Beema Sakhi Yojna: महिलाओं के लिए एक खास बीमा योजना की शुरुआत, प्रतिमाह मिलेंगे 7 हजार रुपए, जानें कैसे करे अप्लाई

भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक नई बीमा पॉलिसी की शुरुआत की है। इसका नाम है बीमा सखी योजना। जानें इस योजना से जुड़ी खास बातें और इसके लिए कैसे अप्लाई करें।

LIC

LIC Beema Sakhi Yojana: भारतीय जीवन बीमा निगम हर वर्ग के लिए बीमा पॉलिसी लाती है। अब सरकारी बीमा कंपनी ने महिलाओं के लिए एक खास स्कीम की शुरुआत की है, जिसके तहत कम से कम 7000 रुपये महीना दिया जाएगा। दिसंबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बीमा सखी योजना की शुरुआत की थी। ये भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के जरिए महिलाओं को आर्थिक रूप से एम्पावर करने के लिए शुरू की गई है।

बीमा सखी योजना की खास बातें

इस योजना में भाग लेने वाली महिलाओं को पॉलिसी बिक्री से अर्जित कमीशन के अलावा शुरुआत के तीन सालों के लिए एक निश्चित वजीफा मिलेगा। 

  • महिलाओं के लिए अनुमानित मासिक आय 7,000 रुपये से शुरू होगी। 
  • पहले साल में लोगों को हर महीने 7,000 रुपये प्राप्त होंगे। 
  • दूसरे साल में मासिक भुगतान घटाकर 6,000 रुपये कर दिया जाएगा।
  • तीसरे साल तक राशि घटकर 5,000 रुपये हो जाएगी। 
  • सेल टारगेट हासिल करने या उससे आगे निकलने वाली महिलाओं को एक्स्ट्रा कमीशन बेस प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। 
  • इस योजना के चलते काम करने की स्वतंत्रता भी दी गई है। साथ ही एलआईसी ने एजेंटों के लिए ट्रेनिंग की सुविधा देने की तैयारी भी की है। इस प्रोग्राम में रजिस्टर करके, महिलाओं को पहले तीन सालों के लिए विशेष ट्रेनिंग और वित्तीय साक्षरता सहायता दी जाएगी। ग्रेजुएशन बीमा सखियों को LIC एजेंट के रूप में काम करने का मौका दिया जाएगा। साथ ही वे कंपनी के अंदर विकास अधिकारी की भूमिका के लिए भी योग्य हो सकती हैं। 

कौन कर सकता है अप्‍लाई?

18 से 50 साल की आयु वाली महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन दे सकती हैं। इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। इस योजना में मौजूद एजेंट और कर्मचारियों के रिश्तेदारों को आवेदन की अनुमति नहीं है।  

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन डिटेल और आवेदन पत्र ऑफिशियल एलआईसी वेबसाइट https://licindia.in/ पर जारी किए गए हैं। यहां आप अपने डॉक्यूमेंट जमा कर अप्‍लाई कर सकते हैं।

बीमा सखी योजना से 100,000 महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य

बीमा सखी योजना का लक्ष्‍य एक साल में 100,000 बीमा सखियों को इस योजना से जोड़ना है। इससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को बीमा एजेंट बनने, आजीविका कमाने और गांवों में बीमा के बारे में जागरूकता बढ़ाने का मौका दिया जा सकेगा। LIC बीमा सखी योजना से सिर्फ गांव की महिलाओं के लिए ही आजीविका के नए अवसर पैदा होने की उम्‍मीद नहीं है, बल्कि भारत के वंचित क्षेत्रों में बीमा की पहुंच में भी सुधार करना भी है।  

महिलाओं को सशक्त बनाने का लक्ष्य 

LIC की इस योजना के तहत महिलाओं को सशक्त बनाना और वित्तीय समावेशन के व्यापक लक्ष्य में योगदान देना है। बीमा सखी योजना का लक्ष्‍य 18 से 70 साल की आयु की वे महिलाएं हैं, जिन्‍होंने कम से कम 10वीं क्‍लास तक शिक्षा ली है। LIC ने अपने महिला सशक्तिकरण अभियान के चलते अगले 12 महीनों में 100,000 बीमा सखियों और तीन सालों में 200,000 बीमा सखियों को रजिस्टर करने की योजना बनाई है। 

Train Cancelled: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 20 मार्च से 30 अप्रैल तक कैंसिल हैं ये ट्रेनें, चेक करें लिस्ट

Train Cancelled

Train Cancelled: भारतीय रेलवे ने 20 मार्च से 30 अप्रैल तक कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। यह फैसले उत्तर रेलवे (Northern Railway) के उन्नाव में गंगा रेल पुल पर मरम्मत कार्य के लिए 42 दिनों के मेगा ब्लॉक के कारण लिया गया है। इस दौरान लगभग 700 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी। यात्री अपनी यात्रा से पहले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article