जंगल की दुनिया भी कम रोमांचक नहीं होती, खासकर जब दो शिकारियों की भिड़ंत हो जाए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो ठीक ऐसा ही दिल दहलाने वाला मंजर दिखाता है. जहां जंगल का राजा शेर और चालाक शिकारी तेंदुआ आमने-सामने आ जाते हैं. ये भिड़ंत सिर्फ ताकत और फुर्ती की नहीं, बल्कि ज़िंदगी और मौत की भी है.