Advertisment

Litchi Farming Tips: मई की भीषण गर्मी में लीची की फसल हो रही है ख़राब, एक्सपर्ट्स से जानिए बचाव के टिप्स और ट्रिक्स

Litchi Farming Tips: भारत में गर्मियों के मौसम में आम के बाद सबसे ज्यादा लीची खायी जाती है. जैसा की आप जानतें हैं

author-image
Manya Jain
Litchi Farming Tips: मई की भीषण गर्मी में लीची की फसल हो रही है ख़राब, एक्सपर्ट्स से जानिए बचाव के टिप्स और ट्रिक्स

Litchi Farming Tips: भारत में गर्मियों के मौसम में आम के बाद सबसे ज्यादा लीची खायी जाती है. जैसा की आप जानतें हैं लीची का प्रोडक्शन बिहार के मुजफ्फरपुर में किया जाता है. लेकिन इस साल बिहार में भीषण गर्मी की वजह से शाही लीची के प्रोडक्शन पर काफी असर पड़ रहा है.

Advertisment

तेज धूप और कम बारिश की वजह से लीची की फसल फटने के साथ-साथ जल रही है. जिसके कारण लीची की फसल उगाने वाले किसान के लिए परेशानी बढ़ गई है.

लेकिन आज हम आपको अपनी लीची की फसल बचाने के लिए बहुत सी टिप्स एंड ट्रिक्स बताएंगे.

Litchi Fruit Farming Information Guide | Agri Farming

   लीची अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक ने कही बात

राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक ने कहा कि शाही लीची को खराब मौसम से बचाने के लिए लीची के बगीचे में नमी बनाए रखनी चाहिए और नियमित रूप से पानी देना चाहिए.

Advertisment

मुजफ्फरपुर के कृषि प्रशिक्षण एवं लीची अनुसंधान केंद्र की जमीन पर होगा  एसटीपी का निर्माण - STP will be constructed on the land of Muzaffarpur  Agricultural Training and Litchi ...

उन्होंने लीची के पेड़ों पर बोरान और पानी के मिश्रण का छिड़काव करने को कहा है. ऐसा तब किया जाना चाहिए जब अप्रैल की शुरुआत में फल लौंग की तरह दिखने लगें और फिर मई की शुरुआत में जब वे लाल होने लगें. इससे फलों को फटने से बचाने में मदद मिलेगी.

   अपनाएं ये टिप्स एंड टिप्स

शाही लीची की फसल को बचाने के लिए सबसे पहले अच्छे किस्म के बीजों का चयन करें.

पौधों को पूरे धूप और अच्छे अट्मॉस्फेर में उगाएं.

पौधों को नियमित रूप से पानी दें, लेकिन पानी की सफाई का भी खास ध्यान रखें.

Advertisment

रोग और कीटों से बचाव के लिए नियमित रूप से पेस्टिसाइड और अन्य कीटनाशकों का इस्तेमाल करें.

Litchi Crop: आपको पता है सबसे ज्यादा कहां होती है लीची? यहां देखिए टॉप-5  राज्यों की लिस्ट - Photo Gallery -

प्रयास करें कि पौधों को किसी भी प्रकार की नुकसानकारी प्रभावित करने वाली मौसमी बदलाव से बचाया जा सके.

फसल की विनियमित देखभाल करें और समय-समय पर प्राथमिक रोगों की पहचान और उपचार करें.

Advertisment

संभावित संक्रमणों की रोकथाम के लिए नियमित फसल की साफ़-सफ़ाई करें.

    इन बातों का रखें ध्यान 

फसल में फिटोप्थोरा रोग और काले धब्बे का संभावनाओं को कम करने के लिए, नियमित रूप से फंगिसाइड का इस्तेमाल करें। शाही लीची की फसल को अच्छे जलवायु की जगह चुनें, जैसे कि उच्च नमी और स्थिर तापमान.

फसल की सही कटाई के लिए समय पर फसल काटें, जिससे फसल को बीमारियों से बचाया जा सके।  नेमाटोड, थ्रिप्स, और माइट्स के खिलाफ नियंत्रण के लिए जैविक और नेचुरल प्रोडक्ट्स का उपयोग करें.

शाही लीची की फसल के लिए उचित खाद्य सामग्री का इस्तेमाल करें, जिससे फसल की प्रतिफलन की सुविधा हो. फसल के नियंत्रण के लिए पूरी तरह से संरक्षण का ध्यान रखें, जैसे कि उचित पेरचिंग और झोड़ाबंदी.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें