Lifestyle: इस एक चीज का सोने से पहले कर लें इस्तेमाल, त्वाचा हो जाएगी बेदाग...

Lifestyle: Use this one thing before sleeping, the skin will be spotless...Lifestyle: इस एक चीज का सोने से पहले कर लें इस्तेमाल, त्वाचा हो जाएगी बेदाग...

Lifestyle: इस एक चीज का सोने से पहले कर लें इस्तेमाल, त्वाचा हो जाएगी बेदाग...

नई दिल्ली।  चेहरे को चमकाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। जो कुछ दिनों के लिए तो उनके चेहरे पर चमक ला देता है लेकिन उनकी स्किन को पूरी तरह से डैमेज कर देता है। ब्यूटी प्रोडक्ट अधिकतर केमिकल युक्त होते हैं जो हमारी त्वाचा को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ नेचुरल चीजें ऐसी भी है जिनको आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में प्रयोग करते हैं। वहीं नेचुरल चीजें अपकी स्कीन के लिए एक ब्यूटी प्रोडक्ट का काम करती है। वह न केवल अपनी त्वचा को चमकाती है बल्की आपकी स्किन को भी हैल्दी बनती है। तो आइए जानते हैं उन नेचुरल चीजों के बारे में।

कोकोनट(नारियल)

नारियर का प्रयोग तो हम सबसे किया है लेकिन क्या आप जानते हैं नारियल कई औषधिक गुणों से भरपूर होता है। यह ना केवल हमारे स्वास्थ का ध्यान रखता है बल्कि हमारी स्किन को भी हैल्दी बनाता है। नारियल को आप अलग-अलग तरह से ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल नारियल तेल हमें फंगस इन्फेक्शन से बचाता है। यह स्किन के लिए भी फायदेमंद है। नारियल तेल एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है। जो फंगल संक्रमण से त्वचा की रक्षा करता हैं।

कोकोनट ऑयल से लाए निखार

सोने से पहले कोकोनट ऑयल से अगर चेहरे की मसाज की जाए तो इससे दाग-धब्बे मिटते हैं साथ ही यह स्किन टाइटनिंग का काम करता है।

मेकअप रिमूवल
नारियल का तेल नेचुरल मेकअप रिमूवल का भी काम करता है। मेकअप उतारने के लिए हम तरह-तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट का प्रयोग करते हैं। जो हमारे स्किन के लिए बहुत हानिकारक होते हैं। मेकअप रिमूवल के तौर पर हम नारियल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते है यह चेहरे से मेकअप को भी रिमूव कर देता है। साथ ही चेहरे को हार्मफुल केमिकल से भी बचाता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article