भोपाल। शराब की नई दुकानें बिना ग्रामसभा की अनुमति के नहीं खुलेंगी। शराब या भांग की दुकान अस्पताल, स्कूल या धार्मिक स्थान के पास हैं तो ऐसी दुकानें वहां से हटाने की अनुशंसा करने का अधिकार भी ग्राम सभा को होगा। मध्यप्रदेश पेसा एक्ट यह अधिकार दे रहा है कि आपके गांव से अगर काम के लिए किसी बेटा-बेटी या अन्य को ले जाया जाता है तो उसे पहले ग्रामसभा को बताना पड़ेगा कि ले जाने वाला कौन है,कहां ले जा रहा है। ताकि जरूरत के वक्त उनकी मदद हो सकें, बिना बताए ले जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह बात मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर कही। इस दौरान भोपाल पधारीं महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। वहीं राजभवन, भोपाल से भारतमाला परियोजना अंतर्गत 417 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले रातापानी-औबेदुल्लागंज-इटारसी फोरलेन राजमार्ग का रिमोट का बटन दबा कर वर्चुअल शिलान्यास किया गया। सीएम ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी ने अल्प समय में ही अपने आचरण, अपने व्यवहार, गरीबों के प्रति कमिटमेंट, अपनी देशभक्ति, अपनी श्रद्धा से देश के जनमानस में अद्वितीय स्थान बनाया है। मध्यप्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता की ओर से आपका हृदय से स्वागत करता हूं।
राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद मध्यप्रदेश की मेरी यह पहली यात्रा है। आज आप सबके स्नेह और स्वागत से मैं अभिभूत हूं। मैं राज्य के साढ़े आठ करोड़ निवासियों को धन्यवाद देती हूं और उन सभी की समृद्धि की मंगल कामना करती हूं। मध्यप्रदेश में एक तरफ अनुपम प्राकृतिक सौन्दर्य है तो दूसरी तरफ यहां अत्यंत समृद्ध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत विद्यमान है। महाकवि कालिदास, संगीत सम्राट तानसेन से लेकर सुर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर तक अनेक प्रतिभाओं ने यहां जन्म लिया।
राष्ट्रपति बनने के बाद मध्यप्रदेश की मेरी यह पहली यात्रा है। आज आप सबके स्नेह और स्वागत से मैं अभिभूत हूं। मैं राज्य के साढ़े आठ करोड़ निवासियों को धन्यवाद देती हूं और उन सभी की समृद्धि की मंगल कामना करती हूं: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु#PresidentInMP pic.twitter.com/nAyOOuyBed
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 15, 2022