BHOPAL:मदिरा को अब घर में ही आप बैठे-बैठे मंगा सकेंगे जैसे कि आप कोई पीजा नमकीन,बिस्किट या कोई भी सामान मंगवाते हैं।यानी अब घर बैठे मोबाइल के जरिए ही शराब मंगाई जा सकती है और वो भी केवल 10 मिनट में।जी हां ठीक सुना आपने केवल 10 मिनट में जबकि जोमैटो ने 10 मिनट डिलेवरी चैलेंज लिया था तो बवाल मच गया था।
यहां शुरू हुई शराब की होम डिलीवरी
हैदराबाद में एक स्टार्टप है जिसका नाम है बूजी।और इसने पश्चिम बंगाल में केवल 10 मिनट के भीतर शराब होम डिलिवरी की सर्विस शुरू की है.आपको बता दें यह स्टार्टप इनोवेंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित है। ब्रांड बूजी ने एक बयान दावा किया कि वह 10 मिनट के भीतर शराब पहुंचाने की पेशकश करने वाला देश का पहला ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है.
पश्चिम बंगाल में बूजी की सेवाएं शुरू होने के बाद राज्य में शराब के शौकीन इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके केवल 10 मिनट के भीतर ही मोबाइल के जरिए ऑनलाइन शराब होम डिलीवरी की सेवाएं ले सकते हैं.
ममता सरकार ने दे दी है मंजूरी
10 मिनट में शराब की होम डलिवरी के लिए बूजी को पश्चिम बंगाल राज्य आबकारी विभाग से मंजूरी मिल गई है. बूजी एक सप्लाई एग्रीगेटर मंच है जो शराब की नजदीकी दुकानों से शराब लेकर उसकी होम डिलिवरी करता है.
शराब की होम डिलिवरी के लिए बूजी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल करता है. कंपनी ने कहा कि, हमारे द्वारा बेहतर तकनीक के इस्तेमाल से शराब आपूर्ति और उपयोग से जुड़ी तमाम आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की गई है.