LIC New Scheme:अब छोटे से निवेश पर पाए मोटी रकम कमाने का मौका! जानें एलआईसी की जबरदस्त स्कीम

LIC New Scheme:अब छोटे से निवेश पर पाए मोटी रकम कमाने का मौका! जानें एलआईसी की जबरदस्त स्कीमLIC New Scheme: Now get a chance to earn big amount on small investment! Know LIC's tremendous scheme

LIC New Scheme:अब छोटे से निवेश पर पाए मोटी रकम कमाने का मौका! जानें एलआईसी की जबरदस्त स्कीम

नई दिल्ली। अगर आप भी अपने भविष्य के लिए बेहत निवेश के बारे में सोच रहे हैं, तो एलआईसी की जीवन शिरोमणि (LIC jeevan shiromani Plan) पॉलिसी आपके लिए सबसे अच्छा ऑपशन साबित हो सकती है। दरअसल एलआईसी (LIC) अपने ग्राहकों के लिए आए दिन बेहतरीन स्कीम्स पेश करता है। भारतीय जीवन बीमा निगम ( एलआईसी ) अपने ग्राहकों को एक शानदार स्कीम देता है। इस स्कीम का नाम है जीवन शिरोमणि (LIC jeevan shiromani Plan)। अगर आप भी छोटे से निवेश में बड़ा मुनाफा चाहते हैं तो ये पॉलिसी आपके लिए खास हो सकती है। इस पॉलिसी में आप छोटी से रकम से निवेश कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। तो आइ जानते हैं एलआईसी (LIC) की इस शानदार पॉलिसी के बारे में

क्या है जीवन शिरोमणि पॉलिसी
एलआईसी आए दिन अपने ग्राहकों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बेहतरीन स्कीम पेश करता रहता है। इन्हीं में एक है जीवन शिरोमणि पॉलिसी (LIC jeevan shiromani Plan) इस स्कीम को खास तौर पर उन्हीं ग्राहकों के लिए बनाया गया है जो छोटे से निवेश पर बड़ा मुनाफा कमाना चाहते हो। बता दें कि इस पॉलिसी में निवेश कर आप कम से कम 1 करोड़ रुपए का फायदा उठा सकते हैं। इस पॉलिसी में ग्राहकों को 1 करोड़ रुपए की एश्योर्ड गारंटी मिलती है। एलआईसी ने अपनी इस योजना की शुरूआत वर्ष 2017 में की थी।

पॉलिसी की खासियत
यह एक यह एक नॉन-लिंक्ड पॉलिसी है। इस पॉलिसी में निवेश करने वालों को बीमारियों के लिए कवर भी मिलता है। इस पॉलिसी की खास बात ये है कि इस पॉलिसी में पॉलिसीहोल्डर्स को डेथ बेनिफिट भी दिया जाता है। यह डेथ बेनिफिट पॉलिसीहोल्डर्स के परिवार को उनकी मृत्यु के बाद दिया जाता है।

मिलेगी यह सुविधा
अगर आप भी एलआईसी(LIC) की जीवन शिरोमणि पॉलिसी (LIC jeevan shiromani Plan) लेते हैं तो इसमें आपको कई बड़े लाभ भी मिलेंगे। इस पॉलिसी के दौरान पॉलिसीहोल्डर्स लोन भी ले सकते हैं। इस पॉलिसी में कस्टमर पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू से लोने की सुविधा भी दी जाती है। लेकिन इस लोन को लेने के लिए पॉलिसीहोल्डर्स को एलआईसी (LIC) की नियम और शर्ते मानना होंगी। पॉलिसीहोल्डर्स इस लोन सेवा का लाभ केवल तय किए समय पर ही ले सकते हैं।

पॉलिसी के जरूरी नियम
अगर आप भी यह पॉलिसी लेते हैं तो इसके लिए आपको कुछ नियमों को भी जानना होगा, तो आइए जानते हैं क्या है नियम इस पॉलिसी का न्यूनतम एश्योर्ड 1 करोड़ रुपए रखा गया है। वहीं इसके अधिकतम एश्योर्ड की अभी तक कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। यदि बात करें इस पॉलिसी की तो इस पॉलिसी को आप 14,16 या 18- 20 वर्षो तक भी चला सकते हैं।यह प्रीमियम 4 साल तक जमा करना होगा। अगर आप भी यह पॉलिसी लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए। इस पॉलिसी को उन लोगों के लिए तैयार किया गया है, जो छोटे से निवेश पर अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हो।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article