LIC housing finance: इस शेयर में 13 फीसदी का शानदार उछाल, जानिए वजह

LIC housing finance: इस शेयर में 13 फीसदी का शानदार उछाल, जानिए वजह

 नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी हाउसिंग  फाइनेंस (एलआईसीएचएफएल) के शेयर शुक्रवार को करीब 13 फीसदी चढ़ गए। दिसंबर 2021 में खत्म तिमाही में कंपनी का कर चुकाने के बाद का लाभ छह फीसदी बढ़ा था। बीएसई सेंसक्स पर कंपनी के शेयर 12.63 फीसदी की बढ़त के साथ 389 रुपये पर पहुंच गए। निफ्टी पर यह 12.59 फीसदी बढ़कर 389 रुपये पर आ गए।

तीसरी तिमाही में 6 % मुनाफा

 एलआईसीएचएफएल ने बृहस्पतिवार को बताया था कि दिसंबर में खत्म तिमाही में कर चुकाने के बाद उसका लाभ छह फीसदी की बढ़त के साथ 767.33 रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का कर के बाद लाभ 727.04 करोड़ रुपये था। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी वाई विश्वनाथ गौड़ा ने कहा, ‘‘आय कमोबेश वही है। तिमाही के दौरान हमारे कलेक्शन अच्छे रहे हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password