Liquor Shops Closed: जिला में घोषित हुआ शुष्क दिवस, ये दो दिन बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें

Liquor Shops Closed: जिला में घोषित हुआ शुष्क दिवस, ये दो दिन बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानेंLiquor Shops Closed: Dry day declared in the district, all liquor shops will remain closed for these two days

Liquor Shops Closed: जिला में घोषित हुआ शुष्क दिवस, ये दो दिन बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है जिसके तहत जिले में 2 दिन शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। दरअसल जिला प्रशासन ने 18 दिसंबर गुरू घासीदास जयंती और 20 दिसंबर को मतदान दिवस के अवसर पर ‘शुष्क दिवस‘ घोषित किया है। इस दौरान इन दोनों दिन जिले में सभी देशी व विदेशी मदिरा दुकाने पूरी तरह से बंद रहेंगी।

अवैध शराब विक्रय पर कार्रवाई
18 और 20 दिसंबर को पूरी तरह से मदिरा दुकान सी.एस.2 (घघ), विदेशी मदिरा दुकान एफ.एफ.1 (घघ) और एफ.एल.7 सैनिक कैंटीन फुटकर को बंद रखने का फैसला किया गया है। इस दौरान जिले में अवैध शराब की बिक्री पर भी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि 20 दिसंबर को नगरपालिका क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 12 भेलवापदर में उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है इस दौरान जिला प्रशासन ने जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। जिसके तहत 20 दिसंबर को शराब की सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article