भोपाल। दीपावली से पहले जहां एक तरफ शहर रोशनी से गुलजार रहता है वहीं दूसरी तरफ भोपालवासियों के लिए बुरी खबर आ रही है। जी हां 30 से ज्यादा इलाकों में 1 अक्टूबर को 6 घंटे तक बिजली कटौती की जाने वाली है। इनमें मनीषा मार्केट, शाहपुरा-ए सेक्टर, रेलवे कॉलोनी, बसंत कुंज, अमलतास, लाला लाजपत राय कॉलोनी, फॉयर कॉलोनी, सनातन परिसर, सत्यम नगर, मथाई नगर, जाट एरिया, विवेक अपॉर्टमेंट समेत कई इलाके शामिल हैं। बिजली कंपनी इन इलाकों में मेंटेनेंस का कार्य करेगी। लाइट कटोती से पहले जान ले की किन – किन इलाकों में लाइट कटोती होने वाले है ताकि आपका कोई ज़रूरी काम न रुक पाए।
इन इलाकों में होगी कटोती
जाट एरिया, कैम्प नंबर-12, सत्यम नगर, मथाई नगर, सीटीओ, कैलाश नगर, सांई रेसीडेंसी, सनातन परिसर, मुल रेसीडेंसी, सर्वोदय, मनीषा मार्केट, शाहपुरा-ए सेक्टर, ई-7 अशोका सोसायटी, लाला लाजपत राय कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, विवेक अपॉर्टमेंट, अमलतास, बसंतकुंज, फायर कॉलोनी, सेंट्रल जेल, मौसम केंद्र, भूजल ऑफिस, ग्रीन मेडोस कॉलोनी, 11 मिल गार्डन सिटी, आरआरजी कॉलोनी एवं आसपास का क्षेत्र। यहां सुबह 9 से दोपहर 3 बजे सप्लाई नहीं होगी। बिजली कटोती से होने वाली परेशानी से बचने के लिए समय से अपने काम निपटा ले ताकि कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।