New Army Chief: लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Upendra Dwivedi) अगले आर्मी चीफ होंगे। वे जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे। मनोज पांडे 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। फिलहाल जनरल द्विवेदी आर्मी उप-प्रमुख हैं।
रक्षा मंत्रालय का बयान
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि वर्तमान में थलसेना के उप-प्रमुख के रूप में कार्यरत लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को सरकार ने अगला थलसेना प्रमुख नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 30 जून की दोपहर से प्रभावी होगी।
एक महीने के लिए बढ़ाया गया था जनरल मनोज का कार्यकाल
पिछले महीने सरकार ने जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल एक महीने के लिए बढ़ा दिया था। उन्हें 31 मई को रिटायर होना था। इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि आर्मी चीफ के लिए लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी की अनदेखी कर दी जाए, लेकिन अब सारी अटकलों पर विराम लग गया है।
ये खबर भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से क्यों कहा कि सोशल मीडिया से हटाएं मोदी का परिवार टैग
रीवा सैनिक स्कूल से पढ़े हैं जनरल उपेंद्र द्विवेदी
लेफ्टिनेंट उपेंद्र द्विवेदी का जन्म 1 जुलाई 1964 को हुआ था। उन्होंने मध्यप्रदेश में रीवा के सैनिक स्कूल से पढ़ाई की। 15 दिसंबर 1984 को सेना में शामिल हुए थे। वे सेना में कई अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं। उन्हें चीन और पाकिस्तान की सीमा पर संचालन का भी अनुभव है।