नई दिल्ली। जब किसी स्कीम में पैसों के निवेश की बात आती है तो लोगों की जुबान पर सबसे पहले जो नाम आता है वो है एलआईसी। जिसे भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) कहते हैं। जी हां अगर आप भी एलआईसी में बंपर रिटर्न चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं। एलआईसी एक बेहतरीन स्कीम के बारे में जिसका नाम है एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी। हालांकि ये स्कीम पुरानी है लेकिन इसमें निवेश करने से आपको बेहतर फायदा मिलेगा। चलिए जान लेते हैं इस स्कीम के बारे में।
इसलिए भरोसेमंद है एलआईसी —
जैसा कि आप जानते हैं कि भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) भारत की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग पैसे निवेश कर अपने भविष्य को सुरक्षित करते हैं। आपको बता दे एलआईसी में निवेश का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये मार्केट रिस्क से दूर है साथ ही इसमें निवेश करके बेहतर रिटर्न भी मिलता है।
आखिर कौन सी है ये स्कीम —
यहां हम बात कर रहे हैं एलआईसी की सबसे पुरानी और बेहतरीन बीमा पॉलिसी के बारें। जिसका नाम है एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी (LIC Jeevan Anand Policy)। आपको बता दें इस प्लॉन को पॉलिसी एंडोमेंट और लाइफ प्लान को जोड़कर बनाया गया है। जिसमें अगर आप निवेश करते हैं तो अंत में रिटर्न तो अच्छा मिलता ही है साथ ही साथ आपको जीवन भर बीमा का कवर भी मिलता रहता है।
इसलिए ये स्कीम है खास —
आपको बता दें LIC जीवन आनंद पॉलिसी में निवेश करते हैं तो आपको जीवित रहने पर तो बेहतर रिटर्न मिलता ही है साथ ही साथ बीमा धारक की मृत्यु हो जाने पर उसकी फैमिली को भी आर्थिक सहायता मिलती है। इसमें आपको सम एश्योर्ड का करीब 125 प्रतिशत लाइफ कवर का लाभ मिलता है।
कौन कर सकता है इस सीमा में निवेश —
अगर आप इस पॉलिसी में आप प्रवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी आयु सीमा 18 से 50 वर्ष होनी चाहिए। आपको बता दें इस पॉलिसी में निवेश करने पर निवेशक को कुल 1 लाख रुपये का मिनिमम सम एश्योर्ड मिलेगा। वहीं अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है। इसमें आपको सम एश्योर्ड का भी लाभ मिलता है।
इस उम्र में खरीदने पर क्या —
अगर आप 47 की उम्र में ये पॉलिसी लेते हैं और पॉलिसी का टेन्योर 27 साल है तो आपको इस कंडीशन में 8 लाख रुपए सम एश्योर्ड मिलता है। वहीं पर आपको बताते चलें कि इसके लिए आपको 39,736 रुपये की वार्षिक किश्त भरनी होगी। यानि इस हिसाब से आपको हर दिन केवल 108 रुपये जमा करने होंगे। यह राशि दूसरे साल नहीं देनी होगी। पहले साल में बीमाधारक को 40,611 रुपये जमा करने होंगे।
27 साल बाद मिलेगा इतना पैसा —
आपको बता दें बीमाधारक 27 साल के बाद पॉलिसीधारक को करीब 23.29 लाख रुपये मिलेंगे। इतना ही नहीं इस पैसे के अलावा आपको 8 लाख रुपये लाइफ टाइम रिस्क कवर भी मिलेगा।
नोट : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।