Chhattisgarh Election 2023: बेलतरा सीट हर्षिता पांडे के नाम की सूची वायरल, बीजेपी संगठन बताया फेक

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अभी तक अपने 86 प्रत्याशियों घोषित कि बेलतरा सीट से हर्षिता पांडेय के नाम की सूची वायरल थी।

Chhattisgarh Election 2023: बेलतरा सीट हर्षिता पांडे के नाम की सूची वायरल, बीजेपी संगठन बताया फेक

रायपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अभी तक अपने 86 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जा चुके हैं।

वहीं आज बेलतरा सीट से हर्षिता पांडेय के नाम की सूची वायरल थी। जिसे बीजेपी ने भाम्रक बताया।

बीजेपी ने इस तरह की किसी भी सूची जारी करने इनकार कर दिया। बता दें कि पार्टी की तीसरी सूची में सिर्फ एक ही नाम घोषित किया है।

इस सूची में बीजपी ने पंडरिया से भावना बोहरा को उम्मीदवार बनाया है।

इन सीटों पर होनी है प्रत्याशियों की घोषणा

अब प्रदेश में सिर्फ बीजेपी को बेलतरा, बेमेतरा, कसडोल और अंबिकापुर सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित करना बाकी है।

वहीं तीसरी सूची में भावना बोहरा नाम आ है वह  जिला पंचायत में सभापति के साथ ही प्रदेश महिला मोर्चा की संगठन मंत्री भी हैं।

भावना को पूर्व सीएम रमन सिंह का करीबी कहा जा रहा है। बात करे कांग्रेस की तो पंडरिया से नीलकंठ चंद्रवंशी को चुनावी मैदान में उतारा है।

वर्तमान में सीट कांग्रेस के कब्जे में

वर्तमान में बेलतरा सीट बीजेपी के रजनीश सिंह विधायक है। उन्होंने 35 साल से लगातार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता से लेकर विधायक तक का सफर तय किया है।

बीजेपी ने चौथी सूची की बात को बताया भ्रामक

बीजेपी के प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष चिमनानी का कहना है कि बीजेपी की ओर से कोई भी चौथी सूची जारी नहीं की है।

उन्होंने कहा कि उन्हें इस तीसरी सूची के बारे में पता नहीं है। साथ ही इस सूची के बारे में जब हर्षिता पांडेय से पूछा गया तो उन्होंने भी इस सूची को फेक बताया।

ये भी पढ़ें:

MP Election 2023: बड़ी खबर, कांग्रेस के ये बड़े नेता आज हो सकते हैं BJP में शामिल, टिकट न मिलने से हैं नाराज

Draupadi Murmu Bihar Visit: 3 दिन बिहार दौरे पर द्रौपदी मुर्मू, चौथे कृषि रोड मैप का करेंगी शुभारंभ

Fashion Tips For Garba Night: नवरात्रि में रेडिएंट ऑउटफिट के लिए अपनाएं ये फैशन टिप्स!

Bigg Boss 17: शो से इन कपल के रिश्ते के बीच आई दरार, नहीं समझ आया है क्या है ‘बिग बॉस का फॉर्मेट

Telangana Assembly Elections: कांग्रेस के चुनावी प्रचार अभियान की शुरूआत आज से, राहुल और प्रियंका गांधी संभालेगीं मोर्चा

रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज,  छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, बीजेपी की तीसरी सूची, हर्षिता पांडे, बेलतरा सीट उम्मीदवार, Raipur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, BJP's third list, Harshita Pandey, Beltara seat candidate,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article