नई दिल्ली। एलआईसी में LIC New Policy Beema Ratna निवेश करने वालों के लिए जरूरी खबर है। आपको बता दें एलआईसी LIC ने हाल ही में एक नई पॉलिसी लान्च की है। जिसका नाम है बीमा रत्ना पॉलिसी। आपको बता दें दो दिन पहले ही यानि 27 मई को एलआईसी ने ये पॉलिसी लान्च की है। बीएसई (BSE) में इस बात की जानकारी दी है।
हालांकि इस पॉलिसी को लेकर कंपनी ने कुछ LIC New Policy Beema Ratna : ज्यादा क्लीयर नहीं किया है। लेकिन आपको बता दें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इसे नॉन लिक्ंड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडीविजुअल, सेविंग्स और लाइफ इंश्योरेंस प्लान की कैटेगरी में लॉन्च किया है। इसी के साथ वहीं ये पॉलिसी घरेलू बाजारों में काम करेगी।
LIC New Policy आपको बता दें कि शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजे पेश करने का ऐलान किया। कंपनी 30 मई को चौथी तिमाही यानी कि जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे पेश करेगी। इस दौरान कंपनी डिविडेंड का भी ऐलान कर सकती है।