LIC IPO: इन लोगों को मिलेगी छूट, जल्द आने वाला है IPO

LIC IPO: इन लोगों को मिलेगी छूट, जल्द आने वाला है IPO lic-ipo-these-people-will-get-discount-in-ipo

LIC IPO: इन लोगों को मिलेगी छूट, जल्द आने वाला है IPO

नई दिल्ली। अगर आप शेयर मार्केट में इंट्रस्ट रखते हैं तो आपने एलआईसी के आईपीओ के बारे में जरूर सुना होगा और अगर आप एलआईसी पॉलिसी होल्डर हैं तो ये वीडियो आपके लिए बहुत काम की रहने वाली है।

कब आएगा आईपीओ

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी में है। आईपीओ 11 मार्च 2022 को आ सकता है। इसमें एलआईसी के कर्मचारियों और पॉलिसीहोल्डर्स  के लिए भी कुछ हिस्सा रिजर्व रखा गया है। एलआईसी के कर्मचारियों और पॉलिसीहोल्डर्स के साथ अब प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभार्थियों को भी आईपीओ में छूट मिलेगी। एलआईसी के चेयरमैन एम आर कुमार ने कहा कि इस योजना के बीमाधारक एलआईसी के आईपीओ में छूट के हकदार होंगे।

आईपीओ ने एलआईसी के 26 करोड़ पॉलिसीहोल्डर्स के लिए 3.16 करोड़ शेयर रिजर्व रखे गए हैं। लेकिन केवल वही पॉलिसीहोल्डर्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनका पैन पॉलिसी से जुड़ा होगा और जिनके पास डीमैट अकाउंट होगा। अगर आपके पास एलआईसी पॉलिसी है तो 28 फरवरी तक अपना पैन पालिसी से लिंक करवा लें

सरकार ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) को एलआईसी आईपीओ का ड्राफ्ट सौंप दिया। ड्राफ्ट के अनुसार, एलआईसी के कुल 632 करोड़ शेयर होंगे, इनमें से करीब 31.6 करोड़ शेयर आईपीओ में बेचे जाएंगे।

आने वाले हैं ये आईपीओ

जिन कंपनियों के आईपीओ को सेबी से अनुमति मिल चुकी है, लेकिन वे अभी इंतजार कर रही हैं, उनमें डेल्हीवेरी (Delhivery), ग्लोबल हेल्थ (Global Health), केवेंटर एग्रो (Keventer Agro) एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma), स्टरलाइट पावर (Sterlite Power), वीएलसीसी (VLCC), वन मोबिक्विक (One Mobikwik) और गो एयरलाइंस (Go Airlines) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article