Advertisment

LIC Yojana: कमाल की है LIC की ये योजना, महिलाओं को मिलेगा रोजगार, ट्रेनिंग के साथ-साथ मिलेंगे पैसे, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

LIC Bima Sakhi Yojana: बीमा सेक्टर का हिस्सा बन रही महिलाओं के लिए LIC की विशेष योजना को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अब तक बड़ी संख्या में महिलाएं इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा चुकी हैं।

author-image
Ashi sharma
LIC Bima Sakhi Yojana

LIC Bima Sakhi Yojana

LIC Bima Sakhi Yojana: सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी प्रकार की योजना शुरू की थी, जो सफल साबित हुई। यहां हम बात कर रहे हैं 'LIC Bima Sakhi Yojana' योजना की। अब तक इस योजना के तहत 50,000 से अधिक महिलाएं रजिस्टर हो चुकी हैं। जानिए क्या है ये योजना और इसका हिस्सा कैसे बनें।

Advertisment

क्या है इसका उद्देश्य?

बीमा सेक्टर लगातार विस्तार कर रहा है, इसलिए यहां करियर की संभावनाएं भी बढ़ रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए एलआईसी बीमा सखी योजना (LIC Bima Sakhi Yojana) शुरू की गई है।

यह योजना बीमा क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इससे जुड़कर महिलाएं एलआईसी एजेंट बन सकती हैं और आर्थिक रूप से मजबूत हो सकती हैं।

कितना पैसा मिलता है?

इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इससे जुड़ते ही महिलाओं की कमाई शुरू हो जाती है। एलआईसी योग्य महिलाओं को एजेंट बनने के लिए तीन साल की ट्रेनिंग देती है। इस दौरान उन्हें हर महीने कुछ पैसे भी दिए जाते हैं।

Advertisment

एलआईसी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एलआईसी बीमा सखी योजना का हिस्सा बनने वाली महिलाओं को पहले साल 7,000 रुपये, दूसरे साल 6,000 रुपये और तीसरे साल 5,000 रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाता है।

क्या किया जाने की जरूरत है?

'एलआईसी बीमा सखी' योजना के तहत महिलाओं को बीमा पॉलिसी ​​बेचनी होती हैं। उन्हें एलआईसी द्वारा निर्धारित वार्षिक लक्ष्य हासिल करना होगा। उन्हें पॉलिसी बेचने पर कमीशन भी दिया जाता है।

अब तक इस योजना के तहत 52,511 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और इनमें से 27,695 महिलाओं को पॉलिसी बेचने के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। 14583 बीमा मित्रों ने भी पॉलिसी बेचना शुरू कर दिया है।

Advertisment

कौन बन सकता है हिस्सा?

कोई भी 18 से 70 वर्ष की आयु की 10वीं पास महिला इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है। मौजूदा एजेंट या एलआईसी कर्मचारियों के रिश्तेदार इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। इसी प्रकार, एलआईसी के रिटायर्ड कर्मचारी या पूर्व एजेंट भी इसका हिस्सा नहीं हो सकते।

कैसे करें आवेदन?

आवेदन ऑफलाइन यानि नियरेस्ट एलआईसी कार्यालय में जाकर या आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जा सकता है। आवेदन के साथ आपको दो नियरेस्ट पासपोर्ट आकार के फोटो, आयु प्रमाण पत्र, पते का प्रमाण और 10वीं प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित प्रति संलग्न (Self attested Copy Enclosed) करनी होगी। इसके साथ ही बैंक खाते का विवरण भी देना होगा।

यह भी पढ़ें- नौकरी के नए अवसर: LIC की बीमा सखी योजना का शुभारंभ आज, पीएम मोदी करेंगे शुरुआत

Advertisment

यह भी पढ़ें- किसानों के लिए बेहद खास है स्वामित्व योजना: बैंक लोन में ऐसे मिलेगा फायदा, जानें छूटे तो क्या है रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस

Women Empowerment lic scheme for women LIC Bima Sakhi Yojana LIC agent LIC Bima Sakhi income LIC agent training how to apply for LIC Bima Sakhi Yojana LIC women agents LIC policy sales government schemes for women
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें