/bansal-news/media/media_files/2026/01/12/breakfast-mistakes-2026-01-12-18-10-05.jpg)
Breakfast Mistakes: अक्सर लोग सुबह के नाश्ते के समय कुछ ऐसी गलतियां करते हैं, जो उनकी सेहत पर बुरा असर डालती है. डॉक्टर्स भी कहते हैं कि नाश्ता दिन की सबसे जरूरी मील होता है. अगर आप सही तरीके से नाश्ता करते हैं तो इससे आपके शरीर में दिनभर एनर्जी रहती है.
वहीं, नाश्ते के समय की गई कुछ गलतियां आपको मोटा भी बना सकती हैं. इसलिए आज हम आपको बताएंगे नाश्ते से जुड़ी ऐसी 5 गलतियां, जिनसे आपको बचकर रहना चाहिए. वरना आपकी सेहत बिगड़ सकती है.
1. रोजाना नाश्ते में पराठे खाना
भारत में ज्यादातर लोग नाश्ते में पराठे पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पराठे में कार्ब्स होते हैं और ज्यादा कार्ब्स खाने से बॉडी में प्रोटीन कम मिलता है. रोज पराठे खाने से शरीर में इंसुलिन स्पाइक होता है, जिससे वजन बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है.
/bansal-news/media/post_attachments/736x/a8/9c/fc/a89cfcb9a8f844f4a7bc7ad3f795f4b7-886292.jpg)
2. सुबह खाली पेट चाय पीना
सुबह उठते ही ज्यादातर लोग खाली पेट चाय पीते हैं, जिससे पेट में एसिडिटी बढ़ती है और स्ट्रेस हार्मोन स्पाइक होता है, जिससे बाद में डिहाइड्रेशन भी होता है.
/bansal-news/media/post_attachments/736x/47/0e/af/470eafe34fa2c0a00709173588b1dba6-412191.jpg)
3. इंस्टेंट ओट्स खाना
कई लोग इंस्टेंट ओट्स को हेल्दी फूड समझते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंस्टेंट ओट्स में फाइबर कम और प्रोसेसिंग ज्यादा होती है. इससे ब्लड में शुगर लेवल बढ़ता है और आगे चलकर यह वजन बढ़ने का कारण बनता है.
/bansal-news/media/post_attachments/736x/b6/b6/f5/b6b6f5246fe4b11c2bb6ecc170ff05a4-216068.jpg)
ये भी पढ़ें:2026 में कैसी हो लाइफस्टाइल: फिट रहने के लिए अभी तैयार करें अपनी हेल्थ और फिटनेस की स्मार्ट प्लानिंग!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us