Lionel Messi: पेरिस सेंट जर्मेन की टीम में मेस्सी की वापसी ! निलंबन के चलते नहीं खेल पाए पिछला मैच

लियोनेल मेस्सी ने पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की टीम में वापसी कर ली है जहां पर बता दे कि, किसी गलती के चलते हुए निलंबित कर दिया गया था।

Lionel Messi: पेरिस सेंट जर्मेन की टीम में मेस्सी की वापसी ! निलंबन के चलते नहीं खेल पाए पिछला मैच

Sports News Lionel Messi: खेल के गलियारे में बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर लियोनेल मेस्सी ने पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की टीम में वापसी कर ली है जहां पर बता दे कि, किसी गलती के चलते हुए निलंबित कर दिया गया था।

इस वजह से निलंबित हुए थे मेस्सी

आपको बताते चले कि, मेस्सी ने जहां पर मैच से वापसी कर ली है, वही पर मेस्सी को क्लब की अनुमति लिए बिना सऊदी अरब की यात्रा करने पर पीएसजी ने निलंबित कर दिया था जिसके कारण वह पिछले मैच में नहीं खेल पाए।

काइलन एमबापे ने दिलाई जीत

आपको बताते चले कि, फ्रांसीसी फुटबॉल लीग के मैच में काइलन एमबापे (Kylian Mbappe) अजाशियो पर 5-0 के जीत हासिल की थी। जहां पर पीएसजी ने इस जीत से दूसरे स्थान पर काबिज लेंस पर छह अंक की बढ़त बना दी है और वह फ्रांसीसी लीग में रिकॉर्ड 11वां खिताब जीतने के करीब पहुंच गया है। अब जबकि तीन दौर के मैच खेले जाने बाकी हैं तब पीएसजी के 35 मैचों में 81 अंक हो गए हैं। लेंस के इतने ही मैचों में 75 अंक हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article