रायपुर। छत्तीसगढ़ से शराब को लेकर हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आए हैं। यहां दीपावली के अवसर पर दो दिन के अंदर लोगों ने रिकॉर्ड तोड़ शराब पी। यह जानकारी यहां जारी शराब बिक्री के आंकड़ों के बाद सामने आई है।
मिली जानकरी के मुताबिक छत्तसीगढ़ की राजधानी रायपुर के रहवासियों ने शराब पीने के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां दीपावली के 2 दिनों में 20 करोड़ रुपए की शराब बिकी हुई है। जो कि पिछले साल की तुलना में 30% ज्यादा है। बीते साल 2021 में इन दिनों करीब 15 करोड़ रुपए की शराब बिक्री हुई थी।
रायपुर में दीपावली के चलते लोगों ने इतनी शराब खरीदी कि यहां अन्य चीजें भी शराब बिक्री से पिछड़ गईं। जानकारी के मुताबिक इन दो दिनों में दीपावली पर मिठाइयों और ड्रायफ्रूट्स दोनों की बिक्री करीब 4 करोड़ रुपए की ही हो सकी। वहीं पटाखे की बिक्री भी शराब के आगे नहीं टिक सकी। जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते साल के मुताबिक 25 फीसदी अधिक बिक्री होने के बावजूद लगबग 8 करोड़ रुपए के पटाखे ही बिक सके हैं। बीते साल करीब 5 करोड़ रुपए के पटाखों की बिक्री रायपुर में की गई थी।
जरूर पढ़ें- CM Rise School : 2660 करोड़ की लागत से बनेंगे ये स्कूल
जरूर पढ़ें- MP – CG Big News : भाई-बहन फोड़ रहे थे पटाखे, बहन की मौत, मातम में बदलीं दीपावली की खुशियां
जरूर पढ़ें- Farmer killed in Bhind : सरसों की बोवनी कर रहे किसान को मारी गोली, मौत
जरूर पढ़ें- Imarti Devi Video : पूर्व मंत्री इमरती देवी ने दिया विवादित बयान, वीडियो वायरल
जरूर पढ़ें- Morena Train Accident : ट्रेन की चपेट में आए दो आरपीएफ जवान, मौत