Alcohol smuggling: कंटेनर के केबिन में बना रखा था चैंबर, हर रूट पर अलग-अलग ड्राइवर-क्लीनर बदल दिया जाता था

Alcohol smuggling: कंटेनर के केबिन में बना रखा था चैंबर, हर रूट पर अलग-अलग ड्राइवर-क्लीनर बदल दिया जाता था

भोपाल। शराब तस्करी के लिए कई तरीके अपनाएं जाते है लेकिन शुक्रवार को पुलिस ने जिस कंटेनर को पकड़ा उस कंटेनर के केबिन में शराब की पेटियां भरी गई थी। इसको विशेष तरह से डिजाइन किया गया था। भोपाल की पिपलानी पुलिस ने शुक्रवार को एक कंटेनर से 1464 लीटर शराब बरामद की जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपए बताई जा रही है। कंटेनर के केबिन के नीचे चेंबर बनाया गया था, जिसमें शराब की पेटियां भरी हुई थीं। पुलिस के पकड़े जाने पर ट्रक ड्राइवर-क्लीनर पुलिस को तस्करों के बारे में जानकारी नहीं बता सकें इसके लिए हर दूरी के रूट पर अलग-अलग ड्राइवर-क्लीनर बदल दिया जाता था। पुलिस ने कंटेनर के ड्राइवर, क्लीनर को गिरफ्तार किया है। दोनों का कहना है उन्हें यह भी नहीं पता कि शराब मध्यप्रदेश के किस जिले में उतारनी थी।

पता नही शराब मध्यप्रदेश के किस जिले में उतारनी

थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि भानपुर की तरफ से आ रहे एक कंटेनर में शराब भरी है। सुबह साढ़े छह बजे कंटेनर अयोध्या बायपास रोड पर पहुंचा। पुलिस ने कंटेनर को रोककर उसकी जांच कराई। जहां, कंटेनर के केबिन के नीचे शराब की तस्करी करने के लिए अलग चेंबर बना मिला। गिरफ्तार ड्राइवर ब्रजेश ने बताया कि कंटेनर ग्वालियर से चला था। उसे मुबारकपुर बॉयपास भोपाल पर ट्रक सौंपा गया। ट्रक को सागर तक लेकर जाता। सागर पहुंचने के बाद दूसरे ड्राइवर को गाड़ी सौंप दी जाती। खाली गाड़ी बोलकर उसे कंटेनर को सागर पहुंचाने के लिए दिया गया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article