इटावा लायन सफारी में शेरनी जेसिका के नवजात शावक की नहीं बच पाई जान

इटावा लायन सफारी में शेरनी जेसिका के नवजात शावक की नहीं बच पाई जान Lioness Jessica's newborn cub could not survive in Etawah Lion Safari

इटावा लायन सफारी में  शेरनी जेसिका के नवजात शावक की नहीं बच पाई जान

इटावा। उत्तर प्रदेश की इटावा लायन सफारी से दुखद खबर आ रही है। इटावा लायन सफारी में पांच दिन पहले जन्मे शेरनी जेसिका के नवजात शावक की मौत हो गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। इटावा लायन सफारी के उपनिदेशक ए के सिंह ने बताया कि शेरनी जेसिका ने एक फरवरी को एक शावक को जन्म दिया था, जिसकी शनिवार को मौत हो गई। उन्होंने कहा कि शावक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चल सकेगी।

लायन सफारी के क्षेत्रीय वन अधिकारी अशोक कुमार अनिमेष ने बताया कि मृतक शावक की मां शेरनी जेसिका ने शेर कान्हा से मिलकर इसको जन्म दिया था। जेसिका का यह दसवां बच्चा था। यह शावक लगभग 4 दिन तक जीवित रहा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article