List of Unicorns: भारत में Unicorns की संख्या है 72, दुनिया में हैं तीसरे नंबर पर भारत, जानिए कौन दो देश हैं हमसे आगे

List of Unicorns: भारत में इस वक्त 72 यूनिकॉर्न हैं. दुनिया में यूनिकॉर्न्स के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर 668 यूनिकॉर्न

List of Unicorns: भारत में Unicorns की संख्या है 72, दुनिया में हैं तीसरे नंबर पर भारत, जानिए कौन दो देश हैं हमसे आगे

List of Unicorns: भारत में इस वक्त 72 यूनिकॉर्न हैं. दुनिया में यूनिकॉर्न्स के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है. पहले नंबर पर 668 यूनिकॉर्न के साथ अमेरिका है, जबकि 172 यूनिकॉर्न के साथ चीन दूसरे नंबर पर है.

बता दें कि यूनिकॉर्न उन स्टार्टअप्स को कहते हैं, जिनका वैल्युएशन 1 अरब डॉलर यानी करीब 8,300 करोड़ रुपये से अधिक हो जाता है.

अमेरिका और चीन में हैं सबसे ज्यादा यूनिकॉर्न

यूनिकॉर्न कंपनियों के मामले में अमेरिका 668 यूनिकॉर्न के साथ सबसे ऊपर है, जो चीन के 172 यूनिकॉर्न की तुलना में तीन गुने से भी अधिक हैं. अमेरिका में सारे यूनिकॉर्न्स का कुल वैल्युएशन 2 ट्रिलियन डॉलर है. पूरी दुनिया के यूनिकॉर्न्स की वैल्युएशन की बात करें तो अमेरिका की इसमें करीब 54 फीसदी की हिस्सेदारी है.

कनवा है सबसे आगे

एंटरप्राइज टेक सेक्टर की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी की बात करें तो वह है Canva, जिसका वैल्युएशन 40 अरब डॉलर है. अगर तमाम सेक्टर के सारे यूनिकॉर्न की बात करें यह पांचवा सबसे ज्यादा वैल्युएशन वाला यूनिकॉर्न है.

स्ट्राइप है सबसे ऊपर

वहीं अगर फाइनेंशियल सर्विसेस सेक्टर की बात करें तो इसमें 216 कंपनियां हैं, जिनका वैल्युएशन 706 अरब डॉलर है. इस सेक्टर में 50 अरब डॉलर की वैल्युएशन के साथ Stripe सबसे ऊपर है. अगर ग्लोबल लेवल पर देखें तो यह यूनिकॉर्न चौथे नंबर पर है.

शीन है आगे

कंज्यूमर और रिटेल इंडस्ट्री की बात करें तो इसके 216 स्टार्टअप्स का कुल वैल्युएशन 631 अरब डॉलर के करीब है. इस इंडस्ट्री में Shein सबसे ऊपर है, जो ग्लोबल लेवल पर तीसरे नंबर पर है. Shein का वैल्युएशन 8.17 अरब डॉलर है.

यह भी पढ़ें 

Delhi Air Quality: राजधानी की जहरीली हवा में सुधार नहीं, दिवाली की रात पटाखे जलाने से हुआ प्रदूषण हाई

Aadhar Card Photo Update: क्या आपका भी आधार कार्ड ‘फोटो’ देख कर बनता है मज़ाक, आज ही कराएं अपडेट, आसान है तरीका

World Cup 2023 Final: एयर शो और खलासी गाने से झूमेगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम, पीएम मोदी सहित ये सितारे होंगे मौजूद

Philippines Earthquake: फिलीपींस में भूकंप से मचा हड़कंप

Bhopal Election Voting Update: 7 सीटों पर 66.62 प्रतिशत मतदान, सबसे ज्यादा बैरसिया में पड़े वोट, कौन-सा क्षेत्र रहा पीछे, जानें

List of Unicorns, भारत में Unicorns, 72 यूनिकॉर्न, स्टार्टअप्स, 1 अरब डॉलर, 8,300 करोड़, अमेरिका, चीन, Canva, Stripe, Shein

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article