Suicide Case: भोपाल में एक लिकर कंपनी के पूर्व ड्राइवर राधेश्याम सेन ने कार में जहर पीकर जान दे दी। सुसाइड के पहले राधेश्याम ने एक वीडियो बनाकर पत्नी को भेजा। राधेश्याम सेन ने वीडियो में पैसे नहीं देने और कर्ज में डूबे होने की बात का जिक्र किया था। राधेश्याम ने लिकर कंपनी के मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए। बंसल न्यूज डिजिटल राधेश्याम के लगाए आरोपों की पुष्टि नहीं करता है।
ये खबर भी पढ़ें: Nagar Singh Chauhan Statement: मध्यप्रदेश के वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने क्यों कहा कि वे जेल जाने से नहीं डरते !
बंसल न्यूज डिजिटल ने राधेश्याम के बेटे से की बात
राधेश्याम सेन के बेटे शुभम सेन ने बताया कि पापा को लिकर कंपनी की ही एक दूसरी कंपनी में डायरेक्टर बना दिया था। उन्हें डरा-धमकाकर एक बैंक अकाउंट खुलवाया था। उसमें करोड़ों का लेन-देन किया जाता था। पापा से जबरदस्ती चेकबुक पर साइन कराए जाते थे। हमारे घर पर इनकम टैक्स के नोटिस आ रहे थे। पापा बहुत परेशान थे और उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया।