Lie Facts: आज के दौर में झूठ बोलने की प्रवृत्ति बढ़ी है। हर इंसान बात छुपाने के लिए झूठ का सहारा लेता है। आपके आसपास ऐसे कई लोग होंगे जो अक्सर झूठ बोलते होंगे। लेकिन क्या आप जानते है इंसान जब झूठ बोल रहा होता है तो उसके हावभाव में बदलाव हो जाता है। आज हम आपको बताएंगे ऐसे तरीके, जिसकी बदौलत आप महज सामने वाले इंसान को देख कर ही समझ जाएंगे कि वह झूठ बोल रहा है या नहीं।
बोलने के दौरान हावभाव में बदलाव
एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब भी इंसान झूठ बोल रहा होता है तो उसके बोलने के दौरान हावभाव में बदलाव दिख जाता है। आप नोटिस करेंगे कि अगर आपका कोई परिचित झूठ बोल रहा होगा तो उसके बोलने के तरीके में बदलाव आ जाता है। कई बार ऐसे लोग जल्दी-जल्दी अपनी बात कह देते है।
आंखों का मिलाव न होना
अगर आपके सामने वाला व्यक्ति बात करते वक्त आंखें इधर-उधर देख रहा है तो इसका मतलब ये निकलता है कि ये झूठ बोल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, इंसान झूठ बोलते वक्त अपनी आंखें दाएं या फिर बांए की ओर घुमाता रहता है। इसलिए अगली बार जब भी कोई बात करते समय ऐसा करें तो आप समझ जाईये कि आपके साथ कुछ गड़बड़ हो रहा है।
शब्दों के साथ हावभाव का न मिलना
स्टडी में ये भी पाया गया है कि अक्सर झूठ बोलते वक्त लोगों के शब्द और हावभाव मेल नहीं खाते है। इसलिए अगर आपको लग रहा है सामने वाला इंसान झूठ बोल रहा है तो उसके शब्दों और एक्शन पर ज़रा गौर फरमा लीजिएगा। अगर वह ऐसा कर है तो मुमकिन है कि वह झूठ बोल रहा है।
बार-बार आंख या मुंह को ढकना
एक्सपर्ट्स के अनुसार, झठ बोलने वाला इंसान अपने रिएक्शन छिपाने की कोशिश करता है इसलिए वो बार-बार अपनी आंख और मुंह को कवर करता है। ऐसे में अगर सामने वाला व्यक्ति आपसे बात करते वक्त बार-बार अपनी आंख या मुंह को कवर कर रहा है तो संभव है कि वो झूठ बोल रहा है।
असहज महसूस करना
ज्यादातर लोगों में देखा गया है कि जब वो झूठ बोलते है तो वह सवाल पूछे जाने के डर से असहज महसूस करने लगते है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अपने हाथों को मसलने लगते हैं जबकि कई लोग अपने नाखूनों की ओर देखने लगते हैं।