RAIPUR: छत्तीसगढ़ की बेटी ने घर के साथ ही पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है।दरअसल वंंशिका पांडे भारतीय थल सेना में प्रदेश की पहली महिला लेफ्टिनेंट बन चुकी हैं। इन्हें चेन्नई स्थित प्रशिक्षण अकादमी की पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट की पदवी दी गई है।वंशिका ने अपनी कक्षा पहली से लेकर कक्षा नवमी तक की पढ़ाई राजनंदगांव के बाल भारती पब्लिक स्कूल से की ।इसके बाद कक्षा दसवीं से कक्षा बारहवीं तक की पढ़ाई उन्होंने युगांतर पब्लिक स्कूल से की। वंशिका ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई जबलपुर से की और पूरे राजीव गांधी औद्योगिक यूनिवर्सिटी की मेरिट लिस्ट में पहला स्थान बनाया। वंशिका ने आफिसर्स अकादमी चेन्नई में ट्रेनिंग के पूरे टेस्ट सफलतापूर्वक पूरे किए।
देखें खास वीडियो वंशिका पांडे के साथ-
एसएससी में सेलेक्ट
वंशिका ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पूरे देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद एसएससी परीक्षा जिसमें 18 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस परीक्षा में सलेक्ट हुई और उसे सेना में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। इंटरव्यू और मेडिकल फिटनेस के बाद ट्रेनिंग के लिए आफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) चेन्नई भेजा गया।