LIC Health Insurance News: देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) भी अब स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) बेचेगी। कंपनी इस सेगमेंट में एंट्री करने पर विचार कर रही है और Acquisition (इस सेगमेंट से जुड़ी कुछ कंपनियों की खरीदारी) के अवसरों की तलाश कर रही है।
यह कदम इस सेगमेंट में कंपोजिट बीमा कंपनियों (composite insurance companies) को अनुमति देने के प्रस्ताव के बीच उठाया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि नई सरकार कंजोपिट लाइसेंस की अनुमति दे सकती है।
क्या कहना है LIC का
LIC के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती (Siddhartha Mohanty) ने कहा कि हमें ऐसी उम्मीद है कि कंपोजिट लाइसेंस की मंजूरी दी जा सकती है और हमने ग्राउंड लेवल पर कुछ काम भी कर लिया है।
हम स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) में अपनी रुचि बढ़ा रहे हैं और तमाम विकास के अवसरों पर भी विचार कर रहे हैं। एक संसदीय पैनल ने फरवरी 2024 में लागत और अनुपालन बोझ (compliance burden) को कम करने के लिए समग्र बीमा यानी कंपोजिट लाइसेंस शुरू करने का सुझाव दिया था।
ज्यादा लोगों तक इंश्योरेंस कवर बढ़ाने पर जोर
सरकार और रेगुलेटर चाहते हैं कि अधिक हेल्थ कवर जारी किए जाएं और इस सेक्टर में LIC के प्रवेश से एक बड़े बदलाव की उम्मीद है। इरडा (IRDA) के आंकड़ों से पता चला है कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान, जीवन बीमा कंपनियों ने लगभग 3 लाख लोगों को कवर करते हुए 2.9 लाख नई पॉलिसी जारी कीं।
बीमा एक्ट में बदलाव की जरूरत होगी
फरवरी 2024 में संसद की एक समिति ने बीमा कंपनियों के खर्च और अनुपालन compliance burden के बोझ को कम करने के लिए कम्पोजिट इंश्योरेंस लाइसेंस शुरू करने का सुझाव दिया था। मौजूदा हालात में लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां केवल हेल्थ इंश्योरेंस के तहत लॉन्ग टर्म बेनेफिट दे सकती हैं।
LIC को अस्पताल में भर्ती और अन्य खर्चों का इंश्योरेंस कराने के लिए बीमा एक्ट में बदलाव की जरूरत होगी।