Lionel Messi Retirement: मेसी फैंस को लगा बड़ा झटका ! कतर विश्वकप के बाद किया संन्यास का एलान

Lionel Messi Retirement: मेसी फैंस को लगा बड़ा झटका ! कतर विश्वकप के बाद किया संन्यास का एलान

Lionel Messi Retirement: खेल जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर अब फुटबॉल गलियारे में अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने बड़ा फैसला लिया है जिसमें उन्होने खेल से संन्यास ले लिया है। बताया जा रहा है कि, मेसी कतर विश्वकप के बाद संन्यास लेगे जो सबसे बड़ा टूर्नामेंट होने वाला है।

मेसी ने दिया जवाब

आपको बताते चलें कि, अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने कहा कि, वे अपने करियर का सबसे बड़ा और आखिरी टूर्नामेंट खेलने जा रहे है जहां पर कहा कि, बिल्कुल आखिरी है. मेसी अभी 39 साल के हैं और अगला विश्वकप चार साल बाद 2026 में खेला जाएगा. लिहाजा उम्र की वजह से वे उसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे. कयास लगाया जा रहा है कि मेसी कतर विश्वकप के बाद संन्यास ले सकते हैं। साथ ही कहा कि, 'मैं थोड़ा तनाव में हूं. विश्वकप आने तक एक-एक दिन गिन रहा हूं. यह मेरे करियर का आखिरी विश्वकप होगा. लिहाजा इस बात की फिक्र है कि इसमें प्रदर्शन कैसा रहेगा. मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं और काफी उत्साहित हूं. विश्वकप के सभी मुकाबले कठिन होंगे. इस बार यह जरूरी नहीं है कि मेरी पसंदीदा टीम जीत हासिल करे।

जाने मैसी का खेल प्रदर्शन

आपको बताते चलें कि, मेसी के करियर की बात की जाए तो,  ''मैं थोड़ा तनाव में हूं. विश्वकप आने तक एक-एक दिन गिन रहा हूं. यह मेरे करियर का आखिरी विश्वकप होगा. लिहाजा इस बात की फिक्र है कि इसमें प्रदर्शन कैसा रहेगा. मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं और काफी उत्साहित हूं. विश्वकप के सभी मुकाबले कठिन होंगे. इस बार यह जरूरी नहीं है कि मेरी पसंदीदा टीम जीत हासिल करे. मुझे लगता है कि इस बार हमसे भी बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमें हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article