Lip Cancer Symptoms: होंठों पर दिखें ये 5 लक्षण तो तुरंत जाएं डॉक्टर के पास, नजरअंदाज करने से बढ़ सकती है परेशानी

Lip Cancer Symptoms: होंठों पर होने वाला कैंसर अक्सर शुरुआत में मामूली फटने, सफेद दाग या न भरने वाले घाव जैसा लगता है, लेकिन डॉक्टर बताते हैं कि यह दो अलग-अलग तरह का हो सकता है, एक जो होंठ के बाहर दिखता है और दूसरा, जो होंठ के अंदर की तरफ बनता है

Lip Cancer Symptoms: होंठों पर दिखें ये 5 लक्षण तो तुरंत जाएं डॉक्टर के पास, नजरअंदाज करने से बढ़ सकती है परेशानी

Lip Cancer Symptoms: होंठों पर होने वाला कैंसर अक्सर शुरुआत में मामूली फटने, सफेद दाग या न भरने वाले घाव जैसा लगता है, लेकिन डॉक्टर बताते हैं कि यह दो अलग-अलग तरह का हो सकता है, एक जो होंठ के बाहर दिखता है और दूसरा, जो होंठ के अंदर की तरफ बनता है . दिलचस्प बात यह है कि जहां होंठ मिलते हैं, उसके बाहर की तरफ होने वाला कैंसर स्किन कैंसर माना जाता है, जबकि अंदर की तरफ दिखाई देने वाला ओरल कैंसर की कैटेगरी में आता है.

कैंसर के मामले अब बढ़ने लगे हैं और अक्सर हम इसके शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं। आज जानिए होठों के कैंसर यानी लिप कैंसर के शुरुआती संकेत और इसके कारण, ताकि आप समय रहते सावधान हो सके और उससे बच सके। तो आइए जानते हैं।

होंठों का कैंसर क्या है?

[caption id="" align="alignnone" width="1040"]होंठों का कैंसर क्या है? होंठों का कैंसर क्या है?[/caption]

होंठों पर होने वाला कैंसर शुरुआत में साधारण फटना, सफेद दाग या न भरने वाले घाव जैसा दिख सकता है। डॉक्टर बताते हैं कि लिप कैंसर दो तरह का हो सकता है पहला बाहर की तरफ दिखने वालाड्राई लिप कैंसर, जिसे इसे स्किन कैंसर की तरह माना जाता है। और दूसरा अंदर की तरफ होने वाला वेट लिप कैंसर, इसे ओरल कैंसर कहा जाता है।

क्या है ड्राई लिप

[caption id="" align="alignnone" width="1600"]क्या है ड्राई लिप क्या है ड्राई लिप[/caption]

होंठ का बाहर वाला हिस्सा, जो सामान्य त्वचा जैसा होता है।

क्या है वेट लिप

[caption id="" align="alignnone" width="1049"]क्या है वेट लिप क्या है वेट लिप[/caption]

होंठ के अंदर की तरफ का हिस्सा, जो मुंह की नाजुक त्वचा जैसा होता है।

ड्राई लिप कैंसर आमतौर पर सूरज की UV किरणों से होता है, जबकि वेट लिप कैंसर का कारण धूम्रपान, तंबाकू या शराब हो सकता है। अधिकतर मामलों में यह कैंसर स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा होता है। वही सेल्स जो मुंह, जीभ और मसूड़ों पर भी पाए जाते हैं। अच्छी बात यह है कि लिप कैंसर धीरे-धीरे फैलता है, लेकिन अगर ध्यान न दिया जाए तो यह लिम्फ नोड्स और फेफड़ों तक भी पहुंच सकता है।

लिप कैंसर के 5 प्रमुख लक्षण

दो हफ्ते से न भरने वाला घाव

अगर होंठ पर कोई घाव, कट या छाला दो हफ्ते में ठीक न हो और बिगड़ता जाए, तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है। सामान्य कोल्ड सोर या छाले 14 दिन में भर जाते हैं, लेकिन कैंसर की वजह से बना घाव नहीं भरता।

होंठ पर उभरी या कठोर गांठ

होंठ पर कोई सख्त गांठ, उभार या मोटापन महसूस हो जिसे छूने पर दर्द हो तो यह गंभीर संकेत है। होंठ के अंदर सफेद या लाल पैच दिखाई दे सकता है, जो आसपास की त्वचा से अलग दिखता है।

लगातार जलन, दर्द या सुन्नपन

बिना चोट के होंठों में जलन, चुभन या सुन्न होना शुरुआती स्टेज का संकेत हो सकता है। यह समस्या बोलने या मसालेदार चीजें खाने पर भी बढ़ सकती है।

होंठों का रंग बदलना

यदि होंठों पर लाल, सफेद या भूरे दाग उभरें और समय के साथ फैलने लगें, तो तुरंत डॉक्टर से मिलना जरूरी है।

होंठों की सूजन या आकार में बदलाव

होंठ अचानक सूजने लगें, या होंठों का आकार या लचक बदल जाए, तो यह कैंसर की ओर संकेत कर सकता है खासकर ज्यादा धूप में रहने वाले या स्मोकिंग करने वाले लोगों में।

ये भी पढ़ें :  MP High Court: नाबालिग ड्राइविंग पर हाई कोर्ट सख्त, कहा- यह बीमा पॉलिसी का सीधा उल्लंघन

होंठों के कैंसर के कारण

  • धूप में ज्यादा रहना (UV किरणें)
  • तंबाकू, बीड़ी-सिगरेट का सेवन
  • अत्यधिक शराब पीना
  • बार-बार होंठ काटने की आदत
  • कमजोर इम्यून सिस्टम

कैसे पता चलेगा कि कैंसर है या नहीं?

डॉक्टर सबसे पहले होंठ और मुंह का शारीरिक परीक्षण करते हैं। इसके बाद यदि कोई शक हो, तो बायोप्सी की जाती है इसमें टिश्यू का छोटा हिस्सा निकालकर लैब में जांच की जाती है। बायोप्सी ही वह तरीका है जिससे कैंसर की पुष्टि होती है।

ये भी पढ़ें : Gold Price Today: फिर सस्ता हुआ सोना, सिर्फ 2 दिन में ₹3,570 लुढ़कीं कीमतें, जानें आज के ताजा रेट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article