभग 18 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
- Dec 14, 2025 12:14 IST
जॉन सीना ने WWE से लिया संन्यास, आखिरी मुकाबले में गुंथर के खिलाफ हार के साथ खत्म हुआ 23 साल का शानदार करियर
WWE के दिग्गज सुपरस्टार जॉन सीना ने आखिरकार रेसलिंग रिंग को अलविदा कह दिया है। 48 वर्षीय जॉन सीना ने अपने 23 साल लंबे ऐतिहासिक करियर का अंत शनिवार को गुंथर के खिलाफ खेले गए आखिरी मुकाबले के साथ किया। यह मुकाबला भावनाओं और रोमांच से भरपूर रहा, जिसमें सीना ने शुरुआत में दमदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को उम्मीद दी कि वह जीत के साथ विदाई लेंगे।
मैच की शुरुआत में जॉन सीना पूरी तरह आक्रामक नजर आए। उन्होंने गुंथर को अपने कंधों पर उठाकर जोरदार तरीके से रिंग में पटका। उस समय ऐसा लग रहा था कि अनुभव और ताकत के दम पर सीना मुकाबले पर नियंत्रण बना लेंगे। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, गुंथर ने अपनी रणनीति बदली और स्लीपर लॉक का इस्तेमाल कर सीना को कमजोर करना शुरू कर दिया।
आखिरी पलों में सीना बेहद थके और संघर्ष करते दिखे। लगभग दो दशकों में यह पहला मौका रहा जब जॉन सीना किसी मुकाबले में टैप आउट करते नजर आए। अंततः उन्हें हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ WWE में उनका ऐतिहासिक सफर समाप्त हो गया। हार के बाद सीना काफी भावुक दिखाई दिए और फैंस ने खड़े होकर उन्हें सम्मान दिया।
- Dec 14, 2025 11:58 IST
दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की ‘वोट चोर गद्दी छोड़ो’ रैली की तैयारियां तेज
दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर 2025 को होने वाली कांग्रेस की मेगा रैली ‘वोट चोर गद्दी छोड़ो’ को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। समाचार एजेंसी ANI द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में रैली से पहले के इंतजामों की झलक दिखाई दी, जिसमें कार्यकर्ता मंच की सजावट, बैनर लगाने और कांग्रेस के झंडे स्थापित करते नजर आए। वीडियो में राहुल गांधी की तस्वीरों वाले बड़े-बड़े पोस्टर, पार्टी के झंडे और रैली के लिए बनाए जा रहे मंच की संरचना साफ तौर पर देखी जा सकती है।
यह रैली कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी कर रही है। पार्टी विशेष रूप से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर सवाल उठा रही है, जिसके जरिए मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप लगाया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह प्रक्रिया लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है और इससे चुनावी निष्पक्षता पर खतरा पैदा हो सकता है।
देशभर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, सांसद और कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचने वाले हैं। रैली के जरिए कांग्रेस सरकार पर दबाव बनाना चाहती है और चुनाव आयोग से मतदाता सूची को लेकर पारदर्शिता की मांग कर रही है।
- Dec 14, 2025 11:30 IST
U19 Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने टॉस जीता, भारत की पहले बल्लेबाजी, दुबई में शुरू हुआ महामुकाबला
अंडर-19 एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की जूनियर टीमें दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में आमने-सामने हैं। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, जिसके बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। बारिश के कारण टॉस में देरी हुई, जिससे मैच को 50 ओवर की जगह 49-49 ओवर का कर दिया गया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/g8glwd5aqaaozyb-2025-12-14-11-30-04.jpeg)
भारतीय टीम इस मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतरी है। कप्तान आयुष म्हात्रे के नेतृत्व में टीम इंडिया से मजबूत शुरुआत की उम्मीद की जा रही है। ओपनिंग जोड़ी के रूप में वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे पर खास नजरें टिकी हैं, जो पाकिस्तानी गेंदबाजों पर आक्रामक रुख अपनाने की क्षमता रखते हैं। मिडिल ऑर्डर में आरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा और विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू टीम को मजबूती देने का काम करेंगे।
वहीं पाकिस्तान की कमान फरहान यूसुफ के हाथों में है। पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण में अली रजा, दानियाल अली खान और मोहम्मद सय्याम से शुरुआती विकेट दिलाने की जिम्मेदारी होगी। दोनों टीमों के बीच अंडर-19 स्तर पर यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि एशिया कप में आगे की राह इसी मैच के नतीजे पर काफी हद तक निर्भर करेगी।
- Dec 14, 2025 10:41 IST
उन्नाव में कोहरे का कहर, एक्सप्रेसवे पर 8 वाहन आपस में टकराए
उन्नाव जिले में घने कोहरे के चलते बड़ा सड़क हादसा हो गया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 254 पर खड़े कंटेनर से तेज रफ्तार स्लीपर बस टकरा गई, जिसके बाद एक के बाद एक कुल आठ वाहन आपस में भिड़ गए। हादसा बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गौरिया कला गंगा एक्सप्रेसवे पुल के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार जयपुर से लखनऊ की ओर जा रही स्लीपर बस घने कोहरे के कारण खड़े कंटेनर को नहीं देख सकी और पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंडक्टर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय बस में करीब दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से कुछ को हल्की चोटें भी आई हैं।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को तुरंत नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया। प्रारंभिक जांच में घना कोहरा और तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।
- Dec 14, 2025 08:01 IST
मेसी के मुंबई दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, पानी की बोतल तक ले जाने पर रोक
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के संभावित मुंबई दौरे को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रविवार को होने वाले मेसी के कार्यक्रमों को देखते हुए मुंबई पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। पुलिस ने साफ किया है कि कार्यक्रम स्थल के भीतर पानी की बोतल, धातु की वस्तुएं, सिक्के और अन्य संदिग्ध सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यह कदम किसी भी तरह की अप्रिय घटना और अव्यवस्था को रोकने के लिए उठाया गया है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/messi-ani-1765650951405-2025-12-14-08-01-50.webp)
मेसी के मुंबई दौरे के दौरान भीड़ पर नजर रखने के लिए वॉच टावर भी लगाए जाएंगे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हाल ही में कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के कार्यक्रम के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली थी। वहां हजारों प्रशंसकों ने विरोध प्रदर्शन किया था क्योंकि महंगे टिकट खरीदने के बावजूद उन्हें फुटबॉल स्टार की एक झलक तक नहीं मिल पाई थी। मुंबई में ऐसी स्थिति दोबारा न हो, इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।
लियोनेल मेसी के रविवार को क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (ब्रेबोर्न स्टेडियम) में आयोजित पैडल GOAT कप कार्यक्रम में शामिल होने के बाद एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच खेलने की संभावना है। इसके बाद वह शाम करीब 5 बजे वानखेड़े स्टेडियम में GOAT इंडिया टूर के मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
- Dec 14, 2025 07:47 IST
दिल्ली में जहरीली हवा की वजह से GRAP-IV लागू, कंस्ट्रक्शन बंद और ऑफिसों में 50% वर्क फ्रॉम होम का ऐलान
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद सीजन में पहली बार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) स्टेज-IV लागू कर दिया गया है। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने शनिवार शाम से यह सख्त पाबंदियां लागू करने का आदेश जारी किया। GRAP-IV तब लागू किया जाता है जब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 450 से ऊपर चला जाता है, जिसे सीवियर प्लस श्रेणी माना जाता है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/breaking-news-live-today-latest-news-14-december-2025-lionel-messi-india-up-bjp-president-tour-zxc-1-2025-12-14-07-47-19.jpg)
शनिवार शाम को दिल्ली-NCR के कई इलाकों में हालात बेहद खराब रहे। आनंद विहार में AQI 488 और बवाना में 496 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। इससे पहले सुबह GRAP-III की पाबंदियां लागू की गई थीं, लेकिन हालात में तेजी से गिरावट आने के कारण शाम को सीधे GRAP-IV लागू करना पड़ा।
GRAP-IV के तहत दिल्ली-NCR में सभी तरह के कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन वर्क पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं, सिवाय जरूरी और आपात परियोजनाओं के। इसके अलावा ईंट भट्ठे, स्टोन क्रशर, हॉट-मिक्स प्लांट और माइनिंग गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है। कोयला और फर्नेस ऑयल पर आधारित इंडस्ट्री को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
वाहनों के मामले में BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर भी रोक रहेगी, हालांकि जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को छूट दी गई है।
शिक्षा और दफ्तरों को लेकर भी सख्त कदम उठाए गए हैं। स्कूलों को बंद करने या ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि सरकारी और निजी दफ्तरों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की अनुमति दी गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us