/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/wdefrghjk.jpg)
Earth Hour: पूरे विश्व में मार्च के अंतिम शनिवार को होने वाले सालाना आयोजन अर्थ आवर को देखते हुए मुंबई, दिल्ली और कोलकाता जैसे शहरों के ऐतिहासिक इमारतों की लाइटें बंद कर दी गईं। बता दें कि एनर्जी को बचाने के उद्देश्य से हर साल अर्थ आवर मनाया जाता है।
अर्थ आवर के मौके पर दिल्ली के राष्ट्रपति भवन और अक्षरधाम मंदिर, कोलकाता में हावड़ा ब्रिज, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर रात 8:30 बजे से रात 9:30 बजे तक एक घंटे के लिए रोशनी बंद कर दी गई थी।
अर्थ ऑवर क्या है?
बता दें कि अर्थ आवर क्लाइमेट चेंज की चुनौतियों और एनर्जी को बचाने के उद्देश्य से जागरूकता के रूप में हर साल मनाया जाता है। इस मौके पर लोगों को एक घंटे के लिए अपने घरों और कार्यालयों में सभी रोशनी और बिजली के उपकरणों को बंद करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस आयोजन को 'लाइट ऑफ' पल के रूप में जाना जाता है।
अर्थ आवर कैसे मनाया जाता है?
अर्थ आवर को मनाने के लिए, दुनिया भर में लोग स्थानीय समयानुसार रात 8:30 बजे से रात 9:30 बजे तक एक घंटे के लिए सभी लाइट बंद कर देते हैं, और प्रकृति के साथ फिर से जुड़ने, भोजन पकाने, परिवार और प्रियजनों के साथ समय बिताने जैसी विभिन्न गतिविधियों में शामिल होते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us