LIC ADO Result 2023: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एलआईसी एडीओ परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। एलआईसी एडीओ फाइनल रिजल्ट 2023 उम्मीदवारों की पंजीकृत मेल आईडी पर भेज दिया गया है। एलआईसी एडीओ परीक्षा का अंतिम परिणाम LIC ADO के पद पर चयनित किए गए उम्मीदवारों की योग्यता स्थिति की घोषणा करते हुए जारी किया जाता है। जो उम्मीदवार एलआईसी एडीओ इंटरव्यू में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर अपना तीसरे चरण 2023 का परिणाम देख सकते हैं।
इतने रिक्त पदों पर थी भर्ती
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) के 9294 रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया था। जिसका अंतिम परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की पंजीकृत मेल आईडी पर सभी 8 क्षेत्रों के लिए LIC ADO अंतिम परिणाम भेज दिया है। शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवार अपना रिजल्ट ईमेल आईडी पर भी देख सकते हैं।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
एलआईसी एडीओ परिणाम 2023 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को अपना पंजीकरण नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि जमा करना होगा। परीक्षा प्राधिकरण प्रत्येक क्षेत्र के लिए एलआईसी एडीओ के तीसरे चरण की मेरिट सूची 2023 पीडीएफ जारी करेगा।
LIC ADO Result ऐसे करें चेक
- उम्मीदवार सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाएं।
- उसके बाद “करिअर” टैब पर जाएं।
- ‘प्रशिक्षु विकास अधिकारी (ADO) की भर्ती 22-23’ लिंक पर जाएं।
- फिर ‘अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर इंटरव्यू रिजल्ट 2023’ खोजें।
- पंजीकरण संख्या या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- अब विवरण जमा करें।
- एलआईसी एडीओ चरण 3 मेरिट सूची 2023 पीडीएफ डाउनलोड करें।
- भविष्य में उपयोग के लिए एलआईसी एडीओ परिणाम 2023 का प्रिंटआउट लें।
ये भी पढ़ें
India vs Kuwait: भारत का कुवैत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन, स्टिमैक को मिला रेड कार्ड