हाइलाइट्स
-
LIC ने बेटियों के लिए भी स्पेशल टर्म पॉलिसी शुरू किया है।
-
LIC Kanyadaan Policy में दो टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
-
इस पॉलिसी में बेटियों को डेथ बेनिफिट का लाभ भी मिलता है।
LIC Kanyadan Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) हर वर्ग के लोगों के लिए पॉलिसी प्लान पेश करता है। बेटियों के लिए भी कई पॉलिसी लॉन्च हुई हैं।
खासकर बेटियों की पढ़ाई और शादी पेरेंट्स ए लिए एक बड़ा मुद्दा होता है इसलिए पढ़ाई और शादी के खर्च को ध्यान में रखकर कई पॉलिसी प्लान पेश किए गए हैं, ताकि मां-बाप को आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।
इसी तरह की एक स्कीम LIC की कन्यादान पॉलिसी है। आईए जानते है इस पॉलिसी की तमाम जानकारियों के बारे में।
क्या है LIC Kanyadan Policy
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadaan Policy) बेटी के सिक्योर फ्यूचर के लिए शुरू किया गया है। इस पॉलिसी में आप अपनी बेटी की पढ़ाई या शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए शुरू कर सकते हैं।
इस पॉलिसी में आपको हर दिन 121 रुपये जमा करना होगा यानी कि हर महीने 3,600 रुपये का निवेश करना होगा।
इतने साल के बाद स्कीम होती है मैच्योर
कन्यादान पॉलिसी के तहत मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। अगर आप 25 साल के टर्म प्लान को चुनते हैं तो आपको 25 साल तक प्रीमियम देना होगा।
25 साल के बाद ये स्कीम मैच्योर होती है, क्योंकि इस पॉलिसी के तहत टर्म प्लान 13-25 साल का है। मैच्योरिटी के समय सम एश्योर्ड+बोनस+फाइनल बोनस के साथ पूरी रकम दी जाती है।
इस पॉलिसी को लेने के लिए लड़की की पिता की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 50 साल होनी आवश्यक है।
इस स्तिथि में नहीं करना होगा प्रीमियम का भुगतान
अगर पॉलिसी के दौरान पिता की मौत हो जाए तो बेटी को प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होगा। इस स्थिति में प्रीमियम माफ हो जाता है। इसके अलावा 25 साल तक बच्ची को सालाना 1 लाख रुपये मिलेंगे और मैच्योरिटी के बाद लंप सम अमाउंट मिलेगा।
वहीं, अगर पिता की मौत रोड एक्सीडेंट की वजह से होती है तब डेथ बेनिफिट्स के साथ 10 लाख रुपये का एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट भी मिलता है। एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट का लाभ नॉमिनी को मिलता है।
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी के फायदे
एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी खरीदने के तीसरे साल में ही निवेशक को लोन की सुविधा मिल जाती है।
पॉलिसी के दो साल हो जाने के बाद निवेशक के पास सरेंडर करने का ऑप्शन होता है।
इस पॉलिसी में ग्रेस पीरियड में प्रीमियम भरने का ऑप्शन मिलता है।
इसमें अगर किसी महीने आप प्रीमियम का भुगतान नहीं करते हैं तो आप बिना लेट फीस के अगले 30 दिन में प्रीमियम भर सकते हैं।
कन्यादान पॉलिसी में प्रीमियम के भुगतान पर 80C के तहत डिडक्शन का लाभ मिलता है।
मैच्योरिटी अमाउंट पर भी सेक्शन 10D के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है।
पॉलिसी के लिए यह डॉक्यूमेंट है जरूरी
आधार कार्ड (Aadhaar Card)
इनकम सर्टिफिकेट (Income Certificate)
एड्रेस प्रूफ (Address Proof)
पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
बेटी की बर्थ सर्टिफिकेट (Birth Certificate)