Advertisment

उम्रकैद की सजा कितने साल की होती है, जानिए कानून में क्या है नियम

उम्रकैद की सजा कितने साल की होती है, जानिए कानून में क्या है नियम Life imprisonment is for how many years, know what is the rule in the law vkj

author-image
deepak
उम्रकैद की सजा कितने साल की होती है, जानिए कानून में क्या है नियम

नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में प्रयाराज की स्पेशल कोर्ट में आज माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अतीक को उमेश पाल हत्याकांड मामले में कोर्ट ने यह सजा सुनाई है। कोर्ट के इस इस फैसले के बाद लोग सवाल पूछ रहे हैं कोर्ट ने ऐसा क्यो किया? लोगों को लग रहा है कि उम्रकैद का मतलब 14 साल की सजा है। ज्यादातर लोगों को भी यही लगता है कि उम्रकैद की सजा महज 14 साल ही है। लेकिन इसकी सच्चाई क्या है? आइए आपको बताते है।

Advertisment

गंभीर अपराधियों को दी जाती है उम्रकैद की सजा

आपको बता दें कि आजीवन कारावास या उम्रकैद की सजा गंभीर अपराधियों को दी जाती है। आईपीसी 1860 में अपराधों के दंड के विषय में विस्तार से बताया गया है। इसी प्रकार आईपीसी की धारा 53 में दंड कितने प्रकार के होते हैं इसके बारे में बताया गया है। भारतीय दंड संहिता कुल पांच तरह के दंड का प्रावधान करती है। मृत्युदंड, आजीवन कारावास, कारावास, संपत्ति का समपहरण और जुर्माना।

उम्रकैद की सजा क्या होती है?

उम्रकैद का मतलब ही होता है उम्र भर कैद में यानी जेल में रहना। हाईकोर्ट के एडवोकेटों के अनुसार संविधान में ये कहीं नहीं लिखा है कि उम्रकैद का मतलब चौदह साल की कैद है। कोर्ट अपराधी के गुनाह के आधार पर उसे सजा सुनाता है। इसमें मौत के अलावा उम्रकैद या कुछ सालों की कैद शामिल है। लेकिन उम्रकैद को लेकर लोगों के दिमाग में काफी कन्फ्यूजन रहता है। इस कन्फ्यूजन को खुद सुप्रीम कोर्ट ने भी दूर करने की कोशिश करते हुए स्पष्ट किया था कि उम्रकैद का मतलब जिंदगी भर जेल में रहना है। इसे चौदह साल नहीं माना जा सकता।

life imprisonment atiq ahmed atiq ahmed news atique ahmed atique ahmed encounter atique ahmed family atique ahmed latest news atique ahmed news atique ahmed news today atique ahmed prayagraj up police on atique ahmed atique ahmed jail news atique ahmed live atique ahmed son atique ahmed up atique ahmed wife atiq ahmed live atiq ahmed car atiq gets life imprisonment atique ahmed convoy atique ahmed kafila atique ahmed latest atique ahmed life imprisonment atique ahmed raids atique ahmed video cm yogi on atique ahmed imprisonment for life imprisonment for life under ipc life imprisonment duration life imprisonment in hindi life imprisonment in india life imprisonment in india how many years life imprisonment in india in hindi life imprisonment ipc life imprisonment means how many years life imprisonment reaction life imprisonment years meaning of life imprisonment what is life imprisonment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें