MP: आज आएगी BJP जिलाध्यक्षों की लिस्ट, शहरों में मिलेगा महिलाओं को मौका, सागर-धार पर आया बड़ा अपडेट!

MP: आज आएगी BJP जिलाध्यक्षों की लिस्ट, शहरों में मिलेगा महिलाओं को मौका, सागर-धार पर आया बड़ा अपडेट!

MP:आज आएगी BJP जिलाध्यक्षों की लिस्ट, शहरों में मिलेगा महिलाओं को मौका, सागर-धार पर आया बड़ा अपडेट!

मध्यप्रदेश बीजेपी के जिलाध्यक्षों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट सामने आया है... बीजेपी जिला अध्यक्षों के चुनाव को लेकर प्रोसेस पूरी होने के बाद आज पहली लिस्ट आ सकती है.. अंदरखानों की मानें तो करीब आधा दर्जन जिलों में जिलाध्यक्ष के नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है, जिस वजह से लिस्ट अटकी हुई है.. सबसे ज्यादा टेंशन सागर जिले को लेकर है, दरअसल यहां बीजेपी के अंदर खेमेबाजी है जिस वजह से एक उम्मीदवार पर राय नहीं बन पा रही है.. हालांकि इस आपसी खींचतान का तोड़ बीजेपी ने निकाल लिया है... पार्टी सूत्रों के मुताबिक सागर और धार में दो-दो जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे.. दरअसल बीजेपी के संगठनात्मक रूप से प्रदेश में 60 जिले हैं... ऐसे में सागर और धार में भी शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाएंगे... फिलहाल ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन में दो-दो जिलाध्यक्ष हैं, इसमें एक शहर और एक ग्रामीण जिलाध्यक्ष हैं.. सागर की बात करें तो संगठन में विवाद खत्म करने के लिए अब शहर में महिला को कमान दी जा सकती है... इसमें टॉप पर पूर्व विधायक विनोद पंथी का नाम सबसे ज्यादा लिया जा रहा है.. रायशुमारी में भी पंथी के पक्ष में अच्छे रुझान आए हैं... खबरों की मानें तो आज 40 से 50 के बीच जिलाध्यक्ष घोषित हो सकते हैं....

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article